28 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

0

बैठक के दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए किया गया आह्वान

अरवल : राष्ट्रीय लोक जनता दल जिला कार्यकारिणी एवं पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के साथ जिला अध्यक्ष रविंद्र राम की अध्यक्षता में बैठक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से 10 अक्टूबर को आयोजित अरवल जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष ने बताया कि अरवल जिले में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भाग लेंगे कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने की जिम्मेवारी हम सभी कार्यकर्ताओं की होती है।

इसलिए सभी लोगों को संकल्पित भावना से होकर कार्यक्रम की सफलता के लिए आह्वान किया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव पप्पू वर्मा कामता प्रसाद युवा जिला अध्यक्ष सोनू गुप्ता महिला जिला अध्यक्ष रीभा वर्मा छात्र जिला अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा सुधीर कुशवाहा मनीष कुमार रामप्रवेश यादव विनय कुशवाहा सहित जिले के दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे।

swatva

37 वी हैंडबॉल नेशनल गेम के लिए सृष्टि और आस्था कुमारी का किया गया चयन

अरवल : हैंडबॉल एसोसिएशन का अरवल जिला के तत्वाधान में दिल्ली पब्लिक स्कूल के दो खिलाड़ी को 37 वीं नेशनल गेम के लिए चयन किया गया है। उक्त बातों की जानकारी संघ के सचिव अविनाश कुमार ने दिया है। एक प्रेस बयान जारी कर बताया गया है कि आरा जिला मुख्यालय के महाराजा कॉलेज में आयोजित 37वीं नेशनल गेम जो गोवा में होने वाली है उसमें पूरे बिहार की बालिका खिलाड़ी भाग ली थी जिसमें अरवल जिले के खिलाड़ी सृष्टि कुमारी आस्था कुमारी का चयन किया गया है। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे जिले से खिलाड़ी हर एक खेल में जा रहे हैं और पढ़ाई के क्षेत्र में भी अपना नाम आगे कर रहे हैं।

इन्होंने तमाम खिलाडी जो अरवल जिले के मान-सम्मान बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है उनके लिए बधाई संदेश के साथ-साथ शुभकामनाएं भी दी है इन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व अरवल जिला नरसंहारों के लिए बदनाम था इस कलंक को मिटाने में जिले के छात्र छात्रा ने कडी मेहनत और लगन के साथ काम किया है आने वाले समय में जिले के खिलाड़ी हर क्षेत्र में परचम लहराए इसके लिए जिले के लोग आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। आने वाले समय में जिले के छात्र-छात्रा खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में भाग लेकर जिले का नाम रोशन करने का काम करेंगे इसकी पूरी उम्मीद है।

इंकलाबी नौजवान सभा ने युवा संकल्प मार्च निकाल क्रांतिकारी विरासत की दिलायी याद

अरवल : भाकपा माले के युवा मोर्चा इंकलाबी नौजवान सभा के द्वारा युवा संकल्प मार्च निकाला गया जिसकी अध्यक्षता इंकलाब नौजवान सभा के राज्य कमेटी सदस्य नीतीश कुमार ने किया। इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव रमाकांत उर्फ टुन्ना जी ने कहा की आज ही के दिन शहीदे आजम भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 मे पाकिस्तान के लायलपुर जिला के बंगा गांव में हुआ था और महज 23 वर्ष के आयु में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। भगत सिंह एक महान क्रांतिकारी थे जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई और अंग्रेजों से जमकर टक्कर ली उनको इस जुनून को देखकर ब्रिटिश साम्राज्य भी हिल गया था।

इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष सह जिला परिषद अशरफुल होदा उर्फ शाह शाद ने कहा की 13 अप्रैल 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड में नरसंहार देखने के बाद भगत सिंह काफी परेशान हो गए थे और इसके बाद वह कॉलेज छोड़कर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे।

आजादी के लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले भगत सिंह के बहादुरी देखकर अंग्रेज काफी हैरान हो गए थे लेकिन अंग्रेजों को सबक सिखाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने आगे कहा आज जो लोग सत्ता में बैठे हुए हैं वे देश के खिलाफ काम कर रहे है। आज देश के नौजवानों के सामने सबसे बड़ा सवाल रोजगार का है।

मार्च से पूर्व भगत सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण के बाद अरवल भाकपा माले कार्यालय से मार्च निकाला गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड रविंद्र यादव ने की युवा संकल्प मार्च में उपस्थित उपस्थित राज्य कमेटी सदस्य कामरेड रविंद्र यादव, शाह फराज, अरविंद पसवान, संजय यादव, सहित सभी इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमेटी सदस्य समिल थे।

अतिथि शिक्षकों ने सम्राट चौधरी को अपनी मांगों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन

अरवल : उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ अरवल के सिस्टमंडल ने जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन के नेतृत्व में सकरी गांव मे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को सेवा स्थाई करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया ।जिसमें बताया गया है की 2018 में बहाली हुई है उसी समय से आज तक हम अतिथि शिक्षकों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं प्रदान की गई है हम लोगों को प्रतिदिन कार्य दिवस के हिसाब से एक हजार रुपया पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता है।

सरकार ने हम अतिथि शिक्षकों को राजपत्रित अवकाश की सुविधा प्रदान नहीं किया है साथ ही महिला अतिथि शिक्षकों को विशेषाअवकाश भी नहीं प्रदान किया गया है जबकि इसी विभाग में सभी महिलाओं को विशेषाअवकाश की सुविधा प्रदान की गई है, और नहीं तो 2018 से आज तक वेतन का पुनर्निक्षण किया गया है। हम सभी अतिथि शिक्षक सरकार के सभी आदेश को पालन करते आ रहे हैं जैसे चुनाव कार्य, कॉफी मूल्यांकन, कोरोना कल में ड्यूटी इत्यादि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अतिथि शिक्षकों की पीड़ा को समझते हुए उन्होंने कहा हम आपकी आवाज बनेंगे और निश्चित रूप से सदन के पटल पर रखेंगे आपकी जो मांगे हैं वह जायज है क्योंकि विगत पांच वर्षों से सेवा देते आ रहे हैं इससे अतिथि शिक्षकों के उत्साह में बढ़ोतरी हुई है।

अतिथि शिक्षक अपनी सेवा स्थाई करने के लिए विभिन्न पार्टी के मंत्री और सदस्य से मांग लंबे समय से रखते आ रहे हैं अतिथि शिक्षकों ने यह भी कहा हमारी नियुक्ति नियोजन की सभी प्रक्रियाओं को पालन करते हुए किया गया है हम में से कुछ अब ऐसे भी शिक्षक हैं जिनकी उम्र निकल गई है दूसरी सेवा में भी नहीं जा सकते हैं। अतः सरकार से हम अतिथि शिक्षक मांग करते हैं। हमारी सेवा स्थाई की जाय जिससे हम अतिथि शिक्षकों में यह डर नहीं रहे कि हमारी सेवा समाप्त हो जाएगी इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष राजीव रंजन, राहुल कुमार, सोनू कुमार इत्यादि मौजूद थे।

अरवल पुलिस ने किया भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

अरवल : पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी बयान में बताया गया है की 27 सितंबर को अरवल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एन एच 139 से दो चार चक्का वाहन से भारी मात्रा में शराब लाया जा रहा है। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अधीक्षक, अखल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, अरवल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पु०अ नि० संजय सिंह, प्रभारी प्रहार टीम, अरवल, पु०अ०नि० संजीव कुमार राय, अखल थाना एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा उमैराबाद स्थित सहार मोड़, हनुमान मंदिर के समीप एन०एच० 139 पर तत्काल सघन वाहन जॉप अभियान चलाया गया।

जांच के कम में एक इण्डिगो चार चक्का वाहन निबंधन सं० BR01A53897 एवं एक मारुति सुजुकी कार निबंधन सं0- BR01456505 आगे-पीछे आते हुए दिखाई दिये, जिसे पुलिस द्वारा रोका गया परन्तु पुलिस को देखकर दोनों वाहन के चालक एवं सह-चालक गाड़ी खड़ी कर भागने लगे जिसे सुरक्षा बल द्वारा पीछा किया गया तथा इण्डिगो कार के चालक अविनाश कुमार, पिता-उमेश प्रसाद, सा०- रुकुनपुर, थाना -फतुहा, जिला-पटना, सह-चालक धमेन्द्र कुमार, पिता-कृत यादव, सा०-पखेरी मोह, थाना- धनरुआ, जिला-पटना को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मारुति सुजूकी वाहन के चालक एवं सह-चालक गांव में घुसकर गली का फायदा उठाकर भाग निकलें।

तत्पश्चात् उक्त दोनों वाहनो का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो इण्डिगो चार चक्का वाहन निबंधन संO BR0153897 से 180 एम0एल0 के 350 पाव में 63 लीटर विदेशी शराब एवं मामति सुलूकी कार निबंधन संO BR01A56505 से 750 एन0एल0 के 43 बोतल में 32.250 लीटर एवं 180 एमएल का 185 पाउच में 33.800 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में अरवल थाना कांड सं0-495/2023, धारा 30 (2) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।

रोशन पटेल को प्रदेश महासचिव मनोनीत कर दी गई नई जिम्मेवारी

अरवल : युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतिश पटेल के द्वारा युवा जदयू के प्रदेश महासचिवों की सूची जारी की गई, जिसमें अरवल जिले के युवा जदयू नेता रौशन पटेल को पार्टी ने नयी जिम्मेवारी सौंपते हुए युवा जदयू के प्रदेश महासचिवों की सूची मे शामिल किया है! 2016 में जदयू के पंचायत अध्यक्ष के पद से अपनी राजनीतिक सफर शुरू करने वाले रोशन पटेल पार्टी में छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष ,मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष एवं युवा जदयू के प्रदेश सचिव के पद पर भी रहे है!

पार्टी ने उनके द्वारा किए गए पार्टी हित के लिए कार्यों का सराहना की एवं वर्तमान मे पार्टी ने उन्हे युवा जदयू के प्रदेश महासचिव पद पर मनोनित किया है! अरवल जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत केयाल ग्राम के रहने वाले यूवा नेता का प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनयन के बाद से ही बधाई देने वालो का तातां लगा हुआ है!

सोशल मीडिया से लेकर फोन तक पर भी लोग उन्हे पार्टी मे नयी जिम्मेवारी मिलने पर बधाई दे रहे है! युवा जदयू के प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनयन के बाद रौशन पटेल ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी हमें सौपीं है। उसका मैं ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा। अभी तक मैं पार्टी के जिस पद पर भी रहा हूं वहां अपनी एक अलग पहचान बनाकर रखा हूं और उसी के फल स्वरुप पार्टी ने मुझे यह बड़ी जिम्मेवारी दी हैं।

यूवा नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,मुख्यालय प्रभारी मनीष कुमार, मुख्यालय प्रभारी सुनील कुमार, शुशील जी, प्रदेश सचिव जेडीयू जितेन्द्र पटेल, युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतिश पटेल सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ लोगो आभार प्रकट किया है।

ग्रामीण चिकित्सकों ने की बैठक

कुर्था,अरवल:- कुर्था प्रखंड के प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक)के एक आवश्यक बैठक निजी विद्यालय सचई प्रतापपुर पनशाला पर डा.युगल किशोर पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 30 सितम्बर 2023 से प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सरकारी स्वास्थ्य विभाग में बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता या स्वास्थ्य मित्र के रुप में समायोजन हेतु सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचाने के लिए गर्दनीबाग पटना में अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम आयोजित की गई है। जिसमें अरवल जिला को 04 अक्टूबर 2023 को भाग लेना है जिसमें सभी ग्रामीण चिकित्सक अपने अधिकार के लिए हर- हाल पहुंचें तथा अपनी एकता का परिचय दें और सरकार को नियुक्ति के लिए बाध्य कर देंगें।

बैठक में सभी ग्रामीण चिकित्सकों को निर्देश दिया गया कि धरना में अपना-अपना आधार-कार्ड और एन.आई.ओ.एस. का प्रमाण-पत्र अवश्य लेकर चलना है। बैठक में ग्रामीण चिकित्सक डा.राजमणि प्रसाद निरंजन प्रसाद सुशीला प्रसाद सतीश कुमार वीरेन्द्र कुमार रामाधार कुमार नागेन्द्र कुमार विजयनारायण सिंह मो.मजहर हुसैन इन्द्रदेव दास सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

कुर्था से चंदानी कुमारी की रिपोर्ट

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here