ट्रैक्टर के चपेट में आने से ट्रक के उप चालक की मौत
आरा : बड़हरा थानान्तर्गत आरा-छपरा फोरलेन पर बबुरा बजार स्थित ब्रांडसन कम्पनी के समीप शनिवार की मध्य रात्रि मे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से ट्रक के उप चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा थानाध्यक्ष दीप नारायण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया पर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा है।
बाद मे पुलिस ने ट्रक के उप चालक के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया। पुलिस जब्त ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कर चालक का पता लगाने में जुट गई है। मृतक गोपालगंज जिला अंतर्गत विजयीपुर थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव निवासी परमेश्वर गुप्ता का पुत्र धनन्जय गुप्ता (30) बताया जा रहा है।
बडहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि आरा छपरा फोरलेन पर जाम के कारण मृतक ट्रक से उतरकर सड़क के किनारे खड़ा था। इस दौरान विपरीत दिशा से रॉन्ग साइड से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने सामने से धक्का मार दिया जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और ट्रैक्टर का बड़ा चक्का उसके सिर के ऊपर चढ़ गया। इससे उप चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
लोगो ने बताया कि आरा-छपरा फोरलेन पर सैकड़ो अवैध बालु लदी ट्रैक्टरों के परिचालन होने से रोजाना सड़क दुर्घटनाए होती रहती है। इस पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन असफल रहा है। आए दिन फोरलेन पर छोटी बडी घटनाएं होती रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर रॉन्ग साइड से चलते रहते हैं जिससे छोटी बडी घटनाएं होती रहती है।
ट्रक ने बाइक सवार सगे भाइयों को रौंदा, एक की मौत
आरा : भोजपुर जिले के सकड्डी-नासरीगंज मुख्य मार्ग पर अजिमाबाद थानान्तर्गत डेडुआ एवं सुलिस गांव के बीच रविवार की शाम बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार सगे भाइयों को रौंद दिया जिसमे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटनास्थल से पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। इसके बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए संदेश रेफरल अस्पताल लाया गया। मृतक अजीमाबाद थानान्तर्गत मिल्की गांव निवासी स्व.विद्यानंद यादव का 35 वर्षीय पुत्र काशीनाथ यादव उर्फ काशीनाथ है। जख्मी मृतक का भाई महेंद्र यादव है।
अजीमाबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों भाई रविवार सुबह बाइक से सहार थानान्तर्गत नोनउर गांव किसी रिश्तेदार के यहां गए थे। बाइक से घर लौटते वक्त डेडुआ एवं सुलिस गांव के बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनो ने रौंद दिया जिससे काशीनाथ यादव उर्फ काशीनाथ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई महेंद्र यादव जख्मी हो गया।
तीन दिन से लापता अधेड़ का साइफन में शव फेंका मिला
आरा : भोजपुर मुख्यालय के नवादा थानान्तर्गत श्री टोला से तीन दिनों से लापता अधेड़ का शव सुबह मुफस्सिल थानान्तर्गत पिपरहियां रेलवे लाइन के पास साइफन से बरामद किया गया। मृतक श्री टोला निवासी बेनी प्रसाद का 50 वर्षीय पुत्र छोटक पासवान है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हत्या का कारण फिलहाल पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन पूर्व के विवाद में ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या किये जाने की आशंका जता रहे हैं।
मृतक के बड़े पुत्र अजगर पासवान ने बताया कि उसके पिता गुरुवार की सुबह घर से निकले थे। शाम तक वापस घर नहीं लौटे, तो खोजबीन गयी। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था। इसे लेकर नवादा थाना में शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी। इस बीच सुबह पिपरहियां रेलवे लाइन के समीप साइफन से उनका शव बरामद हो गया, अजगर पासवान के अनुसार उनका गांव में ही विवाद था। लेकिन उसे यह पता नहीं कि किससे और क्या विवाद था। उसने ईंट-पत्थर से मारकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए भोजपुर जिला प्रशासन प्रयासरत
आरा : वर्तमान में कोरोना महामारी जैसी आपदा को निपटने के लिए भोजपुर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। लोगों की परेशानियों को यथासंभव दूर किए जाएं। इसी के निमित्त ऑक्सीजन की कमी को देखते मरीजों को पाइपलाइन द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इमरजेंसी वार्ड में भी त्वरित गति से कार्य करते हुए 2 दिनों में इसे तैयार किया गया।
आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की बढ़ती संख्या एवं लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर के कमी से जूझते हुए बेहतर व्यवस्था के निमित्त इमरजेंसी वार्ड में सेंट्रल पाइप लाइन व्यवस्था चालू की गई है। जिसमें मरीजो को पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन गैस की सप्लाई की जाएगी। वर्तमान में यह कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है, एवं चालू भी कर दिया गया है। जिलाधिकारी भोजपुर द्वारा जिला वासियों से लगातार अपील की जा रही है कि किसी भी प्रकार के अनावश्यक घबराहट की स्थिति पैदा होने से बचे।
अस्पतालों में लगातार यह भी देखा जा रहा है कि मरीज के परिजन ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर असमंजस में है। उन सब से अपील किया गया है कि कृपया प्रशासन को सहयोग करें एवं किसी प्रकार के असामान्य स्थिति उत्पन्न होने से बचे। साथ ही लोगों से यह भी अपील किया जाता है कि अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन अवश्य लें एवं अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। टीका लगने के बाद भी मास्क का उपयोग लगातार करते रहें एवं आपस में सामाजिक दूरी को भी बनाए रखें।
किसी भी भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से बचे एवं अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले। मास्क के उपयोग का सख्ती से पालन करें। हाथों को लगातार धोते रहें और अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते रहें। ऐसा करने से बहुत हद तक हम सभी कोरोना महामारी को हराने में सफल हो सकेंगे।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट