खेत की रखवाली करने गए किसान की वज्रपात से मौत
बक्सर: आकाशीय बिजली गिरने से उधारी बिन (46) की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार की सुबह सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में हुआ। वे इसी गांव के निवासी थे। सूत्रों के अनुसार वे सब्जी के खेत की रखवाली कर रहे थे। इसी बीच सुबह बारिश होने लगी। तभी अचानक बिजली गिरी और उसकी चपेट में आ गए।
जससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बिजली की चमक और आवाज इतनी जोरदार थी कि लोगों को समझते देर नहीं लगी। कही ना कही अनहोनी हुई है। उस तरफ गांव के लोग पहुंचे। तो देखा वे जमीन पर गिरे हुए थे। उनके परिवार को मुआवजा की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से की है। मालूम हो कि सरकारी नियमों के अनुरुप वज्रपात से मरने वाले के परिवार को चार लाख रुपये बतौर मुआवजा देने का प्रावधान है।
पानी में कूद कर थानेदार ने ढूंढी शराब,माल किया जप्त
बक्सर: कोरानसराय के थानाध्यक्ष जुनैद आलम का बड़ा ही अजीबोगरीब अंदाज देखने को मिला। सोमवार को बैठक में शामिल होने बक्सर जा रहे थे। तभी उनको सूचना मिली। बैरियां में कुछ लोगों ने शराब पानी में छिपा रखी है। फिर क्या था, पहुंच गए मौके पर। साथ की टीम आनाकानी कर रही थी। लेकिन, थानाध्यक्ष ने स्वयं के कपड़े उतार पानी में छलांग लगा दी।
चाट में छीपाकर रखी 38 बोतल शराब ले कर ही बाहर निकले। उससे कुछ दूरी पर फिर वे खेत में जा घूंसे। वहां भी बोरी में छिपाई गई कुल 170 बोतल शराब ले आए। सूचना के मुताबिक 208 बोतल देसी शराब मौके से बरामद हुई। जिसकी कुल मात्रा 41.6 लीटर है। कुछ दिनों पहले भी इन थानाध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हुआ था। वे कड़सर हत्याकांड के आरोपी द्वारा फेंकी गई पिस्तौल बरामद करने पानी में उतर गए थे।
पंखे से लटक कर महिला ने अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त
बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के कान्होपुर गांव में परिवारिक विवाद को लेकर एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही धनसोई पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई। साथ ही, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है।
मृतक कान्होपुर के रहने वाले ज्योति सिंह की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी बताई जाती है। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर बाद लक्ष्मीनिया देवी का अपने ससुराल वालों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ । मामला शांत होने के बाद सभी लोग घर से बाहर चले गए। इसी बीच लक्ष्मीनिया देवी ने अपने कमरे को बंद कर पंखे की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब घरवाले शाम को आए तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है। इसके बाद लोगों ने उसे आवाज दी, लेकिन लक्ष्मीनिया देवी ने दरवाजा नहीं खोला। परिजनों को इसकी शंका हुई तो परिजनों ने खिड़की से देखा तो पाया कि मृतिका कुंडी से लटकी हुई थी। घरवालों ने इसकी सूचना धनसोई थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया। धनसोई थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पारिवारिक कलह में महिला ने फांसी लगायी है। मामले की जांच की जा रही है। घरवालो से पूछताछ की जा रही है।