छपरा : रेड क्रॉस के इंटर स्टेट स्टडी ट्रेनिंग कैंप के लिए छपरा की टीम आज रवाना हुई। बताते चलें कि भुवनेश्वर में 26 दिसंबर को आयोजित होने वाले ट्रेनिंग कैंप के लिए युवा सदस्यों की टीम भाग लेगी। इस अवसर पर बताया गया कि पूर्व में शिक्षित किए हुए सदस्यों को बेहतर ट्रेनिंग के लिए कैंप में भेजा गया है। वहीं टीम में काउंसलर रमेश कुमार के नेतृत्व में राज प्रणव, अभिमन्यु कुमार सिंह और अनूप कुमार जबकि महिला दल में काउंसलर रितिका कुमारी के नेतृत्व में सोनम कुमारी, नेहा कुमारी, बबली कुमारी और तनु कुमारी शामिल हैं।
सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया गया
छपरा : यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन छपरा कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया। वहीं इस अवसर पर जिले के तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।