Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

मुफ्त वैक्सीन का अभियान तेज करने लोगों के बीच जाएगी भाजपा- सुमो

आज और कल टीका केंद्रों पर मौजूद रहेंगे सांसद, विधायक

पटना : भाजपा नेता सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए भाजपा के सभी सांसद, विधायक और संगठन के पदाधिकारी दो दिन (31 अगस्त और पहली सितम्बर ) टीका केंद्रों पर उपस्थित रह कर लोगों को उत्साहित करेंगे।

उन्होंने कहा कि हालांकि 29 अगस्त को देश में 1 करोड़ वैक्सीन एक दिन में लगाने का नया रिकार्ड बनाया गया लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पाया है। वैक्सीन पर विपक्षी राजनीति से जो भ्रम पैदा हुआ, उसके निवारण के लिए पार्टी जनता के बीच जाएगी।

सुमो ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने और राहत देने की सरकार की 23,000 करोड़ की योजना पर संतोष जताया है। देश में अब तक 63 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। सरकार अक्टूबर तक सभी वयस्कों को टीका देने का लक्ष्य भी पूरा करेगी।

बता दें कि मंगलवार सुबह तक 64 करोड़ वैक्सीन लग चुकी है, वहीं बीते 24 घंटे में 59 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। साथ ही आज से फिर वैक्सीनेशन को लेकर महाभियान शुरू होने जा रहा है।