18 अक्टूबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

छात्राओं ने मां दुर्गा की नव स्वरूप का प्रदर्शन कर संस्कृति और सभ्यता का दिया परिचय

अरवल – पायस मिशन स्कूल में नवरात्रि के पावन अवसर पर बच्चों के द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा माता दुर्गा के नौ रूपों को दर्शाया गया। सभी बच्चों ने माता दुर्गा के सभी नौ रूपों को एक-एक करके दिखाया तथा उन सभी माताओं का नाम भी बताया गया। इसके साथ ही सीनियर क्लास के छात्राओं के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसके बोल आरंभ है प्रचण्ड है…………., रंगीलों मारो ढोलना माँ भवानी….. तथा ऐगीरी नंन्दनी।

नवदुर्गा की स्वरूप को प्रदर्शित करती पायश मिशन स्कूल के छात्राएं।

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने माता दुर्गा के स्वरूप को एक नाट्य के माध्यम से दिखलाया, वहीं कुछ बच्चों ने दैत्य के स्वरूप को धारण किया था। विद्यालय के निदेशक राज कुमार एवं प्रचार्या सोनम मिश्रा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का मकसद बच्चों को अपने देश की संस्कृति एवं सभ्यता की जानकारी देना है।

swatva

हमारे देश को त्योहारों का देश कहा जाता है और यही हमारे देश की खुबसूरती है। हमारे देश में सभी जाति एवं धर्मों के पर्व को समान भाव से मिलजुल कर मनाया जाता है। इसी के तहत दशहरा पर्व के अवसर पर पायस मिशन स्कूल के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, समन्वयक प्रेम राजवंश, श्याम सुन्दर शर्मा, आर्ट टीचर कविता शर्मा, संगीत शिक्षक द्विवेश मिश्रा, खेल शिक्षक नीरज कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद थे।

नगर परिषद को स्वच्छ और सुंदर बनाने के सपनों को साकार करने में आप सभी लोग करें सहयोग – साधना कुमारी

अरवल – हमारी संकल्प नगर परिषद अरवल को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है। इस सपनों के सकार के लिए आप सभी लोगो से सहयोग की अपेक्षा करती हूँ।आपके सहयोग और हम सभी के मेहनत के बदौलत हमारा नगर परिषद अरवल आने वाले कुछ वर्षों में बिहार के प्रथम स्थान पर होगा। उक्त बातें मुख्य पार्षद साधना कुमारी ने नगर परिषद की वार्ड नंबर 25 में शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और आम जनता के समक्ष बोलें।

योजनाओं का शीला न्यास करती नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी के साथ अन्य।

उन्होंने कहा कि आगामी दो सालों के अंदर नगर परिषद के किसी भी वार्ड का कोई गली और नाली पक्की कारण से वंचित नहीं रहेगा इसके लिए नगर परिषद संकल्पित है और इस दिशा में हम लोग का सार्थक प्रयास जारी रहेगा उन्होंने कहा कि गली, नालियों के पक्कीकरण हो जाने से नगर परिषद में आवा – गमन की सुविधा लोगों को उपलब्ध हो जाएगी।इसके लिए नगर वासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नाली और गली बनाने में अगर आपका कुछ निजी जमीन भी जाता है तो आप सभी को सहयोग करना चाहिए। क्योंकि इसका फायदा सबसे अधिक आप को ही मिलेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पूरी ने सभा को संबोधित करते कहा कि नगर परिषद के वैसे सभी लिंक सड़क जो मुख्य मार्ग एन एच से जुड़ी हुई है वैसे रास्ते को बहुत जल्द नापी करते हुए चौड़ीकारण कि जायेगी। एवं चौड़ी सड़क के दोनों तरफ़ आवश्यकतानुसार पेभर ब्लॉक लगाई जाएगी ताकि लोगो को सुबह-शाम टहलने में सुविधा हो सके एवं नहर के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ़ वन विभाग से साम्न्यव्य स्थापित कर पेड़- पौधा लगाने का भी लक्ष्य होगा।कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी ने कहा कि नगर परिषद के विकास में राशि का अभाव नहीं होने दूंगा। इसके लिए संकल्पित है राशि के अभाव के कारण कोई भी वार्ड विकास से वंचित नहीं रहेगा राशि की समुचित व्यवस्था हमारे द्वारा की जाएगी

नगर परिषद विकास की रास्तों पर चल पड़ा है हमारा और आपका सहयोग से इसके गति प्रदान की जाएगी तो शीघ्र ही हमारा अरवल नगर परिषद स्वच्छ और सुंदर दिखने लगेगा एवं बिहार के प्रथम स्थान पर नगर परिषद अरवल का गिनती की जायेगी। शिलान्यास के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पूरी, उपाध्यक्ष जमीला ख़ातून, वार्ड पार्षद 25 इंद्रजीत कुमार एवं सम्मानित नगरवासीगण उपस्थित थे।

जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र से ग्यारह लोगों को किया गया गिरफ्तार

अरवल – जिले की पुलिस पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार दिनांक 17 अक्टूबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी किया गया जिसमें में आर्म्स एक्ट में एक पाक्सो एक्ट में एक, एक्सीडेंटल कांड में तीन और मद्यनिषेध के मामले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

इस थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार

अरवल थाना से छह (मयनिषेध के मामले में )

करपी थाना से दो (ऑॉर्म्स एक्ट में 01, मद्यनिषेध के मामले में 01)

मेहंदिया थाना से एक (पॉक्सो एक्ट में )

कुर्था थाना से एक (एक्सीडेंटल कांड में)

वंशी थाना से एक (मद्यनिषेध के मामले में )

साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत दो हजार पांच सौ रू० वाहन जुर्माना के रूप में वसूल की गई है और मद्यनिषेध के तहत 20 ली0 देशी शराब और 7.05 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इसके साथ ही एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है।

नशे में धुत व्यक्ति को देसी कट्टा के साथ किया गया गिरफ्तार

अरवल – पुलिस द्वारा एक देशी कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अरवल पुलिस को 16 अक्टूबर को रात्रि करीब एक बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि हामिदपुर गांव में एक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम हो रहा है, जहां एक व्यक्ति नशे में धुत होकर अपने हाथ में लिए देशी कट्टा से आसमान में फायर कर रहा है। प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु मो० कासिम, पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देशानुसार राजीव रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम पु०अ०नि० उमेश राम, थानाध्यक्ष करपी थाना, पु०अ०नि० प्रमोद कुमार, पु०अ०नि० पियुष कुमार जायसवाल, करपी थाना एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया।

उक्त टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए हामिदपुर गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति मुकेश कुमार, पे० गंगादयाल सिंह, सा० देवकुली, थाना रामपुरचौरम, जिला- अरवल को शराब के नशे में धुत एक देशी कट्टा एवं एक 750 एम0एल0 का विदेशी शराब का बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में करपी थाना काण्ड सं0-377/23,, धारा-25 (1-बी) ए / 27 आर्म्स एक्ट एवं 30 (2) / 37सी0 बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है। एक देशी कट्टा, एक रियल मि कम्पनी का एन्ड्रॉयड मोबाईल, 750 एम0एल0 विदेशी शराब बरामद किया गया।

युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया ग्राम चौपाल का आयोजन

अरवल – युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया इस दौरान कलेर प्रखंड के सुखी विगहा अयोध्या विगहा शिव बालक बिगहा इमामगंज और टेरी गांव में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर अपने संबोधन में जुआ जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण देश में महंगाई बेरोजगारी गरीबी बढ़ रही है साथ ही केंद्र सरकार द्वारा नित्य नए-नए कानून लाकर लोगों को परेशान करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।

इसीलिए युवा रजत नई शिक्षा नीति के विरोध में 26 नवंबर संविधान दिवस के मौके पर सभी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम चौपाल लगाने का निर्णय किया गया है इस दौरान केंद्र सरकार से पूरे देश में जाती है गणना की मांग भी की गई इस अवसर पर अशरफ अली प्रखंड अध्यक्ष कलेर रंजीत मालाकार प्रधान महासचिव अति पिछड़ा अरवल वीरेंद्र यादव उर्फ मूसा राकेश यादव के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

डेंगू के मरीजों में हो रही है लगातार वृद्धि इससे बचने के लिए बरते सावधानियां -जिला प्रशासन

अरवल -जिला प्रशासन अरवल द्वारा जनहित में जारी- डेंगू बीमारी वर्षा के पानी एवं अन्य जलजमाव से उत्पन्न मच्छरों के काटने से फैलने वाली एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है। डेंगू बीमारी भी उन्हीं में से एक है, जो बहुत ही खतरनाक एवं जानलेवा मच्छर जमे हुए साफ पानी में भी उत्पन्न होते हैं। यह मच्छर ज्यादा पुराने पानी में नहीं बल्कि तीन-चार दिन तक एक स्थान पर रखे पानी में भी पनपता है अभी मॉनसून का समय चल रहा है, जिस कारण इसके फलने की संभावना ज्यादा है। हाल के रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अभी डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो बहुत ही चिंताजनक है अरवल जिले में अभी तक कुल 35 मामले डेंगू के पाए गए है।

जिसमें तीन मामले अन्य जिलों से संबंधित है। ऐसे में हमें खुद को सतर्क, सावधान रखकर इस जानलेवा बीमारी के प्रकोप में आने से बचा जा सकता है ये मच्छर रात में काटने के बजाय दिन में भी काटते हैं। ऐसे में रात 1 से ज्यादा सुबह इन मच्छरों से बचना आवश्यक है। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने एवं आसपास जहाँ भी जल जमाव हो वहाँ कीटनाशी दवाओं या केमिकल का छिड़काव करें, घर को साफ सुथरा एवं हवादार बनाए रखें अभी तक रिपोर्ट के अनुसार जिले में चार व्यक्ति संक्रमित पाया गया है जिसका सफलता पूर्वक इलाज कर डिस्चार्य कर दिया गया।

नगर परिषद अरवल व नगर पंचायत कुर्था में डेंगू से बचाव हेतु फॉगिंग नियमित रूप से कराई जा रही है। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 22 स्थानों पर फॉगिंग की गई है एवं नगर पंचायत व परिषद द्वारा 08 स्थानों पर फॉगिंग का कार्य किया गया है। जिले के स्वास्थ्य केन्द्र एवं सदर अस्पताल अरवल में 52 जाँच किट, एक फॉगिंग मशीन, 26 बेड एवं मच्छरदानी इसके रोकथाम के लिए वर्तमान में मौजूद हैं।

डीजे बजाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

अरवल : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी डीजे वालों के साथ बैठक आयोजित की गई इस दौरान निर्देश दिया गया की दुर्गा पूजा के अवसर पर डीजे का उपयोग पूर्ण रूप से वर्जित है लाउडस्पीकर का उपयोग रात 10:00 बजे अपराह्न से सुबह 6:00 बजे पूर्वाह्न तक विभागीय निर्देशानुसार निषेध है अगर किसी भी आयोजान कर्ता द्वारा डीजे का प्रयोग किया जाता है तो डीजे वाले को पहचान कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

मां कुष्मांडा की तेजोमय रूप की आराधना से जीवन होता है सफल- आचार्य मनोज मिश्र

अरवल -नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना विधि विधान पूर्वक किया गया। सुबह से ही भक्त पंडाल,मंदिर और घरों में माता के पूजन करने के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। आचार्य मनोज मिश्र ने बताया कि देवी कुष्मांडा आदिशक्ति का वह स्वरूप है जिनकी मंद मुस्कान से इस सृष्टि ने सांस लेना आरंभ किया, यानी इस सृष्टि का आरंभ हुआ। देवी कुष्मांडा का निवास स्थान सूर्यमंडल के बीच में माना जाता है। देवी का तेज ही इस संसार को तेज बल और प्रकाश प्रदान करता है। देवी कुष्मांडा मूल प्रकृति और आदिशक्ति हैं। जब सृष्टि में चारों तरफ अंधकार फैला था।

उस समय देवी ने जगत की उत्पत्ति की इच्छा से मंद मुस्कान किया, जिसके बाद इस सृष्टि में अंधकार का नाश और सृष्टि में प्रकाश फैल गया। कहते हैं कि देवी के इस तेजोमय रूप की जो भक्त श्रद्धा भाव से भक्ति करते हैं और नवरात्र के चौथे दिन इनका ध्यान करते उनके लिए इस संसार में कुछ भी दुर्लभ नहीं रह जाता है। मां कुष्मांडा की आराधना करने में भक्त पूरी तरह तल्लीन दिखे।

इसको लेकर शहर के अहियापुर, बासिलपुर, महावीर चौक, पुरानी अरवल सहित दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं शाम में विशेष आरती का आयोजन हुआ। जहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इधर, घर व मंदिर में चल रहे दुर्गा सप्तशती पाठ से जिलेभर गुंजायमान हो उठा है।धूप,दीप व गुगुल की महक से माहौल भक्तिमय हो चुका है।

देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर जुटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

जिले के सभी देवी मंदिरों में पूजा के चौथे दिन माता के स्वरूप मां कुसमांडा की वैदिक मंत्र के साथ विधि विधान पूर्वक माता की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सभी प्रतिमा स्थापना वाले जगह पर और मंदिर को पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा आकर्षक ढंग से अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। जबकि प्रतिमा निर्माण का कार्य भी अंतिम चरण में है। सुबह से ही पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में देवी मंदिर,में पुजारी और दुर्गा सप्तशती पाठ करने वाले श्रद्धालुओं द्वारा वैदिक मत्रोचचार के साथ माता के चौथे स्वरूप की पूजा अर्चना हुई। भजन एवं मनभावन गीतों से पूरा इलाका गूंज रहा है

कला संस्कृति एवं युवा विभाग जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन

अरवल – कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना द्वारा जारी वार्षिक विद्यालय खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 27, 28, 29 एवं 30 अक्टूबर 2023 को इंडोर स्टेडियम एवं गांधी मैदान, अरवल में किया जायेगा।

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स (दौड़), ऊँची कुद, लम्बी कुद, जेवलीन श्रो, गोला फेंक, कबड्डी, फुटबॉल, खो-खो, बैडमिन्टन, वालीबॉल, रग्बी, योगा, शतरंज, नेटबॉल, हैण्डबॉल, क्रिकेट (बालक) आदि खेल विधाओं का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक विद्यालय के दल का निबंधन 18 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2023 तक जिला खेल कार्यालय, अरवल में किया जायेगा।

उक्त तिथि के पश्चात् किसी भी परिस्थिति में निबंधन मान्य नहीं होगा। जिला स्तर पर सभी खेल प्रतियोगिता नॉक आउट स्तर पर होगी। किसी भी खेल में चयन ट्रायल नहीं होगा। आवश्यकतानुसार खेल कार्यक्रम एवं खेल स्थल में बदलाव किया जा सकता है तथा अतिरिक्त खेल स्थल का प्रयोग किया जा सकता है। जिस विद्यालय की प्रतिभागिता किसी भी खेल विधा में नहीं होगी, वहाँ के प्रधानाध्यापक शारीरिक शिक्षक इसके लिए दोषी माने जायेंगे।

कुर्था पुलिस ने एएलटीएफ के सहयोग से 6 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल:- कुर्था पुलिस ने एएलटीएफ के सहयोग से महासमकालीन अभियान के तहत 20 लीटर देशी शराब के साथ छह व्यक्तियों का गिरफ्तार किया है। इस बाबत अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने कुर्था थाने में प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर बताया कि अरवल पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे महासमकालीन अभियान के तहत कुर्था थाना एवं एएलटीएफ द्वारा संयुक्त छापेमारी कर थाना क्षेत्र के पैनाठी गांव से कुल तीन लोगों को 10 लीटर देशी महुआ शराब एवं ग्राम मुसाढ़ी गांव से तीन लोगों को 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यानि कुल 6 व्यक्तियों को 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कुर्था थाना कांड संख्या 380/23 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम दर्ज किया गया है गिरफ्तार व्यक्तियों में पैनाठी गांव निवासी इंद्रदेव मांझी उर्फ फोनु मांझी एवं रामजी मांझी मुसाढ़ी गांव निवासी संतोष कुमार एवं मनोज मांझी।

वही जहानाबाद जिले के निजामुद्दीपुर गांव निवासी संजय कुमार एवं जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत उचिटा गांव निवासी कर्मेंद्र कुमार उर्फ कवीन्द्र कुमार और संजय कुमार शामिल है। जिसमें संतोष कुमार पिता किशुन मांझी एवं मनोज मांझी पिता सीदहीन मांझी के विरुद्ध पूर्व में भी कुर्था थाना कांड संख्या 370/22 में 30( ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम में आरोप पत्रित है इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार मौजूद रहे।

असामाजिक तत्वों ने बाइक में लगाई आग, बाइक जलकर राख

कुर्था,अरवल:- कुर्था थाना क्षेत्र के पोंदिल गांव में बंद घर से ताला तोड़कर एक बाइक को टांगकर मंझियामा पोंदिल गांव के सिमाना पर ले जाकर असामाजिक तत्वों द्वारा जलाने का मामला प्रकाश में आया है।

मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाक्षेत्र स्थित पोंदिल गांव निवासी नन्हकू यादव के पुत्र अजय कुमार की मोटरसाइकिल पैशन प्रो अपने दालान पर मंगलवार को रात्रि में लगाया हुआ था और दालान में बाहर से ताला लगा हुआ था पूरे परिवार घर पर सोने चले गए इसके बाद बुधवार सुबह गांव के लोगों ने पोंदिल मंझियामा सिमाना पर एक बाइक जले होने की सूचना दी तो गांव के सभी ग्रामीण जुट गए।

हालांकि जब नन्हकू यादव के पुत्री दालान पर गई तो ताला टूटा पाया और बाइक नहीं होने की बात अपने पिता को बताई तब जाकर उन्होंने देखा कि मेरी ही बाइक जला दी गई है। इस मामले में घटना स्थल मानिकपुर ओपी क्षेत्र में पड़ने के कारण मानिकपुर पुलिस को सूचना दी गई जिसमें पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर तहकीकात में जुटी हुई है खबर संप्रेषण तक अभी तक थाने में आवेदन नही दिया गया है।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here