नवादा : नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018-19 का विधिवत शुभारंभ आज नवादा के आईटीआई मैदान में किया गया। उद्घाटन के मौके पर नवादा सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार, एएसपी अभियान कुमार आलोक, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल बोहरा व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।
सचिव मनीष आनंद एवं टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक राजेश कुमार मुरारी ने बुके देकर आगत अतिथियों का स्वागत किया।
अपने संबोधन में सदर एसडीओ अनु कुमार ने कहा कि खेल से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इसके साथ ही प्रतियोगिता व कुछ अच्छा करने की चाहत उत्पन्न होती है । खेल को खेल की तरह आपसी सौहार्द के साथ खेलना चाहिए । यह कोई युद्ध का मैदान नहीं है लेकिन युद्ध से कम भी नहीं है। कुमार आलोक ने बैटिंग व गोपाल बोहरा ने बाॅलिंग कर खेल का शुभारंभ किया । मौके पर भारी संख्या में खेल प्रेमियों ने मौजूद रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity