13 अक्टूबर : चम्पारण की मुख्य खबरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

पोलियो सर्विलेंस की तरह हीं मिजिल्स-रुबेला संक्रमण को तलास कर करना है समाप्त : नरोतम कुमार

– पर्यवेक्षण के दौरान उन्होने 40 से अधिक घरों का किया भ्रमण

पल्स पोलियो अभियान के तीसरे दिन डब्ल्युएचओ के सब रिजनल टीम लीडर डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने अरेराज प्रखण्ड का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान नवादा के चौबे टोला में टीम नम्बर 36 के कार्य का गंभीरता से पर्यवेक्षण किया। पर्यवेक्षण के दौरान उन्होने 40 से अधिक घरों का भ्रमण कर पोलियो अभियान के साथ साथ नियमित टीकाकरण की जानकारी गांव के लोगों और डब्ल्युएचओ के नरोतम कुमार से प्राप्त किया। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बच्चे के अभिभावक का मोबाइल नम्बर आशा के पास होना जरुरी है। ताकि अगर टीकाकरण के दिन लाभार्थी गांव के बाहर हो तो उसे टीके की तिथि बताकर जहां वह मौजुद है। वहां उसे टीके दिलवाये जायें. सरकार और डब्ल्युएचओ कृतसंकल्पित है कि मिजिल्स-रुबेला को भारत से समाप्त करना है और इसके लिए पोलियो सर्विलेंस की तरह हीं मिजिल्स-रुबेला संक्रमण को तलास कर समाप्त करना है।

swatva

नरोतम कुमार ने बताया कि इस पोलियो अक्टुबर चक्र में मिजिल्स रुबेला की खोज करने के साथ साथ अभिभावकों से मलहोरी और संबंधित चिकित्सकों की जानकारी ली जा रही है। उनसे निरंतर सम्पर्क किया जायेगा ताकि मिजिल्स-रुबेला की जानकारी शीघ्रता से मिले और उस पर नियंत्रण किया जा सके। मौके पर पर्यवेक्षक श्रीकांत पासवान, मालादेवी, संध्या कुमारी इत्यादि मौजुद थे।

राजन दत्त द्विवेदी कि रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here