05 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अधिकारी कर रहे काम, पीडीएस बिक्रेता को बचाने में उड़ा रहे कानून की धज्जियां

नवादा : जिले में अधिकारी अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहे हैं। भ्रष्टाचार में डूबे पीडीएस बिक्रेता को बचाने में सारी हदें पार कर दी है। मामला रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमांवा से जुड़ा है।

क्या है मामला

swatva

जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने अमांवा के पीडीएस बिक्रेता योगेन्द्र पासवान के विरुद्ध सूचना के अधिकार के तहत दस्तावेज की मांग की थी। दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए राशि जमा करने का निर्देश जारी किया गया था।

नहीं जमा ली राशि

राशि जमा करने पहुंचे चर्चील से राशि जमा लेने के बजाय आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय बंद कर फरार हो गये। सूचना थानाध्यक्ष समेत तमाम अधिकारियों को दी लेकिन किसी ने संज्ञान तक नहीं लिया। यहां तक उन्होंने जिला नजारत में राशि जमा लेने का अनुरोध किया लेकिन किसी ने संज्ञान तक नहीं लिया।

अधिकारियों ने शुरू की प्रताड़ित करने की रणनीति

पीडीएस बिक्रेता के साथ अपनी भ्रष्टाचार की पोल खुलती देख आरटीआई कार्यकर्ता को प्रताड़ित करने की रणनीति के तहत अधिकारियों ने योगेन्द्र पासवान से नियम के विरुद्ध लोक शिकायत में मामला दायर करवा दिया।

उक्त मामले में बगैर आरटीआई कार्यकर्ता के पक्ष को सुने रजौली अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आनन फानन में आदेश भी पारित कर दिया। इसे कहते हैं। अधिकारियों द्वारा नियम-कानून से बाहर जाकर काम करना। पारित आदेश खुद इसकी कहानी कह रहा है जिसके अवलोकन से सारी स्थिति स्पष्ट हो जा रही है एक पीडीएस बिक्रेता को बचाने के चक्कर में अधिकारी कैसी कैसी हरकतें कर रहे हैं।

महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच गयी महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। ग्रामीण महिलाओं के विरोध के बाद दुष्कर्मी फरार हो गया। मंगलवार की सुबह घटित घटना की सूचना पीड़ित ने थाने को दी है।

पीड़ित महिला का आरोप है कि सुबह पांच बजे शौच के लिये गांव के बाहर पूरब पैन की ओर गयी थी। पूर्व से घात लगाकर बैठे गांव के ही गांगो यादव पिता लखन महतो ने जबरन पकड़कर दुष्कर्म करना चाहा। विरोध करने पर सर का बाल पकड़ कर पटक दिया। शौच करने गयी अन्य ग्रामीण महिलाओं के विरोध व शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। पीड़ित महिला ने इस बावत थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय के साथ सुरक्षा का अनुरोध किया है। आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष ने मामले की जांच की जांच आरंभ कर दी।

डीएम ने अधिकारियों व पार्षदों के साथ बैठक कर नगर विकास पर की चर्चा

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में मुख्य पार्षद, सभी पार्षदों और अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र के साथ सौंदर्यीकरण, (स्वच्छता और खूबसूरत बनाने) के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों का स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत किया। उन्होंने सभी वार्ड परिषदों के क्षेत्र में विकास से संबंधित फीडबैक लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत जल्दी गंगाजल आपूर्ति योजना शुभारंभ होने वाली है

सदर प्रखंड के पौरा में गंगाजल आपूर्ति योजना के लिए कार्य तेजी से चल रहा है। यह माननीय मुख्यमंत्री जी का भागीरथ प्रयास है, इसके तहत 122 कि .मी. दूर हाथीदह (मोकामा) से गंगाजल को लाकर पौरा में शुद्धिकरण करते हुए पेयजल नगर वासियों को उपलब्ध कराए जायेगा। नगर परिषद के पौरा गांव में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वॉटर प्यरीफिकेशन का निर्माण किया जा रहा है इसका पेयजल का भंडारण 100 मी गुणा 130 मी है जिसमें नवादा नगर परिषद को पेयजल के लिए 20 दिनों तक जल संरक्षित किया जा सकता है।

बूडको के अधिकारी के द्वारा बताया गया कि अभी नगर परिषद के 23 वार्ड में बूथ और 21 वार्ड में नगर परिषद के द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इसके सुसंचालित करने के लिए जिले में चार स्थानों पर संप हाउस का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके तहत पुरानी जेल रोड नगर थाना नवादा सदर प्रखंड परिसर और सद्भावना चौक के पास डोगरा में निर्माण अधीन है।

नागरिकों की सुविधा के लिए जिलाधिकारी के पहल पर चार स्थानों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत समाहरणालय मुख्य गेट, रैन बसेरा, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, भगत सिंह चौक और प्रखंड परिसर नवादा में कार्य तेजी से चल रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि हरिशचंद्र स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, जिसके तहत चार हाई मास्ट लाइट तीन अतिरिक्त प्रवेश द्वार और पवेलियन के नीचे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित शौचालय और तालाब का जीर्णोद्धार आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक पार्क का निर्माण किया जाएगा। नागरिकों को मॉर्निंग वॉक के लिए फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा की केंद्रीय पुस्तकालय को भी बेहतर बनाया जाएगा उसके लिए नगर भवन से एक अतिरिक्त गेट खोलने का निर्देश दिया गया है। प्रजातंत्र चौक के पास से डीलक्स शौचालय और समहरनालय में एक डीलक्स शौचालय का निर्माण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी वार्ड परिषदों से नल जल योजना सड़क आदि के संबंध में बारी-बारी से सभी वार्ड परिषदों से फीडबैक प्राप्त किया। उन्होने कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद और कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि जहां-जहां नल जल योजना में पाइप लीक है उसे अविलंब ठीक करना सुनिश्चित करें। कुछ वार्ड पार्षदों ने सरकारी जमीन के संबंध में फीडबैक दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोशिश से कामयाब जरूर होती है। नवादा को खूबसूरत बनाने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। ड्रैनेज सिस्टम के बारे में भी विस्तार से बताया गया। शेष 21 वार्ड में भी गंगाजल पेयजल के रूप में उपलब्ध कराने के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है। कचरा प्रबंधन के बारे में भी अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि नगर वासियों को आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि हरिशचंद्र स्टेडियम शहर की आत्मा है। हरिशचंद्र स्टेडियम में पीओपी खोलने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया। हरिशचंद्र स्टेडियम के पेवेलियन के नीचे महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण किया जाएगा। लोगों को एक्सरसाइज करने के लिए व्यायाम शाला भी बनेगा ।बस पड़ाव में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध उपलब्ध कराई जाएगी।

बैठक में डाo राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, अखिलेश कुमार अनुमंडल सदर, राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, उपमुख पार्षद कंचन विश्वकर्मा, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, संजय कुमार कार्यपालक अभियंता विद्युत , ज्योत प्रकाश कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद नवादा, कार्यपालक पदाधिकारी अरुण प्रकाश कार्यपालक अधिकारी कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नवादा अंजनी कुमार, अंचल अधिकारी नवादा सदर शिव शंकर राय के साथ-साथ सभी वार्ड पार्षद आदि उपस्थित थे।

 मां-बेटी की हत्याकांड का पुलिस ने किया राजफाश, संपत्ति हड़पने के लिए भतीजा ने ही दिया था घटना को अंजाम, गिरफ्तार

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कुढेता गांव में मां- बेटी की हत्या के रहस्य से पर्दा उठ गया है। घटना में मृतक महिला के भतीजे की संलिप्तता सामने आई है। 24 घंटे के अंदर ही कांड का उद्भेदन कर लिया गया है। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कप्तान अम्बरीष राहुल ने मंगलवार की देर शाम पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

उल्लेखनीय है की कुढेता ग्रामीण शिव शंकर सिंह की दूसरी पत्नी किरण देवी की हत्या रविवार की रात सुप्तावस्था में कर दी गई थी। उसके साथ सोयी 6 साल की की बेटी मानसी कुमारी लापता थी। बाद में उसका शव लखीसराय जिला के पिपरिया थाना इलाका में मानो- रामपुर गांव के पास मुराबिया नदी में पाया गया था।

एसपी के अनुसार बच्ची को जिंदा उक्त नदी में फेंक दिया गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। कांड की जांच कर रही पुलिस ने विभिन्न श्रोतों से जुटाई जानकारी के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंची कि मृतका का भतीजा (जाउत) ज्योतिष कुमार के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना के पीछे दो बीघा जमीन का लालच बताया जा रहा है।

दरअसल आरोपित ज्योतिष के चाचा शिव शंकर सिंह की पहली शादी जिले के ही समाय गांव में विपिन सिंह की पुत्री के साथ हुई थी। जिससे कोई औलाद नहीं था। इस बीच शिव शंकर सिंह ने दूसरी शादी शेखपुरा जिला के सिराय गांव की महिला किरण देवी पिता रामाश्रय सिंह के साथ की। किरण देवी की भी यह दूसरी शादी थी।

किरण की पहली शादी नालंदा जिला के सिलाव थाना अंतर्गत घोसतांवा गांव में हुई थी। उसके दो बच्चे भी थे। इस बीच किरण देवी की पति की दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद किरण की शादी शिव शंकर सिंह से हुई थी। शादी के बाद किरण अपने नए पति के घर दोनों बच्चों हर्ष 8 वर्ष और मानसी कुमारी 6 वर्ष को साथ ले आई थी जो ज्योतिष कुमार पिता पिंटू सिंह को नागवार लग रहा था। वह चाहता था कि किरण अपने बच्चों को पहले के ससुराल वालों को सौंप दे। ताकि चाचा की संपत्ति उसकी हो जाए।

उसकी चाहत पूरी नहीं हो रही थी। वह अंदर ही अंदर जल भुन रहा था। कोरोना काल में परिवार के एक सदस्य की मौत के बाद प्राप्त सरकारी रुपए चार लाख में से आधा शिवशंकर सिंह ने बांट लिया था जिससे ज्योतिष ज्यादा क्रोध में था। अंततः उसने चाची और उसके बच्चों को रास्ते से हटाने के क्रूर निर्णय पर पहुंच गया तथा चाची और चचेरी बहन की हत्या कर दी। संयोग था कि जिस रात घटना को अंजाम दिया गया उस रात मृतका किरण कुमारी का पुत्र हर्षु अपने दादा के साथ बारात चला गया था। अन्यथा उसकी भी जान पर संकट आना ही था।

बताया गया कि मृतका के पति शिव शंकर सिंह खुद दिल्ली में रहकर मजदूरी किया करते हैं। आरोपित ज्योतिष भी दूसरे प्रदेश में रहकर रोजी रोजगार किया करता था। लेकिन उसकी सनक और लालच ने उसे दोहरे हत्याकांड का मुजरिम बना दिया। इस घटनाक्रम ने दो परिवारों को तबाह किया। ग्रामीण बताते हैं कि शिव शंकर सिंह ने किरण से शादी सिर्फ इसलिए किया था कि घर में पिता को कोई दो शाम का भोजन कराने वाला हो। अब शिवशंकर सिंह की जिंदगी में अचानक सा तूफान खड़ा हो गया।

दूसरी ओर आरोपित ज्योतिष का घर परिवार भी गंभीर संकट में आ गया। ज्योतिष अपने बच्चों को वारिसलीगंज में रखकर पढ़ाई करता था। खुद दिल्ली में रहकर कमाई कर परिवार चलाता था। दोहरे हत्याकांड के बाद इसका असर उसके परिवार और बच्चों के परवरिश पर पड़ना तय है। फिलहाल पुलिस आरोपित ज्योतिष को गिरफ्तार कर ली है। जरूरी पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।

डीएम ने किया धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला अधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में खरीफ विपणन मौसम धान अधिप्राप्ति के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई । बैठक में किसान निबंधन की समीक्षा, लक्ष्य के आधार पर समितियां को सांकेतिक लक्ष्य का वितरण, समितियां के चयन, धान अधिप्राप्ति की समीक्षा किसानों को भुगतान की समीक्षा कैश क्रेडिट की समीक्षा ,राइस मिलों का चयन एवं समितियां के साथ टैगिंग की विस्तृत समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जिले के राइस मिलों का यथाशीघ्र सत्यापन करने का निर्देश दिया। 187 पैक्सों में से 174 पैक्स का चयन धान अधिप्राप्ति के लिए किया गया है। 95 पैक्स में धान अधिप्राप्ति का कार्य भी शुरू हो गया है ।अभी तक 2341 एमटी धान का क्रय किया गया है। भुगतान की समीक्षा में पाया गया कि कोऑपरेटिव बैंक के द्वारा 32 करोड़ 99 लाख रुपए पैक्सो को हस्तांतरित किया गया है। अब तक एक करोड़ 92 लाख रुपया किसानों को भुगतान किया जा चुका है*श।

जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता अधिकारी डीएमएसएफसी को निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति के बाद किसानों को यथाशीघ्र उनके बैंक खाते में राशि भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पूर्ण पारदर्शिता के साथ धान अधिप्राप्ति करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली, गोपनीय प्रभारी, डीपीआरओ, जिला सहकारिता अधिकारी कोऑपरेटिव अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here