01 फरवरी : अरवल की मुख्य खबरें

0

भूकंप से बचाव के लिए मौक अभ्यास का किया गया शुभारंभ

अरवल- भूकम्प से संबंधित जिलास्तर पर मॉक अभ्यास कार्यक्रम 01-02 फरवरी के तहत आज दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय वलीदाद, कलेर में किया गया। इसमें पहले दिन 8वीं बटालियन एनडीआरएफ टीम विनय कुमार, असिस्टेंट कमान्डेंट के नेतृत्व में भूकम्प सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण-सह-टेबल टॉक कर जिला के विभिन्न स्टेक होल्डर एवं बच्चों को प्रशिक्षित किया गया।

कल पुनः 02 फरवरी को 11 बजे पूर्वाह्न से पुनः मॉक अभ्यास एवं टीम वर्क का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय वलीदाद, कलेर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें एनडीआरएफ के 30 लोग के साथ पुलिस बल, होमगार्ड, फायर बिग्रेड, स्वास्थ्य कर्मी, अभियंता विभागों के साथ-साथ बच्चों को भी शामिल किया जाना है। उक्त बातों की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देव ज्योति कुमार के द्वारा दी गई है

swatva

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में सभी लोग करें सहयोग-भू अर्जन पदाधिकारी

अरवल – जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार समाहरणालय सभाकक्ष में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान से संबंधित भू अर्जन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा।

इस अभियान के तहत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाया जाना है। जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा किया जाय। सभी विभाग प्रखड स्तर पर भी समन्वय स्थापित कर लक्षित योग्य लाभार्थियों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करायें। स्वास्थ्यकर्मियों, आशा, आँगनबाड़ी सेविकाओं के सामने ही दवा का सेवन करने हेतु निदेशित किया गया।

सभी विभाग सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में अपने-अपने स्तर से सहयोग दें। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सभी विभागों की तन-मन से सहभागिता जरूरी है। लक्ष्य पूरा कर जिला से फाइलेरिया को पूरी तरह मिटायें। फाइलेरिया मरीजों को चिन्हित कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलायें। सर्वजन दवा सेवन अभियान के लिए जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को दवा सेवन के प्रति जागरूक करें। सही सूचनाएं दें और दवा सेवन से संबंधित भ्रांतियों को भी दूर करें। दवा सेवन कार्यक्रम में आमजन की सहभागिता महत्वपूर्ण है।

डीवीबीडीसीओ ने बताया कि जिला में नाइट ब्लड सर्व किया गया था। कई जगहों पर माइक्रो फाइलेरिया प्रसार दर एक या एक प्रतिशत से अधिक आया है। ऐसी जगहों पर सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा। सर्वजन दवा सेवन अभियान में अल्बेडाजोल, आइवमेक्टिन और डीईसी शामिल किया गया है।

इन सभी दवा का सेवन उम्र और आयु के अनुसार किया जाना है। दवा सेवन से किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। दवा का सेवन से ही फाइलेरिया से बचा जा सकता है। मौके पर एसीएमओ डॉ विद्याभूषण, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ वैजनाथ, विश्व स्वास्थ्य संगठन से जोनल कॉर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

कदारचार के आरोप में दो परीक्षार्थी को किया गया निष्कासित

अरवल – इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धातिक) परीक्षा का सफल संचालन किया गया। जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा एक फरवरी से प्रारंभ होकर 12 फरवरी को समाप्त होगी। प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक निर्धारित है।

प्रथम पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 8009 के विरूद्ध 7883 उपस्थित रहे एवं 126 अनुपस्थित पाये गये। द्वितीय पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 746 के विरूद्ध 718 उपस्थित रहे एवं 28 अनुपस्थित पाये गये। इस दौरान परीक्षा केन्द्र पायस मिशन विद्यालय अरवल से प्रथम पाली में दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया।

नाली निर्माण में घटिया ईट इस्तेमाल करने का आरोप

करपी,अरवल: करपी पंचायत के वार्ड नंबर 3 में घटिया ईट से नाली निर्माण करने का आरोप स्थानीय नेता गुड्डू शर्मा ने लगाया है। इन्होंने इस मामले पर त्वरित एक्शन लेते हुए कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी से की है। इन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 3 में नाली निर्माण में चार नंबर ईट का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर इस प्रकार की ईट लगाई गई तो नाली निर्माण का स्थायित्व नहीं रहेगा तथा शीघ्र ही टूट जाएगा।

इस संबंध में पंचायत सचिव रत्नेश कुमार से पूछने पर इन्होंने बताया कि यहां पर पेवर ब्लॉक तथा नाली का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। 4:30 लाख रुपए की लागत से नाली का निर्माण एवं गली में पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। घटिया ईट निर्माण के संबंध में पूछे जाने पर इन्होंने बताया कि कनीय अभियंता को भेज कर इसकी जांच करवाई जाएगी।

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए समन्वय समिति की बैठक

करपी,अरवल : प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने किया। इन्होंने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जाने वाली इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग के द्वारा बनाए गए रणनीति पर विस्तार से विचार विमर्श किया तथा कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में चलने वाला यह अभियान काफी जन उपयोगी है। इसीलिए इस अभियान में लगे सभी लोग कार्य योजना के अनुसार कार्य करें तथा शत प्रतिशत लक्ष्य को सुनिश्चित करने का प्रयास करें।

यूनिसेफ के करूण मिश्रा ने बताया कि यह अभियान 11 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक चलेगा। जिसमें 10 ,12 एवं 13 फरवरी को आंगनबाड़ी तथा विद्यालय में 2 वर्ष से ऊपर सभी बच्चों को तीन प्रकार की दवा खिलाई जाएगी। गर्भवती तथा 7 दिनों की धात्री महिला को एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। इन्होंने कहा कि हाइड्रोसील एवं हाथी पांव जैसी बीमारियों के रोकथाम में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत चलाए जाने वाला कार्यक्रम काफी कारगर साबित होगा। इसके तहत एल्बेंडाजोल, डीईसी एवं आईभरमेक्टिंग की दवा खिलाई जाएगी।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तृत रणनीति स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाई गई है। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कृष्णा आशीष ,कृष्ण कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबाना हारून, बाल विकास परियोजना कार्यालय की काजल कुमारी, फार्मासिस्ट मनोज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट विकसित भारत की नीव को मजबूत करने की गारंटी – धर्मेंद्र तिवारी

अरवल -निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 24-25 के लिए मोदी सरकार का दूसरा अंतरिम बजट एक घंटे से भी कम समय में पेश कर दिया। बजट को पास होने के उपरान्त जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है । वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि ‘हम एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं, उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न पहलों, योजनाओं, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण और पर्यटन सहित अन्य चीजों के बारे में इस बजट में चिंता की है । इसे देश के भविष्य के निर्माण का बजट बताया । वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया और उनका पूरा जोर इंफ्रास्ट्रक्चर और सोशल फेयर स्कीम्स पर रहा । जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि अंतरिम बजट समावेशी होने के साथ-साथ नवोन्वेषी भी है।

इस बजट में निरंतरता का विश्वास है। उन्होंने कहा, ‘ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभों- युवा, गरीब, महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। ये देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गारंटी का बजट है । जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं, उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं।

गांवों और शहरों में गरीबों के लिए 4 करोड़ से अधिक घर बनाए और अब 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया था, अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। आज जिस इनकम टैक्स की नई स्कीम की घोषणा की गई, उससे मध्यम वर्ग के एक करोड़ लोगों को बड़ी राहत मिलेगी । पिछली सरकारों ने सामान्य मानवी के सिर पर दशकों से ये बहुत बड़ी तलवार लटका कर रखी थी। आगे जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनना एक आम बात नहीं है।

बेहतरीन और मजबूती के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है और विश्व में भारत का नाम नरेंद्र मोदी की सोच का परिणाम है। बजट में 50 नए एयरपोर्ट बनाया जाना देश के व्यापार और रोजगार को बढ़ाने की तरफ एक कदम है। किसानों को लगातार डायरेक्ट पेमेंट किसानों की मजबूती के लिए एक बड़ा फैसला है।युवाओं-महिलाओं और सभी वर्गों को ध्यान में रखकर देश की उन्नति के लिए बनाया गया यह बजट है।

नाबार्ड के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कलेर,अरवल -नाबार्ड के सौजन्य से मगध सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक अरवल शाखा द्वारा प्रखंड क्षेत्र के पहलेजा पैक्स कार्यालय पर गुरुवार को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पैक्स से जुड़े कई किसानों ने भाग लिया। मौके पर नाबार्ड के डीडीएम रजनीकांत सिंह ने लोगों को सरकार के द्वारा चलाया जा रहे कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड,पीएम जे जे बी वाई,पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजना शामिल है।

उन्होंने बताया कि अभी भी कई लोग इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं जबकि सरकार के द्वारा इन योजनाओं से किसानों को बेहतर लाभ प्राप्त हो सकता है। आप सभी इस योजना से जुड़कर कई तरह से लाभान्वित हो सकते हैं।इस अवसर पर मगध सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक अरवल के शाखा प्रबंधक हिमांशु अविनाश ने सभी खाताधारकों के लिए क्यू आर कोड लॉन्च करते हुए कहा की पहली बार कोऑपरेटिव बैंक द्वारा डोर टू डोर इस स्कीम का शुभारंभ किया गया है जहां से किसान बैंक से लेनदेन संबंधित सभी सुविधाएं घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया की पैकेसों के माध्यम से डेली डिपॉजिट स्कीम प्रारंभ किया गया है इसके अंतर्गत पैक्स किसानों से जमा लेकर बैंक में जमा करेंगे जिसका लाभ किसानों को घर पर ही प्राप्त होगा। इस योजना के तहत ग्राहकों को डोर स्टेप डिलीवरी, एप आधारित डिपॉजिट की सुविधा, भुगतान के लिए क्यू आर स्कैनर की सुविधा, सीटीएस चेक जैसी सारी सुविधाएं दी जाएगी।वही जमा राशि के 90% राशि का न्यूनतम ब्याज दर पर ओडी की सुविधा दी जाएगी।

अन्य बैंकों द्वारा एसबी अकाउंट पर दे ब्याज से 0.25 प्रतिशत अधिक ब्याज का भुगतान किया जाएगा। वही पैक्स के अनुशंसा पर छोटे ग्राहकों को व्यवसायिक ऋण आदि दी जाएगी। कार्यक्रम में कैशियर रंजीत प्रकाश, पहलेजा पैक्स अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, पिंटू शर्मा, लाला शर्मा, अवधेश राम, कमलेश शर्मा, विपुल शर्मा, किशोरी शर्मा, सोनू शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित थे।

सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

अरवल – जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल द्वारा समाहरणालय परिसर अरवल से हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ रवाना किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा की जागरुकता को बढ़ाने हेतु अरवल जिले में विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। इस क्रम में नुकड़ नाटक का आयोजन पेट्रॉल पम्प रोजापर एवं बस स्टेंड अरवल इत्यादि जगहों में किया गया।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी-पुलिस अधीक्षक

अरवल – जिला अन्तर्गत मोबाईल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुये चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत गुम हुये कुल 15 मोबाईल फोन बरामद किया गया। स्वामित्व सत्यापन उपरान्त पुलिस अधीक्षक, अरवल द्वारा उपलब्ध कराया गया।

जिला अन्तर्गत मोबाईल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखतें हुये अरवल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना, ओ०पी० में दर्ज इस तरह की घटनाओं की जानकारी एकत्रित कर तकनीकी अनुसंधान के जरिए कुल 15 मोबाइल फोन बरामद करते हुये।

मोबाइल के वास्तविक धारक को वितरण किया गया। इससे पूर्व में अब तक कूल-295 मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है। जनवरी 24 में कुल 12 मोबाईल फोन का वितरण किया जा चुका है। इस ऑपरेशन के तहत अरवल पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये प्रतिबद्ध है। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here