चौबे ने BIA के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई, कहा- बिहार के औद्योगिक विकास में निभाएंगे अहम भूमिका
अरुण अग्रवाल और मनीष तिवारी के नेतृत्व में बी आई ए बिहार में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा
पटना : केंद्रीय राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण सह वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। चौबे ने आशा व्यक्त की हैं कि अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में बीआइए बिहार में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा।
चौबे ने कहा कि बिहार जैसे उद्योग में पिछड़े राज्य में बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन ने औद्योगिक विकास के लिए हमेशा अपने स्तर पर सरकार से मिलकर पहल की है। बिहार में नीतीश सरकार रहने और केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद इसमें विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। आज आवश्यकता इस बात की है कि किस तरीके से बिहार की निर्भरता कृषि से घटाकर उद्योग की ओर किया जाए। इसमें बीआइए की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
मैं बी आई ए की 77 वीं वार्षिक सभा में वर्ष 2021–22 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह– सुबोध गोयल–भरत अग्रवाल, महासचिव सीए आशीष रोहतगी और कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी सहित कार्यकारिणी परिषद के सामान्य श्रेणी से निर्वाचित 21 और आरक्षित श्रेणी से निर्वाचित तीनों सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आशा करता हूं कि आपके नेतृत्व में बीआइए और बिहार नई ऊंचाइयों को छुएगा।