28 दिसंबर को पंचायत उप निर्वाचन के लिए होगा मतदान
अरवल – राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना 04 दिसम्बर एवं अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के अधिसूचना संख्या के द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 23 के लिए निर्धारित मतदान की तिथि 28 दिसम्बर को अरवल जिलान्तर्गत प्रखंड करपी के ग्राम पंचायत शहरतेलपा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या चार में ग्राम पंचायत सदस्य का निर्वाचन हेतु एक मात्र मतदान केन्द्र संख्या 209, मतदान केन्द्र का नाम-उर्दू प्राथमिक विद्यालय शहरतेलपा पूर्वी भाग में मतदान किया जाना है।
मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष कराने के निमित जिला पदाधिकारी, अरवल एवं पुलिस अधीक्षक, अरवल के संयुक्तादेश के द्वारा पुलिस बल ,दण्डाधिकारी, सेक्टर दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान सुबह 07 बजे पूर्वाह्न से अपराह्न 05 बजे पूर्वाह्न तक की जायेगी। मतदान का पूर्ण अनुश्रवण हेतु जिला स्तर अनुमंडल स्तर प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
मिलरों एवं पैक्स अध्यक्ष से समन्वय नहीं रखने के कारण जिला प्रबंधक एवं आईटी सहायक पर कार्रवाई करने का निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।जिसमे जिला पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक में संबंधित पदाधिकारियों के साथ-साथ पैक्स अध्यक्षों एवं मिलरों को भी बुलाया गया था। बैठक में सभी मिलरों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई की पहली बार धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक में हमलोगों को भी बुलाया गया है।
इससे पहले हमलोगों की बात जिला प्रशासन तक नहीं पहुँच पाती थी। जिला पदाधिकारी द्वारा मिलरों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित आनेवाली समस्यों से अवगत कराने हेतु कहा गया। एक मिलर द्वारा बताया गया कि हमलोग चाहकर भी सप्लायर से संपर्क नहीं कर पाते हैं। जिला स्तर पर जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम से संपर्क करने हेतु प्रयास किया जाता है तो जिला प्रबंधक अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं। एक दूसरे मिलर द्वारा बताया गया कि धान अधिप्राप्ति से संबंधित पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष, सप्लायर एवं मिलरों में समन्वय का काफी अभाव है।
इस कारण अद्यतन वस्तुस्थिति से हमलोग अवगत नहीं हो पाते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा इसपर खेद व्यक्त करते हुये जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी से पृच्छा किया गया। दोनों पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बेहतर एवं त्वरित समन्वय हेतु सभी मिलरों, पैक्स अध्यक्षों एवं संबंधित सभी पदाधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना सुनिश्चित करे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी मिलरों को बताया गया कि आप सभी धान अधिप्राप्ति से संबंधित अपनी शिकायत एवं सुझाव इस ग्रुप में साझा करें। इस पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
मिलर एवं पैक्स अध्यक्ष द्वारा जिला पदाधिकारी के इस कार्रवाई से प्रसन्न होते हुये आश्वासन दिया गया कि हमलोग धान अधिप्राप्ति में गति लाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे एवं समय से पूर्व अपने आवंटित लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा मिलरों एवं पैक्स अध्यक्षों से समन्वय ना रखने के फलस्वरूप जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं धान अधिप्राप्ति में लगे आई० टी० सहायक पर कार्रवाई के निदेश दिये गये।
मत्स्य पालन के विभिन्न इकाइयों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा अनुदान
अरवल – जिलाधिकारी वर्षा सिंह अरवल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 23-24 में विभिन्न अवयवों में प्राप्त आवेदन की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अरवल जिला अन्तर्गत तालाब निर्माण एवं उन्नत इनपुट योजनाओं में अन्य वर्ग में 31, महिला वर्ग में 25 एवं अनु० जाति में 03 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जिसकी स्थल जाँच मत्स्य विकास पदाधिकारी द्वारा करायी गई है।
आवेदन पत्र में संलग्न कागजातों एवं विभागीय अनुदेश के आलोक में स्थल जाँचोपरांत अन्य वर्ग के 05, महिला वर्ग के 03 एवं अनु० जाति के 01 आवेदक को चयन हेतु अनुमोदित किया गया। बॉयोपलॉक तालाब निर्माण में 01 आवेदन एवं मत्स्य हैचरी के निर्माण में 01 आवेदन के चयन पर सहमति दी गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्य योजना पर भी विचार विमर्श किया गया। जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए कुल छः अवयवों पर सहमति प्रदान की गई। ये छः अवयव है – नये तालाब का निर्माण एवं उन्नत इनपुट योजना, मत्स्य हैचरी का निर्माण, जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र का निर्माण, लघु फीड मील (क्षमता 2.00 टन) बॉयोपलॉक तालाब का निर्माण तथा लघु अलंकारी मछलियों के संवर्धन।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मत्स्य हैचरी के निर्माण की इकाई लागत 25 लाख, नये तालाब का निर्माण एवं उन्नत इनपुट योजना का इकाई लागत 11 लाख, प्रति हेक्टेयर, जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र का निर्माण का इकाई लागत 20 लाख, लघु फीड नील (क्षमता 2 टन) की इकाई लागत 30 लाख, बॉयोफ्लॉक तालाब निर्माण की इकाई लागत 14 लाख तथा लघु अलंकारी मछलियों के संवर्द्धन का इकाई लागत 3 लाख रूपये निर्धारित है। सभी अवयवों में अन्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, महिला वर्ग एवं अनु० जाति/अनु० जनजाति के लाभर्थियों के लिए 60 प्रतिशत का अनुदान देय है।
जिला पदाधिकारी द्वारा अरवल वासियों को मत्स्य विभागीय योजनाओं से लाभान्वित होने का संदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अरवल, जिला कृषि पदाधिकारी अरवल, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अरवल, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र अरवल प्रगतिशील मत्स्य पालक गजेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया उदघाटन
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा अरवल प्रखण्ड के ग्राम पंचायत-परासी एवं प्रखंड कलेर के ग्राम पंचायत कामता में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन किया गया। ग्राम पंचायत परासी एवं कामता में उदघाटन के दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि, ग्रामिणों एवं स्वच्छता कर्मियों से संवाद के दौरान ओ डी एफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर संवाद किया गया, साथ ही प्रति माह तीस रु० उपयोगिता शुल्क देकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत परासी एवं कामता के नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उदघाटन के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं उपयोगिता शुल्क के संबंध में ग्रामिणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वच्छता हम सबों की जिम्मेवारी है इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है। हम सभी लोगो को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुदंर बनाने में भूमिका अदा करना है। उनके द्वारा जैविक एवं अजैविक कचड़ा के संबंध एवं इसके निष्पादन के बिन्दूओं पर सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी।
ग्राम पंचायत परासी एवं कामता के वार्ड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय स्वच्छता कर्मी को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर आगामी 10 दिनों में शत्-प्रतिशत घरों से उपयोगिता शुल्क संग्रहित किया जाय साथ ही जैविक कचड़ा से नाडेप टैंक के माध्यम से जैविक खाद बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाय।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला समन्वयक, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सहायक ,कनीय अभियंता, मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अरवल एवं कलेर, मुखिया, वार्ड सदस्य एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि ने भाग लिया।
पूर्ण तैयारी के साथ समिति के सदस्यों को उपस्थित होने का दिया गया निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा गृह रक्षकों के स्वच्छ नामाकंन के पश्चात प्रमाण-पत्रों के सत्यापन में भिन्नता, पुलिस सत्यापन में प्रतिकूल प्रतिवेदन एवं बॉण्ड नहीं भरे जाने से संबंधित मामलों पर विचारण हेतु चयन समिति की बैठक की गई। जिसमें कुल 50 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र, पुलिस सत्यापन एवं अन्य मामलों पर चर्चा की गई। 50 में से 36 अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेजों में भिन्नता के आधार पर अस्वीकृत किया गया। 02 अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण-पत्र जहानाबाद जिला से निर्गत होने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी, जहानाबाद से उनके प्रमाण-पत्र जाँच कराने हेतु पत्र भेजे जाने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
04 अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेजों में संशय की स्थिति के कारण स्थलीय जाँच हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया एवं निम्न 08 अभ्यर्थियों का सभी तरह का प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज सही पाये जाने के पश्चात चयनित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिणी, अरवल को निदेशित किया गया कि बैठक में दिये गये आदेशों के आलोक में यथाशीघ्र अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा समिति के सभी सदस्यों को पूर्ण तैयारी के साथ अगले सप्ताह ‘गृहरक्षकों के चयन संबंधित बैठक में उपस्थित होने का निदेश दिया गया।
5 लीटर देसी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार
अरवल – पुलिस द्वारा देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,अखल राजीव रंजन के नेतृत्व में अरवल जिला के सभी थानों द्वारा मद्यनिषेध के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर महुआबाग टी० ओ० पी० प्रभारी पु०अ०नि० सुमित कुमार एवं महुआबाग टी०ओ०पी० सशस्त्र बल द्वारा बैदराबाद (मुरादपुर हुजरा) में स्थित बिहार भट्टा के पास से एक शराब कारोबारी को पांच लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
मेरी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति मनोज बिन्द, पे०-स्व० रामानन्द बिन्द, सा०- नाराईच, थाना-तेलहड़ा जिला-नालन्दा का निवासी बताया गया है।
किसानों ने प्रखंड कार्यालय में एक दिन जनता के नाम कार्यक्रम में अंचलाधिकारी पर भ्रष्टाचार किये जाने का लगाया आरोप
कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के लोगों को जमीन से संबंधित विभिन्न प्रकार के आ रही कठिनाइयों को लेकर समाजसेवी फैयाज अहमद उर्फ गौहर के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड सह अंचल मुख्यालय प्रांगण में एक दिन जनता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र से कई लोगों ने उपस्थिति दर्ज करते हुए किसानों को विभिन्न प्रकार के आने वाले समस्याओं पर खुल कर अपना पक्ष रखा। अधिकतर लोगों ने अंचलाधिकारी द्वारा किसानों को दोहन करने की बात कही गई अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार पर लोगों ने खूब अपनी भड़ास निकाली। किसान संगठन के नेता विनय कुमार दरोगा ने प्रखंड राजद अध्यक्ष के सामने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले हमलोग भाजपा जदयू गठबंधन के बारे में बोलते थे लेकिन अब महागठबंधन की सरकार है जिसमें अंचलाधिकारी कुर्था द्वारा ब्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार की जा रही है और कोई इस सरकार में सुनने वाला नहीं है जो कि सभी साक्ष्य मौजूद है।
वहीं प्रखंड राजद अध्यक्ष डोमन दास ने जवाब देते हुए कहा कि यह सच है कि अंचलाधिकारी द्वारा किसानों से पैसे की वसूली कर रही है लेकिन कुर्था विधायक द्वारा लगातार अंचलाधिकारी को आगाह किया जाता रहा है यहां तक कि हाल ही जिला समाहरणालय में बीस सूत्री की बैठक में प्रभारी मंत्री तेजप्रताप यादव के सामने भी अंचलाधिकारी कुर्था पर कार्य मे लापरवाही एवं भ्रष्टाचार किये जाने का मामला उठाया गया था।
वहीं प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामविनय सिंह यादव ने भी अंचल कार्यालय में किसानों को परेशान कर उससे अवैध वसूली करने की बात कही। कई वक्ताओं ने अंचलाधिकारी कुर्था द्वारा कुर्था को बदनाम करने करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक इस तरह से खुलेआम भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं हुआ था जिस तरह अंचलाधिकारी तानाशाही रवैया के साथ कार्य कर रही है। कार्यक्रम के अंत मे फैयाज अहमद उर्फ गौहर मलिक ने कहा कि कुर्था प्रखंड के तमाम जनता को अंचल एवं सर्वे ऑफिस में फैले भ्रष्टाचार को खुलकर विरोध करना होगा तभी जनता का कल्याण हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि भूमि को लेकर सर्वे में आ रही कठिनाई , जमीन के मोटेसन में आ रही कठिनाई , जमीन के रसीद के ऑनलाइन ब ऑफलाइन कटवाने में हो रही परेशानी, बकाश्त मालिक और गैर मजरुआ मलिक जमीन से संबंधित हो रही परेशानी समेत भूमि से विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों एवं अंचल कार्यालय में ब्याप्त भ्रष्टाचार को अगर समय रहते दूर नहीं किया जाता है तो आम जनता आंदोलन के लिए विवश हो जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन विनय कुमार दरोगा ने की। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान,कांग्रेस नेता हारून राशिद,सामाजिक कार्यकर्ता अनिल शौण्डिक,कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष मो. असलम अंसारी, किसान नेता विजय सिंह,इंजीनियर सरवर आलम,किसान नेता रामप्यारे यादव सहित कई लोगों ने भी अंचलाधिकारी के कार्यों की जांच कर उचित कारवाई करने की सरकार से मांग की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बताये रास्ते पर चलने पर हीं 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार होगा : जीवन कुमार
कुर्था,अरवल। विकसित भारत संकल्प यात्रा, मोदी की गारंटी रथ कार्यक्रम का आयोजन अहमदपुर हरना ग्राम पंचायत के लारी में एवं नदौरा ग्राम पंचायत के बैद बिगहा में आयोजित किया गया जिसमें बिहार विधान परिषद के सदस्य जीवन कुमार, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शीला प्रजापति, जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में बिहार विधान परिषद के सदस्य जीवन कुमार जी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया है वह तभी साकार हो सकता है जब हम सब उनके बताए हुए मार्ग पर चलेंगे और केंद्र सरकार की जितनी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उससे लाभान्वित होंगे तभी जाकर के विकसित भारत का सपना साकार हो पाएगा।
वही अपने संबोधन में प्रदेश उपाध्यक्ष शीला प्रजापति जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी महिलाओं के लिए भी काफी जानकारी योजनाएं चला रहे हैं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बेटियां जब पढेगी तभी आगे बढ़ेगी,।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुर्था, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रामाषीस दास, जिला मंत्री राहुल वत्स, सोशल मीडिया जिला संयोजक राजकुमार मिश्रा जी मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, अहमदपुर हरना ग्राम पंचायत के सरपंच बृजमोहन किशोर शर्मा, नदौरा पंचायत के मुखिया ब्रजेन्द्र कुमार उर्फ मंटू शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष संजय सिंह,रंजन कूमार, मंडल मंत्री रामभवन शर्मा, किसान मोर्चा के जिला मंत्री रामप्रवेश शर्मा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद मेराजुद्दीन अंसारी वरिष्ठ भाजपा नेता खलीक अंसारी लाला शर्मा सहित सभी विभाग के पदाधिकारी एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी, शिक्षक समाज और मेरे संघर्ष की आखिरकार हुई जीत
कुर्था,अरवल:- शिक्षकों को वादा किया था जो पूरा किया मैंने चुनाव से पूर्व शिक्षकों से कहा था कि मैं अपने छह वर्षों के कार्यकाल में ही आपलोगों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलवाकर रहूंगा इसके लिए मुझे जितना संघर्ष करना पड़े मैं करूंगा। इसके लिए शिक्षकों के साथ साथ मेरे पार्टी के लोगों ने हौसला बढ़ाया और पटना में शिक्षकों की समस्या को लेकर आंदोलन में कूदी भाजपा सांसदों विधायकों एवं कार्यकर्ताओं को इसके लिए लाठी खानी पड़ी जिसमें हमारे एक साथी कार्यकर्ता जहानाबाद जिले के कल्पा गांव निवासी विजय सिंह शहीद हो गए।
जिसे पार्टी कभी भूल नहीं सकती। उनके जज्बे को पूरा शिक्षक समाज एवं भारतीय जनता पार्टी सलाम करती है। सड़क से लेकर विधान परिषद तक शिक्षको को सरकारी कर्मी का दर्जा देने के लिए हमने संघर्ष किया था। आज विजय कुमार सिंह की आत्मा को सुकून और शांति मिली होगी। उनका बलिदान काम आया और अंततः सरकार को झुकना पड़ा और सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया। जिसके कारण शिक्षक समाज मे जश्न का माहौल है उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधानपरिषद सदस्य जीवन कुमार ने अरवल जिले के कुर्था में डाकबंगला परिसर में प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा चुनाव से पूर्व करीब 900 सभा मे से 700 सभा मे नियोजित शब्द हटाने की मांग की गई थी तथा राज्यकर्मी का दर्जा दिलवाने के लिए मुझे संघर्ष करने की अपील की गई थी। इसी का नतीजा है कि शिक्षकों का 16 वर्ष का संघर्ष एवं मेरे व भारतीय जनता पार्टी के कठिन संघर्ष के बदौलत सरकार को झुकना पड़ा हमलोगों ने सरकार पर आंदोलन कर कहा कि शिक्षकों से जो झूठा वादा किया गया था कि राज्यकर्मी का दर्जा देंगे उससे हमलोग भागने नहीं देंगे उस वादा को पूरा करना होगा और सरकार ने सदन में बाध्य होकर शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का फैसला कैबिनेट में पास करना पड़ा।
वहीं उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों की लगातार 16 साल से कलंक का टिका नियोजित शब्द हटाने के लिए लागातार भाजपा द्वारा आक्रामक आंदोलन चला था। तब जाकर बिहार सरकार निर्णय लेने पर मजबूर हुई। इसके बाद उन्होंने विशिष्ट शिक्षक और राज्य कर्मी का दर्जा खत्म करने कि दिशा मे मजबूत पहल हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि यह शिक्षकों की जीत है और मैं अपने चुनावी जनसभाओं में यह वादा किया था कि मैं अपने ही कार्यकाल में शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलवाऊंगा। चाहे उसके लिए मुझे जितना भी जन आंदोलन और जन संघर्ष करना पड़े मैं पीछे नहीं हटूंगा।
इस आंदोलन के दौरान शिक्षकों ने भी कदम से कदम मिलाकर साथ दियें। आज उसी का परिणाम है कि बिहार सरकार बैक फुट पर आकर शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने का फैसला किया। हम आगे भी शिक्षकों और छात्रों की जो भी समस्याएं होंगी उसे मैं जोरदार तरीके से सदन के अंदर और सदन के बाहर यानी सड़क से सदन तक उठाने का कार्य करूंगा। वहीं उन्होंने कहा कि दक्षता परीक्षा पास करने का एक शर्त जो जोड़ा गया है मैं नहीं समझता हूं कि अब उसकी आवश्यकता है सभी शिक्षक पहले से ही दो बार दक्षता परीक्षा पास कर चुके हैं।
हालांकि उन्होंने इस क्षेत्र में पानी संकट की स्थायी समाधान के विकल्प क्या हो सकती है तथा इसका स्थायी समाधान क्या हो सकता है इसके लिए कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों से सुझाव भी मांगी। ताकि इस समस्या का समाधान किया जा सके। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री रामाशीष दास,जिला मंत्री राहुल वत्स, भाजपा नेता खालिक अंसारी,जिला कार्यसमिति सदस्य लाला शर्मा, अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद मेराजुद्दीन,प्रखंड मंडल उपाध्यक्ष संजय कुमार,प्रेम कुमार मौजूद थे।
आग लगने से किसान को हजारों रुपये का हुआ नुकसान
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के फुलसाथर गांव में किसान पंकज कुमार के खेत मे रखे धान के पुंज एवं नेवारी की पुंज में शाम को अचानक आग लग गई। जिसके बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा किसी तरह बाल्टी में पानी एवं अन्य घरेलू बर्तनों में पानी भरकर उसपर फेंका गया तो किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सचई पंचायत के फुलसाथर गांव निवासी पंकज कुमार की एक बीघे का धान का बोझा एवं नेवारी का पुंज जल गई जिससे उन्हें करीब तीस से चालीस हजार रुपये की नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं लग पाया है।
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट