पटना : अगर आप बाइक पर बिना हेलमेट लगाए पीछे बैठकर सफर करते हैं तो अब आपकी जेब ढीली हो सकती है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस कल से यानी 25 मार्च से विशेष वाहन जांच अभियान चलाएगी, कल से यानी 25 मार्च से, यदि आप बाइक पर पीछे बिना हेलमेट लगाए बैठते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
इसके अलावा आप यदि बाइक पर ट्रिपल राइडिंग, बिना लाइसेंस के गाड़ी, गलत जगह से सड़क पार करते हैं तथा सीट बेल्ट लगाकर नहीं चलेंगे तो आप पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी ने कहा कि यह अभियान 10 दिन तक चलाया जाएगा, यदि बाइक पर ट्रिपल राइडिंग है तो ₹1000 का चालान भरना होगा, यदि बिना हेलमेट के बाइक चलाते पकड़े गए तो ₹1000 और साथ में जो पीछे बैठे हैं वह भी हेलमेट नहीं लगाएंगे तो उन्हें भी जुर्माना भरना पड़ेगा।
सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले कार चालक को ₹1000, अवैध पार्किंग करने पर ₹500, ऑटो का परमिट नहीं होने पर ₹2000, गलत दिशा में वाहन चलाने पर ₹5000 और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर ₹5000 का जुर्माना लगेगा। यह अभियान 25 मार्च 2021 से 10 दिनों के लिए लागू है।