पश्चिम बंगाल में मई-जून में संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज है। भाजपा व ममता की टीएमसी सत्ता पाने के लिए दमखम से लगी हुई है। वहीं, इस चुनाव को लेकर जदयू, राजद समेत कई क्षेत्रीय पार्टियां सियासी जमीन तलाश रही है।
बंगाल चुनाव को लेकर जदयू ने कहा कि वे अकेले चुनाव लड़ेगी। वहीं, राजद ममता के साथ गठबंधन करने में कई दिनों से जुटी हुई है। लेकिन, दीदी राजद पर ममता ही नहीं दिखा रही है। कई दिनों पहले तेजस्वी का संदेश ममता को मिल गया है। लेकिन, अभी तक ममता बनर्जी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कुछ दिन पहले राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक कथित रूप से टीएमसी के दूसरे ताकतवर व्यक्ति अभिषेक बनर्जी से भेंट की है। इसके बाद भी राजद को सकारात्मक संदेश नहीं मिला है। इसलिए अब राजद ममता की सहानुभूति का इंतजार करते हुए दूसरे विकल्प के बारे में सोच रही है।
जानकारी के मुताबिक सीताराम येचुरी ने पहल करते हुए राजद से संपर्क साधा है। येचुरी ने राजद को वामदल व कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है। सीताराम येचुरी के इस पहल के बाद राजद के सर्वेसर्वा तेजस्वी इसकी तैयारी में जुट गए हैं। इसको लेकर दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ गहन विचार-विमर्श जारी है।
हालांकि, तेजस्वी को अभी भी ममता का साथ मिलने की उम्मीद है। लेकिन, दूसरे विकल्प की तैयारी जोरों पर है।