पूर्वी चंपारण : मुख्य्मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट दिनों दिन धड़ाम होकर गिरती जा रही है। अब एक बार फिर से पूर्वी चंपारण जिला में हर घर नल का जल की टंकी धड़ाम हो कर गिर गई।
पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया प्रखंड के कढ़ान पंचायत के वार्ड 8 में पानी भरते ही नलजल की टंकी धड़ाम हो गया। टंकी धड़ाम होते ही देखने के लिए आसपास के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।
वहीं इस मसले को लेकर ग्रामीणों ने बताया नलजल योजना लूट का योजना बनी हुई है। इस योजना की जांच कराई जाए। ग्रामीणों ने बताया कि इस योजना में पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि का मिलीभगत है।
साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है। नलजल योजना में न तो सामान की क्वालिटी ही है न कार्य की कोई गुणवत्ता है।
जानकारी हो कि पश्चिमी चंपारण जिले में विगत महीनों में लगातार सुगौली, बंजरिया, अरेराज, हरसिद्धि, मधुबन सहित प्रखंडो में कुछ ही दिनों में नलजल की टंकी धराशाही होकर गिर पड़ी है।