14 अगस्त : अरवल की मुख्य खबरें

0

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी बैंक करे तत्परता पूर्वक कार्य नहीं तो होगी करवायी – उप विकास आयुक्त

अरवल : जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार उद्योग विभाग से संबंधित योजनाएँ प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पी एम एफ एम ई) एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी एम इ जी पी) की मासिक समीक्षात्मक बैठक रविन्द्र कुमार उप विकास आयुक्त, अरवल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में ऋण वितरण में जिले का कुल लक्ष्य 85 है, जिसमें अग्रसारित आवेदन 105, स्वीकृत आवेदन 18 वितरित आवदेन 11, बैंकों में लंबित आवेदन 60 एवं बैंकों द्वारा अस्वीकृत आवेदन 27 है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में जिले का कुल लक्ष्य 128 है, जिसमें अग्रसारित आवेदन 183, स्वीकृत आवेदन 27 वितरित आवदेन 7 बैंकों में लंबित आवेदन 4 एवं बैंकों द्वारा अस्वीकृत आवेदन 3 है। सभी बैंक प्रबंधकों को निदेशित किया गया कि लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करें, जिस बैंक द्वारा अभी तक एक भी आवेदन स्वीकृत नहीं किया गया है।

swatva

वैसे बैंकों के विरुद्ध राज्य स्तर पर जिला पदाधिकारी के माध्यम से पत्र लिखने का निर्णय लिया गया है। जिस भी बैंकों द्वारा आवेदन को अस्वीकृत किया गया है, उसे शीघ्र अति शीघ्र निष्पादित कर राज्य स्तर पर भेंजे तथा प्रतिदिन कार्य की जाँच करें। अगस्त तक 50 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निदेश दिया गया। साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि जीविका को कम से कम एक ग्रूप लोन का आवेदन सृजित करें। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ सभी बैंकों के प्रबंधक प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे।

विभाजन विभीषका स्मृति दिवस कष्ट और संघर्ष का दिलाता है याद- त्रिविक्रम नारायण सिंह

अरवल : बैदराबाद स्थित भाजपा जिला कार्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने की। भारत विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर भाजपा जिला मुख्यालय पर संगोष्ठी का भी कार्यक्रम किया गया । जिसका संचालन जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन ने किया। इस कार्यक्रम की शुभारम्भ मुख्य अतिथि बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया । भाजपा प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए इस त्रासदी के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन किया गया है। देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है. आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणामस्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन।अमित शाह ने भी देश के विभाजन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा, 1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन इतिहास में एक काला अध्याय है। इससे उत्पन्न हुई नफरत ने लाखों लोगों की जान ली और करोड़ों लोगों को विस्थापित किया। देश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी और कई लोग आज भी इस विभीषिका का दंश झेल रहे हैं। आज ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर उन सभी लोगों को नमन करता हूं, जिन्होंने विभाजन के कारण अपनी और अपने परिजनों की जान गंवाई ।

‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि लाहौर से पठानकोट तक खंडित भारत में लाखों शरणर्थी आए थे। उनके मन में पीड़ा थी। दिल्ली के मंदिर मार्ग पर न्यायमूर्ति निर्मल चटर्जी ने कहा था कि कांग्रेस ने करोड़ों भारतीय लोगों की पीठ में छुरा भोंका है। पूर्वी बंगाल में हिंदुओं पर जाजिया कर लगाया गया। इसका कम्युनिस्ट पार्टी ने भी समर्थन किया था। कांग्रेस के मानसपुत्र आज भी देश के टुकड़े कर रहे हैं। इस क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं ।

वहीं जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभाजन के समय जान गंवाने वालों को याद करते हुए आपस में व्याप्त भेदभाव को खत्म कर सामाजिक सद्भाव व मानव सशक्तिकरण की भावना को बढ़ाना है।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह पवनेश कुमार,भाजपा के जिला प्रभारी संजय कुशवाहा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय पासवान, रामाशीष दास, अंजनी कुमार राजू, हरेंद्र नारायण सिंह,जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, भास्कर कुमार,शशिभूषण भट्ट,जिला मंत्री राहुल वत्स, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार,अरवल नगर चंदन खत्री,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी,कलेर मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार,शहर तेलपा मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत कला संस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक अखिलेश सिंह”व्यास सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहें।

महिलाओं को सामाजिक आर्थिक स्तर पर सशक्तिकरण के लिए है मिशन शक्ति- संध्या देवी

अरवल : जिला परिषद अध्यक्ष संध्या देवी अरवल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में मिशन शक्ति के सामर्थ्य उप योजना के अंतर्गत जिला हव फॉर एम्पोवेमेंट ऑफ वीमेन के कार्यालय का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति के नाम से एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक हर तरह से सशक्त बनाना है। साथ ही विकलांग, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित और कमजोर समूहों सहित सभी महिलाओं और लड़कियों के समग्र विकास के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं की जानकारी के साथ साथ सुरक्षा प्रदान करना है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी महिला थाना में महिला हेल्प डेस्क की शुरूआत की गई है, जिससे कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में काफी सहायता प्रदान होती है। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि यह योजना महिलाओं को समुचित रूप से सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण प्रदान करेगा। यह सभी महिलाओं का स्कीम है, इसे फोकस कर जीविका के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जायेगा। जिससे की इस योजना से प्रत्येक महिला लाभान्वित हो सके।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इसका कार्यालय जिला प्रोग्राम कार्यालय आई सी डी एस में अवस्थित है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ पहुँचाना है। मिशन शक्ति के दो उप योजना है, जिसमें एक संबल उप योजना एवं सामर्थ्य उप योजना सबल उप योजना के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा इत्यादि शामिल है, जिसमें वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्प लाइन, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं एवं नारी अदालत जैसी मुख्य योजनाएँ संचालित है।

वहीं सामर्थ्य उप योजना के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वालंबन से संबंधित योजनाओं जैसे उज्जवला स्वाधार गृह, कामकाजी महिला छात्रावास, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पालनाघर एवं हब फॉर एम्पोवेमेंट ऑफ वीमेन की शुरूआत की गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उपविकास आयुक्त, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी, सी डी पी ओ के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

दलित गरीब के लिए हक और अधिकार की लड़ाई हमेशा रहेगी जारी – भाकपा माले

अरवल : आशा कार्यकर्ता संघ के कुर्था प्रखंड अध्यक्ष तारा देवी के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिठाई एवं गुलाल लगाकर सरकार के द्वारा मांग पुरा होने पर खुशी की इजहार की गयी। भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव, प्रखंड सचिव अवधेश यादव, जिला परिषद सदस्य महेश यादव, भाकपा – माले जिला कमिटी सदस्य शोयब आलंम उर्फ नेता जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था के गेट पर संबोधित करते हुए कहा कि पहले आशा कार्यकर्ताओं को एक हजार रुपया प्रोत्साहन राशि मिला करता था आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी सहन का परिचय देते हुए एक महीने तक की लंबी लड़ाई लड़ी और सरकार को आशा कार्यकर्ताओं की मांग मानने पर मजबूर किया। ग्रामीण इलाकों में आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल के चलते चिकित्सा प्रभावित हो रही थी,इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं को मंडे भोगी का दर्जा दिया।

वक्ताओं ने आगे कहा की आने वाला दिनों में भी आशा कार्यकर्ताओं को उसकी हक हकूक की लड़ाई के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी। आज हम लोगों ने सरकार को समर्थन देकर भी मानदेय और ठेके पर कर रहे काम को स्थाई करने तथा दलित गरीब के लिए हक – अधिकार की लड़ाई को लड़ते हुए लोगों की आवाज को सरकार के कानों तक पहुचाने का भी काम कर रहे हैं।

अंतिम सोमवारी को अहले सुबह से ही हर हर बम बम की गूंज से गुंजायमान होता रहा बाबा मधेश्वर नाथ का दरबार

अरवल : मलमास मेला के अंतिम सोमवारी को बाबा मधेश्वर नाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की अहले सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी बाबा मधेश्वर नाथ जयकारे से पूरे दिन वातावरण गुंजायमान होता रहा सर्वप्रथम आहले सुबह पुजारी के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ आरती मंगल की गई हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और लोगों की भीड़ जुटती गयी।

स्थानीय प्रशासन द्वारा भीड़ को देखते हुए कई तरह के एहतियात बरते गए इस दौरान श्रद्धालु भक्तों को कतारबद्ध होकर जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने के लिए पुलिस के जवानों ने बारीकी से कार्य किया हालाकी मेला परिसर में शांति व्यवस्था और लोगों की कोई परेशानी ना हो इसके लिए काफी संख्या में महिला पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी मेले में उमड़ी भीड़ के बीच से चोर उच्चको के द्वारा मोबाइल पर्स के अलावे अन्य सामग्री की गायब किए जाने की सूचना भी प्राप्त हुई है।

मेले में शांति व्यवस्था के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन स्थानीय थाना अध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा पल-पल की जानकारी एवं निगरानी रखी जा रही थी अंतिम सोमवारी के अवसर पर बाबा मधेश्वर नाथ की संध्या आरती विधि विधान पूर्वक की गई जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लेकर मंगल कामनाओं के लिए प्रार्थना किया।

तिरंगा यात्रा में छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह महापुरुषों को किया जाएगा हमेशा याद – धर्मेंद्र कुमार

अरवल : स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में छात्र छात्रा के अलावे विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मी शामिल हुए तिरंगा यात्रा को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया है। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था और तब से हम लोग आजादी का जश्न भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से करते आ रहे हैं छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा भी अपने देश के प्रति समर्पण का भाव को दर्शा रहा है।

हालांकि भारत के आजादी की लड़ाई में हमारे पूर्वजों ने बहुत बड़ी कुर्बानी दी है। उनकी कुर्बानी के कारण ही आज हम लोग स्वतंत्र भारत के नागरिक के रूप में कई प्रकार की उपलब्धियों को प्राप्त कर रहे हैं। हम सभी लोग अपने बलिदानी पूर्वज को युगो युगो तक याद करते हुए चरण वंदन करते रहेंगे इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा का विनाश कुमार रोशन कुमार अजय कुमार पूजा शाह सौरभ कुमार के अलावे अन्य शिक्षक मौजूद थे।

आशा कार्यकर्ता मानदेय बढ़ोतरी के बाद लौटे काम पर किया खुशी का इजहार

कुर्था अरवल:- विगत 20 दिनों से आंदोलनरत आशा कर्मियों ने बीते दिनों राज्य सरकार के निर्देश पर हुए वेतन बढ़ोतरी के बाद काम पर लौट गए हैं। हालांकि बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा राज्य के सभी आशा कर्मियों के वेतन बढ़ाए जाने को लेकर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा कर्मियों ने खुशी का इजहार करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को बधाई दी है। हालांकि वेतन बढ़ोतरी की खुशी में कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आशा कर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर व मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

इस बाबत आशा संघ के अध्यक्ष तारा देवी ने बताया कि हम लोग विगत 20 दिन से अपने 9 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे थे। जिसका प्रतिफल हुआ कि राज्य सरकार ने हमारी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए हम लोगों को प्रतिमाह 15 सो रुपए वेतन बढ़ोतरी का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि और कई मांगे हैं। जिस पर राज्य सरकार ने विचार करने की बात कही है। हालांकि वेतन बढ़ोतरी को लेकर आशा कर्मी बिहार के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को बधाई दी है। इस मौके पर आशा सुनीता देवी, रानी कुमारी, प्रिया देवी, रानी कुमारी, संगीता देवी ,बबीता देवी समेत सैकड़ों की संख्या में आशा कर्मी मौजूद थी।

बड़े बच्चे यूवा सभी लोगों ने जमकर की तिरंगा झंडा की खरीदारी

कुर्था अरवल :-स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कुर्था मानिकपुर मोतीपुर समेत विभिन्न गांवों में तिरंगे झंडे की कई अस्थाई दुकानें सज गई है। जहां खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है उन दुकानों पर आजादी के 77 में वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तिरंगा झंडा तिरंगा बैच तिरंगा बेल्ट तिरंगा दुपट्टा तिरंगा टोपी समेत कई प्रकार की सामग्रियो से बाजार में पूरी तरह से सज चुकी है। हालांकि स्वतंत्रता दिवस को लेकर खरीदारों की संख्या में भी काफी इजाफा दिख रहा है। जहां छोटे बड़े बच्चे युवा सभी लोग तिरंगा झंडा की जमकर खरीदारी करते देखे जा रहे हैं।

इस बाबत पूछे जाने पर तिरंगा झंडे के विक्रेता रविंद्र प्रसाद रामबाबू प्रसाद विकास कुमार गुड्डू कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रत्येक वर्ष छोटे से लेकर बड़े बड़े झंडे की बिक्री की जाती है। इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक से बढ़कर एक आकर्षक टोपी बेल्ट बैच दुपट्टा समेत कई प्रकार की सामग्रियां मंगाई गई है। जहां ग्राहक इन सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2 रुपए से लेकर 150 रुपए तक के झंडे बैच बेल्ट समेत कई सामग्रियां उचित मूल्य पर बेची जा रही है।

लाख कोशिश करने के बाद भी अपने दोस्त को नहीं बचा सका रविकांत

करपी अरवल : प्रखंड क्षेत्र के पचकेसर गांव में स्थित नाला में डूबने से 12 वर्षीय रौशन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई ।ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने दोस्त रविकांत के साथ नाला में स्नान करने गया था। दोनों दोस्त गहरे पानी में चले गए। डूब रहे दोस्त को बचाने की रविकांत ने काफी कोशिश की ।लेकिन संभव नहीं हो पाया। नाला से निकलकर रविकांत ने शोरगुल मचाया।

शोरगुल सुनकर गांव के युवकों ने नाले में कूदकर पानी से मूर्छित रौशन कुमार को बाहर निकाला। परिजनों के द्वारा इसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में मातम का माहौल कायम है वहीं परिजनों के रुदन क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह

करपी अरवल : स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर क्षेत्र में उत्सवी माहौल कायम है। सभी राजनीतिक दलों, सरकारी एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ जहां भी तिरंगा झंडा फहराया जाना है उस जगह की साफ सफाई पूरी कर ली गई है। तिरंगे कलर से रंग रोगन कर स्थल को आकर्षक बनाया गया है। इस वर्ष खास बात यह देखी जा रही है कि बाजारों एवं डाकघरों से तिरंगा झंडा खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। करपी निवासी पुस्तक व्यवसायी आरपी सिंह ने बताया कि इस वर्ष काफी संख्या में लोग झंडे की खरीदारी कर रहे हैं ।इसके अतिरिक्त स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी हुई अन्य सामग्रियों की खरीदारी विशेष तौर पर हो रही है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा हर घर तिरंगा लहराने का कार्यक्रम किया गया है ।इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यालय से राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया है। अपने अपने मकानों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए भी लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।अपनी अपनी गाड़ियों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए लोग इसकी खरीदारी करने में लगे हुए हैं। सरकारी एवं निजी विद्यालय में इस मौके पर आयोजित होने वाले समारोह का पूर्वाभ अभ्यास किया गया।

मृतक के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

करपी अरवल : जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने पचकेशर गांव पहुंचकर मृतक रौशन कुमार के पिता अखिलेश बिंद एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी ।इस घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। मैं व्यक्तिगत रूप से काफी मर्माहत हूं।

मृतक को तो नहीं लौटा सकता पर हर संभव परिजनों को सहायता दी जाएगी। आपदा के तहत मिलने वाली राशि के अतिरिक्त नियमानुसार जो भी राशि होगी वह राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वर्षा ऋतु में नदी नाले में पानी भरा हुआ है। अपने अपने बच्चों को गहरे पानी में नहीं जाने दे। उधर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here