Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured देश-विदेश बिहार अपडेट शिक्षा

JEE MAIN परीक्षा स्थगित, परीक्षा से 15 दिन पहले जारी होगी नई तारीख

पटना : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अयोजित JEE MAIN परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठ रही थी। जिसके बाद एजेंसी ने आज उसका फैसला लेते हुए परीक्षा स्थगित कर दी है।

जानकारी हो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अयोजित JEE MAIN की परीक्षा आगामी 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित होनी थी। इससे पहले परीक्षा के दो सेशन फरवरी और मार्च में आयोजित किए जा चुके है। लेकिन अब सोना बरस के लगातार बढ़ रहे शंकर मंदिर को देखते हुए एजेंसी ने फैसला लिया है कि फिलहाल की तारीखों में परीक्षा स्थगित कर दी जाए। हालांकि एजेंसी ने यह भी बताया है कि बहुत जल्द नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।

वहीं इस परीक्षा को लेकर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने एनटीए को परीक्षा स्थगित करने का सुझाव दिया था। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि परीक्षा की नई तिथि परीक्षा से 15 दिन पहले जारी की जाएगी। जिन छात्रों ने अप्रैल सेशन के एग्जाम के लिए अप्लाई किया है वे अपने एग्जाम की नई डेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

मालूम हो की इससे पहले बोर्ड ने अब तक अप्रैल सेशन के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है अब नई तिथि जारी होने के बाद विद्यार्थी एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।