16 जनवरी : अरवल की मुख्य खबरें

0

मोबाइल प्रदर्शनी वाहन के माध्यम से मतदाताओं को दी जा रही जानकारी

अरवल -अगामी लोकसभा चुनाव में डिजीटल एवं भौतिक रूप से ईवीएम० से मतदाताओं को परिचित कराने हेतु एवं उनमें जागरूकता बढ़ानें हेतु प्रत्येक विधानसमा क्षेत्र के लिए एक मोबाईल प्रदर्शनी वाहन के माध्यम से प्रत्येक मतदान केन्द्र स्थल को कवर करते हुए ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन किया जाना है।

साथ ही जिले के विभिन्न मतदान स्थलों पर 15 जनवरी से 02 फरवरी तक मोबाईल वैन कर्मी निर्धारित तिथि को संबंधित मतदान केन्द्र के निर्धारित स्थल पर पहुँचकर निर्वाचकों के समक्ष बारी-बारी से मतदान करायेंगे तथा निर्धारित पंजी में निर्वाचको का हस्ताक्षर अंगुठा का निशान सत्यापन कर विधिवत संधारित करेंगे। इस संदर्भ में आज अरवल नगर परिषद के रसीदपुर, अहियापुर, असलानपुर, वासिलपुर के मुसुंडा, खानकुलीपुर, मखदुमपुर कबीर के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर ईवीएम व वीवीपैट से निर्वाचको एवं मतदाताओं को परिचित एवं जागरूक कराया गया।

swatva

ओडीएफ प्लस के सफल क्रियान्वयन को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण में सिखाए गए गुरु

अरवल – सक्षम बिहार-स्वाबलंबी बिहार” अंतर्गत सात निश्चय दो में लक्षित स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण 20-21 से 24-25 अंतर्गत खुले में शौच से मुक्ति को स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए चरणबद्ध तरीके से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन द्वारा वर्ष 24-25 तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों को ओ डी एफ प्लस बनाये जाना लक्षित है। ओ डी एफ प्लस के सफल क्रियान्वयन एवं स्थायित्व हेतु जिला स्तर पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण के माध्यम से ओ डी एफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर स्वच्छता पर्यवेक्षको को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन सभी स्वच्छता पर्यवेक्षको को मॉडल ग्राम सकरी में भ्रमण कराया गया, इस दौरान स्वच्छता पर्यवेक्षको को पांच टीम बनाकर स्वच्छता के विभिन्न पैमानो पर आँकड़ा संग्रहित किया गया। ग्राम पंचायत सकरी में निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई अंतर्गत कचड़ा प्रबंधन के संबंध में ट्रेनर के द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया। ट्रेनर के द्वारा नाडेप विधि से निर्माण होने वाले जैविक खाद के संबंध में प्रयोग कर बताया गया।

प्रशिक्षण के दौरान ओ डी एफएस एवं ओ डी एफ प्लस के सफल क्रियान्वयन हेतु उपयोगिता शुल्क संग्रहण, किसी कारणवश छुटे हुए लोगों को प्रेरित कर शौचालय निर्माण, आईएमआईएस पर ओ डी एफ प्लस मार्किंग हेतु मुख्य अवयव, निर्मित परिसंपत्तियों का रख-रखाव इत्यादि के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया, जिसके फलस्वरूप आने वाले दिनों में हमारा गाँव स्वच्छ एवं सुन्दर दिख सके।

बारह विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अरवल -जिले के 12 विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्लस टू उच्च विद्यालय उमैराबाद, अरवल में विनोद कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अरवल, नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा एवं दिलीप कुमार सिन्हा, मीडिया संभाग प्रभारी, अरवल, रा०कृत +2 जी०ए० उच्च विद्यालय अरवल में रूबी कुमारी, अंचल अधिकारी कलेर एवं विवेक कुमार यादव, कार्यक्रम सहायक, बी०ई०पी०, अरवल, रा०कृत +2 उच्च विद्यालय दरियापुर, अरवल में निलेश सिंह, जिला समन्वयक, जिला जन एवं स्वच्छता समिति, अरवल एवं शबाना हारूण, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, करपी, रा०कृत रा०कृत +2 उच्च विद्यालय आगानूर, कलेर में मनोज कुमार, पखण्ड विकास पदाधिकारी कलेर एवं परमानन्द कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, कुर्था, उत्क्र० उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलॉव में धीरज कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कलेर एवं मो० इनायत, बी०पी०एम० बी०आर०सी० कुर्था, उत्क० उच्च माध्यमिक विद्यालय टेरी में प्रमोद कुमार, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, कलेर एवं प्रहलाद पंडित, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी बंशी, रा०कृत +2 उच्च विद्यालय इंजारे में रंजीत कुमार, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी कलेर एवं मो० वकिल अहमद, बी०पी०एम०, बी०आर०सी० करपी, रा०कृत +2 उच्च विद्यालय जयपुर में प्रतिभा कुमारी, बाल विकास परि० पदा० कलेर एवं राम रंजन कुमार डी०पी०एम० अरवल, रा०कृत +2 उच्च विद्यालय जमुहारी में अविनाश कुमार, उत्प्रेरक एल०एस० बी०ए० अरवल एवं अतुल कुमार सिंह, बी०पी०एम०, बी०आर०सी०, कलेर, रा०कृत +2 उच्च विद्यालय कलेर में रूबी कुमारी, अंचल अधिकारी कलेर एवं शबाना हारूण, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, करपी, रा०कृत +2 उच्च विद्यालय कामता एवं रा०कृत +2 उच्च विद्यालय चण्दा में मिथिलेश कुमार, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी कलेर एवं शुभम कुमार बी०पी०एम० बंशी, के द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया गया।

धर्म की राजनीति भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक- महानंद सिंह

अरवल – भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक किया गया जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर शहीद महेंद्र सिंह की 19वीं वर्षी पर दो मिनट का मौन रखकर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई बैठक के दौरान 24 जनवरी से 30 जनवरी तक लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ के तहत गांव गांव अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड महानंद सिंह ने कहा कि शहीद कामरेड महेंद्र सिंह गरीबों और वंचित समाज के लिए सड़क से सदन तक जनता की आवाज बुलंद करते रहे एक निर्भीक नेता के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे बैठक के दौरान 25 जनवरी को शंकर विगहा से पदयात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया जिसका नेतृत्व अरवल विधायक महानंद सिंह करेंगे 26 जनवरी को शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा और 27 जनवरी को अबगिला एवं सरौती पंचायत में मार्च निकाला जाएगा जबकि 28 जनवरी को बाथे से मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है।

जिसमें स्थानीय विधायक महानंद सिंह के अलावे अन्य नेता शामिल होंगे 30 जनवरी को अरवल के विभिन्न प्रखंडों से लोग अरवल गांधी पुस्तकालय पहुंचेंगे जहां महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर एक संकल्प सभा की जाएगी अपने संबोधन में स्थानीय विधायक ने कहा कि देश में जिस तरह से राम के नाम पर माहौल बनाया जा रहा है वह कहीं से भारतीय संविधान के अनुकूल नहीं है। भाजपा देश के लोगों को मूल उद्देश्य से भटकाने के लिए साजिश कर रही है धर्म का राजनीतिकरण किया जा रहा है जो भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत ही खतरनाक है। बैठक में रविंद्र यादव महेंद्र प्रसाद नंदकिशोर कुमार त्रिभुवन शर्मा शोएब आलम लीला वर्मा सोएब आलम सहित कई नेता शामिल थे।

लोकसभा चुनाव को लेकर दिवाल लेखन भाजपा ने किया शुरू

अरवल- जिलें के अरवल ग्रामीण मंडल अंतर्गत ग्राम खभैनी से लोकसभा चुनाव के निमित्त ‘दीवार लेखन कार्यक्रम’ का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने किया एक बार फिर से मोदी सरकार’ के स्लोगन के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देशभर के हर बूथ पर स्वयं को जोड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। ‘सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-प्रयास, सबका-विश्वास’ का हमारा ध्येय नया आयाम प्राप्त करेगा।

जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया की अरवल की जनता से मेरी अपील है कि आगामी चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाएं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण विकास के संकल्प को साकार करने के साथ देश में स्थिर व समावेशी सरकार चुनें। इस अवसर पर अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चन्द्रवंशी,युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष रौशन जयसवाल ,गौ विकास विभाग के जिला संयोजक गुड्डू यादव सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहें।

दूधेश्वर बिन्द काफी लोकप्रिय और सामाजिक व्यक्ति थे

करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणवारी मठिया निवासी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता दूधेश्वर बिंद कि अचानक मौत हो गई। दक्षिणवारी मठिया विद्यालय भवन निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस कारण उनके पार्थिव शरीर को विद्यालय परिसर में ले जाया गया जहां उपस्थित शिक्षकों एवं गण्य मान्य लोगों ने इन्हें विदाई दी।

शोक सभा भी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य परशुराम कुमार ने किया। वक्ताओं ने कहा कि समाज में यह काफी लोकप्रिय थे तथा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनके निधन से इस क्षेत्र के एक अच्छे समाजसेवी को हम लोगों ने को दिया है। इस मौके पर माकपा नेता उमेश ठाकुर, विजय प्रसाद शिक्षक संतोष कुमार, बिलवंती देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

सहदेव प्रसाद यादव डिग्री कॉलेज में किया गया शोक सभा का आयोजन

करपी,अरवल: प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव डिग्री कॉलेज में शोकसभा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के कर्मचारी रहे रामस्वरूप यादव के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए प्राचार्य ललित कुमार ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना कल से ही ये इस महाविद्यालय में से जुड़े रहे।

बाद में इन्होंने इस महाविद्यालय में ज्वाइन भी किया। महाविद्यालय से जुड़ने के बाद अपनी कर्तव्य परायणता से हमेशा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे। विशेष तौर पर विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर उनके द्वारा विवाद के निपटारे में अहम भूमिका का निर्वहन किया जाता था। उनके इस असामयिक निधन से महाविद्यालय परिवार को काफी ठेस पहुंचा है। शोकसभा में प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान सिंह, सचिव श्री भगवान सिंह यादव, प्रबंधन समिति के सदस्य गंगा प्रसाद,व्याख्याता धीरेंद्र शर्मा ,धनंजय कुमार समेत कई अन्य लोगों ने अपनी बातें रखी। इसके उपरांत महाविद्यालय को बंद कर दिया गया।

लव-कुश रथ का किया गया स्वागत

करपी,अरवल: प्रखण्ड मुख्यालय स्थित गुलजारबाग मोड़ के पास लव कुश रथ का भव्य स्वागत पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व किया गया। रथ पर सवार कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष शिवपूजन सहाय एवं रथ यात्रा के संयोजन नूतन पटेल का स्वागत भाजपा के वरिष्ठ नेता बंकटेश शर्मा,समाजसेवी नागवत सिंह, इंदुभूषण सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार, रमेश पाण्डे,अजीत कुशवाहा, रविंद्र वर्मा ने फूल मालाओं से किया गया, वही रथ में विराजमान प्रभु श्री राम और माता जानकी का प्रतिमा का पूजा अर्चना अंजनी देवी, सोनी वर्मा, विभा देवी, अमृता देवी, बबिता देवी के द्वारा पुष्प माला एवं मंगल आरती और मंगल गीत गाकर किया गया।

रथ पर सवार जेपी वर्मा ने कहा कि यह रथ 2 जनवरी को पटना से चला हैं और बिहार के सभी जिला होते हुए 22जनवरी को यह रथ अयोध्या श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे गा।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शिवपूजन सहाय एवं नूतन पटेल ने कहा कि भगवान राम के दो पुत्र लव एवं कुश थे, उन्ही के हम सब वंशज हैं, जब भगवान श्री राम का पांच सौ वर्षो बाद अयोध्या में 22जनवरी को भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा अर्चना होगा तो हम सबों का कर्तव्य बनता है कि 22जनवरी को अपने आस पास के देवस्थलों को भव्य रूप से सजाकर, मंगल आरती और पूजा करे। इस बीच सबके सिया सबके राम और जय श्री राम का नारा गूंजते रहा।

बेलावं में पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र के बेलावं गांव में पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर बीते चार दिनों से ग्रामीणों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में दर्जनों युवक डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों से हस्ताक्षर करा रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना हैकीबेलावं से सोन नदी स्थित मंदिर जाने का एकमात्र कच्ची सड़क है। आज बिहार में सड़कों का जाल बीछ रहा है किंतु आज तक इस कच्ची सड़क पर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया है। बरसात के दिनों में पूरा सड़क कीचड़मय हो जाता है जिससे मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी फजिअत का सामना करना पड़ता है।

इस समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक एवं सांसद के पास तक गुहार लगाई गई है लेकिन आज भी यह सड़क जनप्रतिनिधियों के नजरों से ओझल है।आए दिन इसी सड़क से होकर किसान सोन नदी तक अपने कृषि कार्यों के लिए आते जाते हैं। काफी संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु सोन मंदिर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने जाते हैं।थक हार कर ग्रामीणों ने अपनी मांग दर्शाते हुए एक आवेदन तैयार किया है जिसमें सैकड़ो ग्रामीणों से हस्ताक्षर करा स्थानीय विधायक को सौंप दिया जाएगा।पांच दिवसीय हस्ताक्षर अभियान का आज चौथा दिन है।

सैकड़ो ग्रामीणों का हस्ताक्षर हो गया है। कल पांचवें दिन हस्ताक्षर का कार्य पूर्ण हो जाएगा। फिर आ हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर स्थानीय विधायक से मांग रखा जाएगा की श्रद्धालु भक्तों एवं किसानों की समस्याओं को देखते हुए इस सड़क को यथाशिघ्र पीसीसी कराने की दिशा में आवश्यक कारवाई की जाए।समाजसेवी मुलायम यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार साव,अर्जुन यादव सहित दर्जनों युवक शामिल हैं।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ले कुर्था में गाजे बाजे के साथ अक्षत व आमंत्रण पत्र का हुआ वितरण

कुर्था,अरवल। बीजेपी कुर्था मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को कुर्था बाजार में गाजे बाजे के साथ दर्जनों महिला पुरूष भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजित अक्षत एवं आमंत्रण पत्र वितरित किया। जिसमें दर्जनों महिला कार्यकर्ता कलश में अक्षत लिए ढ़ोल बाजे के साथ पूरे बाजार में भ्रमण कर प्राण प्रतिष्ठा के दिन पांच दीपक जलाने की अपील की।

अक्षत वितरण कार्यक्रम में अक्षत वितरण कार्यक्रम के मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा के अलावे जिला प्रभारी राजेश कुमार ,जिला मंत्री राहुल वत्स,राकेश रंजन, जिला महामंत्री रामाशीष दास, जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, जिला प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह मंडल प्रभारी लाला शर्मा,मंडल उपाध्यक्ष संजय कुमार मंडल उपाध्यक्ष संतोष साहू पिंकू साव,कौशल मिश्रा,प्रो0 प्रेम कुमार, मंडल मंत्री रामभवन शर्मा,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रतिमा देवी, सहित दर्जनों राम भक्त घर-घर में घूम करके अक्षत वितरण किया एवं आमंत्रण पत्र देकर के लोगों को अयोध्या चलने के लिए आमंत्रित किया।

हालांकि अक्षत पूजित कलश यात्रा में कुर्था प्राचीन सूर्य मंदिर कमेटी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे से निकली अक्षत पूजित कलश यात्रा पूरे कुर्था का भ्रमण करते हुए सभी लोगों को अयोध्या चलने का आमंत्रण दिया गया।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here