Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

16 फ़रवरी : अरवल की मुख्य खबरें

11 सूत्री मांगों को लेकर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट ने किया प्रदर्शन

अरवल -बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के 11 सूत्री मांग को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अरवल जिला मे बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट जिला शाखा अरवल के द्वारा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे प्रदर्शन किया गया।

आज के प्रदर्शन मे एनपीएस समाप्ति एवं ओपीएस की बहाली, सभी संविदा कर्मियों की सेवा स्थायी करने, नियोजित शिक्षकों को बिना परीक्षा लिए राज्यकर्मी का दर्जा एवं ऐच्छिक स्थानांतरण करने, कार्यपालक सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा नियमित करने, किसान सलाहकारों की सेवा जनसेवक संवर्ग के रिक्त पदों पर समायोजित करने, संविदा अमीन की सेवा स्थायी करने, केंद्र के अनुरूप मकान किराया भाता मे वृद्धि करने सहित 11 सूत्री मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपा गया। प्रदर्शन में रामाधार चौधरी, अमित कुमार, महेश पंडित, रंजय कुमार, शिववचन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, निपुण कुमार, असलम सहित अनेक लोग शामिल हुए।

प्रशासन के देखरेख में शांतिपूर्ण वातावरण में मूर्ति विसर्जन

करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को परंपरागत रीति रिवाज के साथ किया गया। प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुरूप निर्धारित समय पर पूजा समितियां के द्वारा मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया शुरू की गई।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन का कार्य शुरू करवाया गया। थाना अध्यक्ष उमेश राम के द्वारा अपर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार जायसवाल एवं पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रत्येक पूजा समितियां के पास पुलिस बल को भेजा गया तथा मूर्ति विसर्जन के लिए पूजा समितियां को खड़ा निर्देश दिया गया। हालांकि कुछ पूजा समितियों के द्वारा टाल मटोल किया जा रहा था लेकिन पुलिस प्रशासन की शक्ति के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने क्षेत्र के सभी थानों में जाकर प्रतिमा विसर्जन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा निर्देश दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी करपी थाना पहुंचे तथा थाना अध्यक्ष से मूर्ति विसर्जन के संबंध में जरूरी जानकारी प्राप्त की।थाना अध्यक्ष को इन्होंने कडा निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में शुक्रवार को सभी मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन सुनिश्चित करें। इस बार पूजा समिति डीजे बजाने को लेकर सहमी हुई नजर आई। दोपहर के समय डीजे बजाते हुए एक डीजे साउंड को करपी थाना के द्वारा जप्त किया गया।

इसे देखते हुए सभी पूजा समिति प्रखंड कार्यालय से लेकर जगदेव चौक तक डीजे बंद कर गुजरते देखे गए। लेकिन प्रखंड मुख्यालय से बाहर निकलते ही डीजे की धुन पर युवाओं की टोलियां ने नृत्य करते हुए करपी पुनपुन नदी के किनारे कालीघाट पर जाकर मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया। विसर्जन को लेकर युवाओं का उत्साह पूर्व की तरह देखा गया। गांव में हर गली मोहल्ले में मां सरस्वती की प्रतिमा का भ्रमण करवाया गया तथा ग्रामीणों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

ट्रेड यूनियन के आह्वान पर किया गया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

करपी,अरवल: केंद्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन से जुड़े आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ तथा आशा एवं रसोईया संघ के द्वारा आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। करपी बस स्टैंड से सीटू नेता विजय कुमार सिंह, उमेश ठाकुर, पंकज कुमार तथा आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के जिला अध्यक्ष नीलम देवी इत्यादि के नेतृत्व में आक्रोषपूर्ण जुलूस निकाली गई। यह जुलूस प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई।

आंगनवाड़ी कार्यालय के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के जिला अध्यक्ष नीलम देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि लगातार केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने ना तो मानदेय में बढ़ोतरी की और न ही बजट को ही बढ़ाया। इसके उलट बजट को कम कर दिया गया।

इन्होंने आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सेविका को 25000 एवं सहायिका को 18000 रुपए मानदेय देने तथा सेवानिवृत्ति के बाद एक मुस्त 10 लाख रुपया देने एवं मासिक पेंशन 12000 रुपए करने की मांग करते हुए कहा कि अभी भी संघ एकजुट है और अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष जारी रखेगी। फिलहाल एक दिवसीय आंदोलन करके केंद्र एवं राज्य सरकार को चेतावनी दिया जा रहा है कि मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सम्मानजनक घोषणा करवाई जाए।

इस मौके पर ममता देवी, पूनम देवी, कुमारी सीमा समेत अन्य सेविका नेताओं ने अपनी बातें रखी। इसके उपरांत आक्रोषपूर्ण जुलूस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी पहुंचा जहां आशा एवं रसोईया संघ को संबोधित करते हुए संघ के नेत्री विमला देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक सरकारी कर्मी का दर्जा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आशा एवं रसोईया को नहीं दिया जाता है तब तक आक्रोषपुर धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।

मांगे पूरी होने तक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। धरना प्रदर्शन के उपरांत आंगनवाड़ी कार्यालय में उपस्थित पोषण समन्वय काजल कुमारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। उधर बंसी में भी आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के द्वारा आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन आंगनबाड़ी कार्यालय में सौंपा गया।

इलेक्टरल बॉन्ड सार्वजनिक होते ही भाजपा की असलियत आएगी सामने- महानंद सिंह

अरवल -संयुक्त किसान मोर्चा एवं ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय मंच के आह्वान पर ग्रामीण भारत बंद और आम हड़ताल के तहत अरवल में विशाल जुलूस निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण मजदूर , सफाईकर्मी, आशा रसोईया एवं अन्य कर्मचारी शामिल हुए । इस कार्यक्रम में किसान भी शामिल हुए। बस स्टैंड से निकला जुलूस विभिन्न मार्गो से होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा जहां विशाल सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य और रसोईया संघ के प्रभारी कामरेड रविंद्र यादव ने किया। जबकि प्रदर्शन का नेतृत्व किसान महासभा के राज्य सह सचिव व अरवल विधायक महानंद सिंह भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, भाकपा के दीनानाथ शर्मा, माकपा के सग़ीर साहब, उमेश ठाकुर, फारवर्ड ब्लाक के अजय विश्वकर्मा, ऐपवा एवं स्कीम वर्कर आशा, रसोईया, आंगनबाड़ी की नेता लीला वर्मा, सफाई कर्मी के नेता शोएब आलम समेत कई नेताओं ने किया।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के विधायक महानंद सिंह ने कहा कि जिस मांग के साथ किसानों ने पिछले वर्ष आंदोलन शुरू किया था और सरकार को तीन कृषि कानून वापस लिए जाने पर विवश किया था, लेकिन सरकार ने जो और कई मांगो को पूरा करने के वादे किए थे, जो समझौते हुए थे , उस समझौता को लागू नहीं किया गया। सरकार से पुरानी समझौता लागू करने के लिए ही आज पूरे भारत के किसान – मजदूर एवं अन्य वर्कर्स ने राष्ट्र व्यापी आंदोलन का आह्वान किया गया था।

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी बात से तो पीछे हो रही है इसके अलावे सरकार किसानों के साथ विदेशी दुश्मन की तरह व्यवहार कर रही है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि लोकतंत्र एवं संविधान खतरा में है। आज तक के भारत के इतिहास में अंग्रेजों द्वारा भी ऐसा नहीं किया गया था जो भाजपा की मोदी सरकार कर रही है।

आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसानों के प्रदर्शन में आने से रोकने के लिए सड़क पर किले ठोका गया हो, गड्ढा खोदा गया हो, कटीले तार लगाए गए हों, बैरियर लगाए और दीवाल खड़ा किए गए हों । और तो और ड्रोन के जरिए अश्रु गैस का बौछार किया जाना किसानों के जुलूस को रोकने के लिए सेना खड़ा करना यह सब यदि आजाद हिंदुस्तान में इसकी इजाजत संविधान देता है तब तो कोई बात नहीं।

लेकिन अभी तक का नागरिकों के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष करने का लिए संविधान इजाजत देते रहा है। अब ऐसा नहीं होना संविधान और लोकतंत्र दोनों पर खतरा अब साफ दिखने लगी है। लिहाजा यह तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने कहा किसानों का जो आरोप था कि मोदी सरकार अदानी को देश की संपत्ति जिस तरह से औने-पौने भाव में सुपुर्द करते जा रही है, किसानों की जमीन को भी सुपुर्द करेगी । इसके लिए रिश्वत के बतौर मोदी सरकार इलेक्ट्रोल बॉन्ड के रूप में चंदा लेने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसे लागू करवाना होगा। जैसे ही इलेक्ट्रोल बॉन्ड को सार्वजनिक किया जाएगा तो मोदी सरकार और भाजपा के घोटाला का असलियत सामने आएगा। सारे लुटेरों की जमात भाजपा में शामिल हो गया है। जांच होगी तो कई नेता इसके जद आएंगे। इलेक्ट्रोल बॉन्ड के को लागू करने के पहले इसके दुष्परिणाम के बारे में रिजर्व बैंक और चुनाव आयोग ने आगाह किया था। इलेक्ट्रोल बॉन्ड को लागू किए जाने से काला धन और भ्रष्टाचार का बढ़ावा होने की आशंका व्यक्त भी किया गया था

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिए हुए भारी घोटाले की जांच होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के जज के द्वारा जांच की जानी चाहिए। अभी ईडी और सीबीआई सभी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों के सभी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए। एमएसपी को कानूनी दर्जा दिए जाने, के साथ-साथ स्कीम वर्करो, संविदा कर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा देते हुए सम्मानजनक वेतन दिया जाना चाहिए। किसानों के इपर दमन पर तत्काल रोक लगनी चाहिए और किसानों की मांग को तुरंत पूरा किया जाना चाहिए। सभा को भाकपा माले के जिला सचिव माकपा नेता सग़ीर साहब खेग्रामस के जिला सचिव उपेंद्र पासवान, भाकपा के दीनानाथ शर्मा, सीपीआईएमएल के रामकुमार वर्मा, फॉरवर्ड ब्लॉक के अजय विश्वकर्मा, आशा, आंगनबाड़ी रसोइया की नेत्री लीला वर्मा माकपा के उमेश ठाकुर ने भी संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता माले राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड रविन्द्र यादव ने की।

परीक्षार्थी सहित केंद्र अधीक्षक पर भी प्राथमिकी दर्ज के साथ निलंबन की कार्रवाई

अरवल – वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, में प्रवेश का समय समाप्त होने के बाद मेन गेट फाँद कर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थी पर की गई कार्रवाई जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि 15 फरवरी को वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा के अवसर पर उच्च विद्यालय, कुर्था स्थित परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश का समय समाप्त होने के बाद भी दो परीक्षार्थियों द्वारा मेन गेट फाँद कर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश किया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 48/2024 के आलोक में वैसे परीक्षार्थी पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर दो साल के लिए परीक्षा से निष्कासित रखने हेतु केन्द्राधीक्षक के स्तर से आवश्यक कार्रवाई किया जाना था।

सुभाष चन्द्र अरूण, केन्द्राधीक्षक, +2 उच्च विद्यालय, कुर्था द्वारा ऐसा ना कर 16 फरवरी को एक परीक्षार्थी रिषी कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई प्रारम्भ की गई एवं केन्द्राधीक्षक द्वारा बताया गया कि एक परीक्षार्थी के परीक्षा केन्द्र से फरार हो जाने के कारण पहचान नहीं की जा सकी। जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त केन्द्राधीक्षक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए निलंबन की कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया है एवं शिप्रा वर्मा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कुर्था, वरीय स्टैटिक दण्डाधिकारी से भी स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन स्थगित कर दिया गया है एवं विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है।

इसी क्रम में उक्त केन्द्र पर पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त स०अ०नि० चन्द्रदेव महतो, कुर्था थाना से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन स्थगित करने एवं निलंबन की कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, अरवल को निदेशित किया गया है। जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा परीक्षा कार्य में लगे सभी दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को निदेशित किया गया है कि परीक्षा का संचालन निष्पक्ष एवं स्वच्छ माहौल में कराना सुनिश्चित करें। यदि किसी के द्वारा भी उक्त कार्य में अनियमितता बरती जाती है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन

अरवल -जिला एवं सत्रन्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जहानाबाद के आदेश के आलोक में अरवल जिले के कलेर एवं सोनभद्र वशी सूर्यपुर प्रखण्ड में माह फरवरी 24 में निम्न स्थलों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर का आयोजन 18 फरवरी 2024 को कलेर प्रखण्ड अंतर्गत इसमाईलपुर कोयल पंचायत भवन एवं 25 फरवरी 2024 को सोनभद्र वशी सूर्यपुर प्रखण्ड अंतर्गत माली पंचायत भवन में किया जायेगा।

आयोजित स्थल पर पंचायतों में क्रमशः संतोष कुमार, ओमप्रकाश कुमार, दीनानाथ रजक एवं संजय कुमार उक्त विधिक शिविर में उपस्थित होकर कार्यक्रम का संचालन करेगें। कार्यक्रम को सफल बनाने का दायित्व कार्यक्रम के प्रतिभागी पैनल, अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवक एवं संबंधित सरपंच, मुखिया, वार्ड सदस्य, आँगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता को दिया गया है। शिविर का मुख्य उद्देश्य विधिक के बारे में आम नागरिकों को जानकारी उपलब्ध कराना है।

किसान मेला सह प्रदर्शनी के दूसरे दिन किट से बचाव के लिए दी गई जानकारी

अरवल – कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) द्वारा तीन दिवसीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस का आयोजन संयुक्त कृषि भवन, अरवल के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तउप परियोजना निदेशक-सह-सहायक निदेशक (उद्यान), अरवल अमित कुमार के द्वारा की गई।

उक्त कार्यक्रम के दौरान कृषकों को आत्मा योजना, उद्यान विभाग एवं मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ ही ओम प्रकाश गिरि, पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक के द्वारा फसल और सब्जियों में लगने वाले कीट से बचाव के तरीके किसानों के बीच बताया गया। मंच का संचालन शिवकुमार गोस्वामी एवं पप्पु कुमार मधु के द्वारा की गई।

अरवल जिले के सभी प्रखण्डों के किसानों को किसान मेला-सह-प्रदर्शनी में कृषकों द्वारा लगाये गये प्रदर्शन एवं विभिन्न विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल का परिभ्रमण कराया गया। 17 फरवरी को किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का समापन किया जाएगा एवं चयनित उत्कृष्ट प्रदर्शन के किसानों को प्रशस्ति पत्र तथा डी०बी०टी० के माध्यम से पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में मत्स्य विकास पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक और कृषि विभाग के प्रसार कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन 554 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

अरवल – वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का सफल संचालन किया गया। जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 951 के विरुद्ध 929 उपस्थित 22 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 540 के विरूद्ध 533 उपस्थित 07 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 401 के विरुद्ध 391 उपस्थित 10 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 747 के विरुद्ध 740 उपस्थित 07 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1112 के विरूद्ध 1079 उपस्थित 33 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवों से कूल विद्यार्थियों की संख्या 603 के विरूद्ध 579 उपस्थित 24 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 453 के विरुद्ध 447 उपस्थित 06 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 774 के विरूद्ध 770 उपस्थित 04 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 920 के विरूद्ध 885 उपस्थित 35 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 428 के विरुद्ध 424 उपस्थित 04 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्या से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1018 के विरूद्ध 977 उपस्थित 41 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 761 के विरूद्ध 746 उपस्थित 15 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 741 के विरुद्ध 696 उपस्थित 45 अनुपस्थित रहे।

वहीं द्वितीय पाली में एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 970 के विरुद्ध 956 उपस्थित 14 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 535 के विरूद्ध 530 उपस्थित 05 अनुपस्थित, जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 369 के विरूद्ध 350 उपस्थित 19 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 750 के विरुद्ध 740 उपस्थित 10 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1119 के विरूद्ध 1103 उपस्थित 16 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवाँ से कुल विद्यार्थियों की संख्या 573 के विरुद्ध 548 उपस्थित 25 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 459 के विरूद्ध 456 उपस्थित 03 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कुल विद्यार्थियों की संख्या 743 के विरूद्ध 710 उपस्थित 33 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 779 के विरूद्ध 749 उपस्थित 30 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 443 के विरूद्ध 423 उपस्थित 20 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1085 के विरुद्ध 988 उपस्थित 97 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 765 के विरुद्ध 744 उपस्थित 21 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 623 के विरूद्ध 615 उपस्थित 08 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 9449 के विरुद्ध 9196 उपस्थित रहे एवं 253 अनुपस्थित पाये गये। द्वितीय पाली में कुल विद्यार्थियों की संख्या 9213 के विरूद्ध 8912 उपस्थित रहे एवं 301 अनुपस्थित पाये गये।

भाकपा माले ने निकाला प्रदर्शन जुलूस

कुर्था,अरवल। मोदी हटाओ देश बचाओ के नारे लगाते हुए भाकपा माले नेता सह जिला परिषद सदस्य महेश यादव ने कुर्था में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन मजदूर के राष्ट्रीय मंच के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर किये गए देशव्यापी हड़ताल और भारत बंद का समर्थन करते हुए कुर्था भाकपा माले पार्टी कार्यालय से प्रदर्शन जुलूस निकालते हुऐ बस स्टैंड तक गए।

जहाँ वहां पर एक सभा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जिप सदस्य महेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार किसानों एवं मजदूरों के साथ घोर अन्याय कर रही है किसानों एवं ट्रेड यूनियन का हड़ताल जायज है भाकपा माले इनके मुद्दे पर मजबूती के साथ खड़ा रहेगी। इस मौके पर भाकपा माले कार्यकर्ता सतेंद्र दास, कारू माँझी, सुरेंद्र कुमार सहित प्रखंड कमिटी सदस्य प्रदर्शन जुलूस में शामिल हुए।

28 फरवरी को बापू सभागार में पहुंचने के लिए युवा राजद ने की बैठक

कुर्था,अरवल। शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय कुर्था में आगामी 28 फरवरी को बापू सभागार पटना में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर प्रखंड राजद युवा मोर्चा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील सक्सेना ने की।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव यादव शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को बापू सभागार में राजद युवा मोर्चा के प्रदेश, जिलास्तरीय, प्रखंड स्तरीय सहित बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तेजस्वी यादव पहुंचेंगे एवं सभी कार्यकर्ताओं से जनसंवाद करेंगे। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव,जिला महासचिव मंटु कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सुनील यादव,प्रखंड अध्यक्ष मेन विंग डोमन दास, मुखिया अशोक चौधरी, चतुरी यादव,विमलेश यादव, मुस्कान, भगवान सिंह, राजेश यादव, विनोद यादव सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट 

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

Comments are closed.