09 फरवरी : अरवल की मुख्य खबरें

0

फरियादियों की समस्या के निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारी को दिया गया आवश्यक निर्देश

अरवल : जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से अपनी समस्याओं को लेकर ग्रामीण जनता दरबार में शामिल हुए जनता दरबार में लगभग 39 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, दाखिल खारिज, बँटबारा, आवास योजना, राशन कार्ड, निबंधन, अनुकम्पा, जमाबंदी रसीद, अतिक्रमण, बैट्री चलित साईकिल, नाली गली, परवरिश योजना, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, गव्य विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।

अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम जिनपुरा निवासी सुहागा देवी द्वारा बताया गया कि मैं विधवा महिला हूँ। मुझे राशन कार्ड एवं आवास की सख्त जरूरत है। मुझे राशन कार्ड एवं आवास उपलब्ध करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार आवास जाँच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया।करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम चैनपुर निवासी सुदामा यादव के साथ अन्य तीन ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हम सभी गरीब मजदूर परिवार से है।

swatva

विद्युत विभाग द्वारा निःशुल्क कनेक्शन बिजली उपलब्ध कराई गई थी। कनेक्शन के लगभग 05-06 वर्ष बाद भुगतान के लिए 15 से 30 हजार की राशि का विद्युत बिल दिया गया है. इतनी राशि की भुगतान हमलोग नहीं कर पायेंगे। बिजली बिल माफ करवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरवल एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग अरवल को नियमानुसार निष्पादन करने हेतु निदेश दिया गया।

करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम सरवाली निवासी रेणु देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब महिला हूँ तथा मेरे परिवार में सात सदस्य है। मेरे पास कोई रोजगार नहीं है। जिससे की सभी का भरण पोषण कर सकें। निवेदन है कि किसी भी तरह का रोजगार दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अरवल को निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों का निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

छात्र-छात्राओं के बीच एफ एल एन कीट का किया गया वितरण

अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय भदासी, अरवल में कक्षा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच एफ०एल०एन० किट का वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा बच्चों को एफ०एल०एन० कीट देते हुए बताया गया कि प्रतिदिन आपलोग विद्यालय में उपस्थित होकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। राज्य सरकार के द्वारा आपलोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु अनेक योजनाएँ चलायी जा रही है। जिसके अन्तर्गत सभी बच्चों में एकरूपता लाने के लिए बैग सहित अभ्यास पुस्तिका, ड्राइंग बुक, कलर पेन्सिल, पानी का बोत्तल, स्केल इत्यादि का वितरण किया गया।

जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में एफ०एल०एन० किट का वितरण किया जाना है। पूर्व में विभाग द्वारा 70 प्रतिशत बच्चों के लिए किट उपलब्ध कराया गया है। शेष तीस प्रतिशत किट के लिए विभाग द्वारा डिमांड करने का आदेश दिया गया है। एफ० एल० एन० किट प्राप्त कर बच्चे काफी उत्साहित महसुस कर रहे थे। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, वर्ग शिक्षक शिक्षिका के साथ अन्य उपस्थित थे।

आधार सीडिंग के कार्यों में शिथिलता बरते जाने पर की गई बड़ी कार्रवाई

अरवल -जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि राजस्व संबंधी पूर्व के बैठक में आधार सीडिंग के कार्य में प्रगति लाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था। साथ ही विभाग के स्तर से भी अधार सीडिंग कार्य में गति लाने हेतु निदेश प्राप्त होते रहे हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा विभागीय पोर्टल से प्राप्त प्रतिवेदन का अवलोकन करने पर कोई खास प्रगति परिलक्षित नहीं हुई।

जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल कार्यालय सोनभद्र बंशी सूर्यपुर के हल्का कर्मचारी राजेश बैठा, अविनाश कुमार, जितेन्द्र कुमार, अंचल कार्यालय कुर्था के हल्का कर्मचारी उमाशंकर पासवान, प्रभु कुमार, राजाधिराज विष्णु, गोविन्द कुमार बैठा, प्रवीण कुमार, रौशन कुमार, अंचल कार्यालय करपी के हल्का कर्मचारी सौरभ कुमार, शाहीद इमाम, संतोष कुमार, रमेश मंडल, मुन्ना कुमार, अनुप कुमार गौड, पूर्णमासी राम, अंचल कार्यालय कलेर के हल्का कर्मचारी दिलीप कुमार, संजीत कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार, अशोक कुमार पाण्डेय एवं अंचल कार्यालय अरवल के हल्का कर्मचारी नवल किशोर प्रसाद सिन्हा, अनिल कुमार, विवेक कुमार, रविशंकर पाण्डेय, गुड्डू कुमार, मो० नसीम, रिकी कुमारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

साथ ही सभी अंचल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी, अरवल जिला को आधार सीडिंग कार्य में यथाशीघ्र अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है हालांकि इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में भी तेजी से कार्य करने के लिए चेतावनी दी गई थी।

जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर किया मार्गदर्शन प्राप्त

अरवल – विधानसभा 214 के संयोजक एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा विधानसभा संयोजक भास्कर कुमार को निर्देश दिया गया की मिशन 2024 फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए अरवल विधानसभा के एक-एक बूथ पर प्रवास कर बूथ कमेटी के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे।

जनकल्याणकारी योजनाएं से सभी को अवगत कराए खासकर आयुष्मान भारत योजना जिसमे सभी गरीब परिवार को पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है ,प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीब परिवारों को फ्री में राशन दिया जा रहा है। किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार किसान सम्मान निधि के रूप में दिया जा रहा है, उज्ज्वला योजना से फ्री गैस दिया जा रहा है ,ऐसे सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनमानस में बताने का कार्य करें कार्यकर्ता।

लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है सभी कार्यकर्ता तन मन से पार्टी के द्वारा तय कार्यक्रम को करना सुनिश्चित करें एवं किसी भी स्थिति में जहानाबाद लोकसभा एनडीए गठबंधन को जीताना सुनिश्चित करें एवम् बिहार की 40 की 40 सीट एनडीए गठबंधन को जीतने का कार्य करें सभी कार्यकर्ता तभी जाकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर भारत के गौरव गाथा को पूरे विश्व में महिमामंडित करने का काम करेंगे और भारत को पुनः विश्व गुरु बनाएंगे।

ईवीएम वेयरहाउस, खेल भवन का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

अरवल -आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अरवल के द्वारा संयुक्त रूप से सदर प्रखण्ड परिसर स्थित इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं विशेष कार्य पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिये गये। तदोपरांत खेल भवन गाँधी मैदान का निरीक्षण किया गया। जिसमें आगामी लोक सभा चुनाव हेतु इवीएम की कमीशनिंग, प्री पोल्ड इवीएम वीवीपैट के लिए स्ट्रॉग रूम, वाहन पार्किंग के लिए जगह की व्यवस्था का आकलन किया गया।

इसी क्रम में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर कुर्था प्रखण्ड स्थित शहीद जगदेव स्मारक कॉलेज का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुर्था के साथ अन्य उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यकर्ता गांव में प्रवास कर योजनाओं की देंगे जानकारी

अरवल – भाजपा का 4 फरवरी से 11 फ़रवरी तक चलाए जा रहे गांव चलो आभियान कार्यक्रम के तहत् 9 फ़रवरी से 11 फ़रवरी तक विषेश गांव चलो अभियान जिले में शुक्रवार को उत्साह के साथ शुरू हुआ। भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने अरवल जिला के ग्राम अमरा शक्ति केन्द्र से अभियान की शुभारंभ की।

बता दें कि इस विषेश कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता ग्रामीणों को सरकार के 10 वर्षों में गरीब कल्याण महिला सशक्तीकरण आदि योजनाओं के बारे में अवगत कराएंगे। भाजपा नेता व कार्यकर्त्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वर्णिम इतिहास को जन जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ जिले के सभी गांव में प्रवास पर निकल गए हैं । पुरे उत्साह के साथ अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए।

भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि जिले के प्रत्येक गांवों और 555 बूथों पर गांव चलो अभियान शुक्रवार को शुरू कर दिया गया है। प्रदेश से मिले प्रचार सामग्री को सभी मंडल अध्यक्ष के पास भेज दिया गया है। जिसे गांव स्तर बूथ स्तर पर जाकर मण्डल अध्यक्ष अपने प्रवासी को देंगे। भाजपा के प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के नेता और कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ हर बूथ पर 24 घंटा का प्रवास करेगें। इसे नमो एप्प पर अपलोड करना है।

जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि तीन दिवसीय अभियान में भाजपा के नेता व कार्यकर्त्ता नवमतदाताओ से मिलने, कमल फूल बनाने, अच्छे लोगों को भाजपा में शामिल कराने, विकसित भारत 2047 के बारे में बताने का काम करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के गरीब कल्याण योजनाओ से आच्छादित लाभुकों से मिलने का कार्य किया गया। पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, शौचालय आदि योजनाओ के बारे में लोगो को बताया गया।

हर बूथ पर जनसंघ कालीन एवं भाजपा के वरिष्ठ व्यक्तियों से भेंट करना, युआओं, किसानों, व्यवसाईयों से भेंट करना, छात्र नेताओ से मुलाकात करना, चुने हुए जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर भाजपा के प्रति उनकी विचार को जानना समझना तथा उन्हें मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं गरीब, युवा, महिलाएं और किसान. मैं इन चारों जातियों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा हूं।

मेरा मानना है कि मूल आस्था और धर्म को छोड़कर इन चार मूल जातियों के उत्थान से ही देश आगे बढ़ेगा। इसलिए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रम गांव चलो अभियान की सफलता के लिए पूर्व से तैयारी की जा रही थी। इस कार्यक्रम से भाजपा के लोग काफी उत्साहित हैं। मोदी सरकार के स्वर्णिम कार्यकाल को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक एक भाजपाई प्रतिबद्ध हैं।इस मौके पर लोकसभा विस्तारक दुर्गेश चौबे उपस्थित रहें।

एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी ने गांव चलो अभियान के तहत विभिन्न गांवों का किया दौरा

कुर्था,अरवल। भाजपा एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी ने कुर्था मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रवाश कार्यक्रम के तहत गांव चलो अभियान को लेकर कुर्था प्रखंड क्षेत्र के हेलालपुर, धमौल, सचई एवं नदौरा गांव पहुंचें और लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ बताया तथा लोगों से कहा की सरकार आमलोगों के हित में काम कर रही है। इस मौके पर प्रमोद चंद्रवंशी ने बताया कि पार्टी की ओर से चार से 12 फरवरी तक गांव चलो अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

गांव चलो अभियान में प्रवासी कार्यकर्ता को गांव क्षेत्र में हर बूथ पर प्रवास के लिए भेजना है जो 24 घंटे उस गांव में उस बूथ पर रहेंगे। उनका रात्रि प्रवास उस गांव में ही रहेगा। प्रवास के दौरान बूथ पर बैठक, नमो ऐप डाउनलोड करवाना, 2024 चुनाव में 51 प्रतिशत के लक्ष्य हासिल करने के लिए चर्चा करना है। कार्यकर्ताओं को 24 घंटे तक गांवों में प्रवास कर ग्रामीणों से मंदिर निर्माण, धारा 370, नारी वंदन कानून,गरीब कल्याण योजना, विश्वकर्मा योजना की जानकारी दिया जाएगा।

साथ ही तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों से चर्चा करना है। साथ ही केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को ग्रामीणों को बताया जाएगा। जिससे ग्रामीण योजनाओं का लाभ उठाएंगे।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, जिला महामंत्री रामाशीष दास, मंडल महामंत्री संजय कुमार, आशुतोष पांडे, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराजुद्दीन, खालीक अंसारी शिवपूजन चंद्रवंशी संजीत चंद्रवंशी विनय कुमार दरोगा मौजूद थे।

पुलिस अंचल कार्यालय कुर्था में नए पुलिस निरीक्षक ने दिया योगदान

कुर्था,अरवल – कुर्था अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को नए पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने ग्यारहवें पुलिस निरीक्षक के रूप में योगदान दिया । योगदान देने के उपरांत कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बुके देकर उनको स्वागत किया।

इसके बाद उन्होंने अपना कार्यभार संभाला इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन व शांति व्यवस्था बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा अंचल पुलिस निरीक्षक क्षेत्र कुर्था में पुलिस पब्लिक के बीच फ्रेंडली माहौल बनाया जाएगा। वहीं कांडो में फरार चल रहे फरारियों व अपराधियों की समीक्षा कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होने कहा कि शराब व बालू कारोबारीयों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस की पैनी नजर रहेगी इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार भी मौजूद थें।

बिजली विच्छेदन के वावजूद बिजली उपयोग करने पर चार उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल। बिजली विभाग बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध कड़ा रुख अपना लिया है। इसी आलोक में कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित सबलकसराय गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें कुर्था विद्युत प्रशाखा के कनीय विधुत अभियंता सूरज कुमार ने कुर्था थाने में आवेदन देकर बिजली चोरी करने वाले चार विधुत उपभोक्ताओं के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है।

जिसमें कुर्था थानाक्षेत्र के सबलकसराय गांव निवासी जितेन्द्र कुमार पिता कृष्ण केवट पर 34170 रुपये जुर्माना तथा पहले का बकाया 14517 पर जोड़ते हुए कुल टोटल 48687 रुपये, चिंता देवी पति सत्यनारायण पासवान 6189 रुपये जुर्माना एवं पहले का बकाया 22964 रुपये जोड़कर कुल 29153 रुपये,कामेश्वर यादव पिता सीता यादव 15236 रुपये जुर्माना एवं पहले का बकाया 19731रुपये जोड़कर कुल टोटल 34967 रुपये, दीपक कुमार पिता गहणु विश्वकर्मा 38037 रुपये जुर्माना एवं पहले का बकाया 26255 रुपये जोड़कर कुल टोटल 64292 रुपये जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है चारों उपभोक्ताओं को बकाया पर विच्छेद किया गया था।

इन चारों उपभोक्ताओं द्वारा विच्छेददन के बाद भी अवैध रूप से विधुत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था। छापेमारी में कनीय सारणी पुरूष राधा मोहन गुप्ता बिलिंग सुपरवाइजर अंबुज कुमार मानव बल रंजीत कुमार शशि कुमार रंजीत कुमार राकेश कुमार एवं अन्य मानव बल मिस्त्री शामिल थे।

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट 

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here