जानें, कैसे तेजस्वी के ‘बंगला प्रेम’ ने अफसरों को बैरंग लौटाया?

0

पटना : तेजस्वी यादव अपने ‘बंगला प्रेम’ के कारण एक बार फिर विवाद में पड़ गए हैं। सरकार के आदेश पर जब आज भवन निर्माण विभाग के अफसर और कर्मी उनका बंगला खाली कराने पहुंचे तो तेजस्वी ने उनसे दो टूक शब्दों में कह दिया कि जब तक यह पूरा मामला हाईकोर्ट में चल रहा है, वे बंगला खाली नहीं करेंगे। गौरतलब है कि इस मामले में तेजस्वी ने हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के फैसले को चुनौती देते हुए डबल बेंच में अर्जी लगाई है।
तेजस्वी के बंगले 5, देशरत्न मार्ग पर आज सुबह पटना प्रशासन उसे खाली कराने पहुंचा था। लेकिन तेजस्वी ने बंगला खाली करने से साफ मना कर दिया। डेढ़ साल पहले आरजेडी के हाथों से सत्ता जाने के बाद बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने तेजस्वी को उप मुख्यमंत्री के तौर पर आवंटित बंगला खाली करने को कहा था। सरकार ने तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में 1, पोलो रोड का बंगला आवंटित किया, जिसमें फिलहाल उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी रह रहे हैं। डिप्टी सीएम के तौर पर भवन निर्माण विभाग ने तेजस्वी का बंगला वर्तमान डिप्टी सीएम सुशील मोदी को आवंटित किया है। लेकिन पिछले डेढ़ साल से तेजस्वी यादव ने अपना बंगला खाली नहीं किया और इसे बचाने के लिए पटना हाईकोर्ट तक चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here