नदी में डूबने वाले मृतकों के परिजनों को सी एन गुप्ता ने दिया चार-चार लाख का चेक
छपरा : रिविलगंज प्रखंड के खैरवार में नदी में डूब कर मरने वाले दो मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का चेक स्थानीय विधायक डॉ० सी एन गुप्ता ने विगत दिनों मुहैया कराया। खैरवार गांव में नदी के पानी में डूब कर मृत चन्द्रमा राय एवं प्रियांशु राज के परिजनों को चेक प्रदान करते हुए विधायक ने कहा कि जिस व्यक्ति की मृत्यु नदी के पानी में डूबने से हुई है उसकी भरपाई सरकारी मुआवजे से नहीं की जा सकती है।
फिर भी आश्रितों को तत्काल सहायता के तौर पर यह राशि सरकार की ओर से दी जा रही है।ताकि मृतकों के परिजन आपदा की स्थिति में आर्थिक संकट के दौर से नहीं गुजर सकें। चेक वितरण के बाद विधायक ने सीओ-बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया की इस प्रकार की घटना में तत्काल सरकारी सुविधा उपलब्ध करवाए।इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शेखर सिंह, बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन,पूर्व मंडल अध्यक्ष गामा सिंह,संजीव सिंह, संजय तिवारी वारसी आदि लोग शामिल हुए।
जितेंद्र राय ने पूरा किया लोगों की बरसों पुरानी मांग
छपरा : मढ़ौरा अगहरा पंचायत के चन्दा बिन टोली सड़क की बरसों पुरानी मांग को स्थानीय विधायक जितेंद्र राय ने पूरा किया है। जीतेन्द्र राय ने इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से एक करोड़ आठ की लागत क अपनी अनुशंसा पर पूरी कराई। इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने बताया यह सड़क लोगों की बरसों पुरानी मांगी थी जिसका शुभारंभ किया गया जो मात्र 6 माह में बनकर तैयार हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि विकास के मामले में मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र पूरे जिले में अव्वल रहेगा हर क्षेत्र में विकास की रोशनी को गति मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता इसी के बदौलत मढ़ौरा की उन्हें तीसरी बार विधानसभा भेजने का काम किया आगे भी और बेहतर कार्य करने की तमन्ना है। राय ने प्रशासनिक अधिकारियों को जनता के प्रति जवाब देह रहने की हिदायत भी दिया। उन्होंने बिहार में डबल इंजन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री अब केवल कुर्सी पर चिपके रहना चाहते हैं उसके लिए रोज नए नए हथकंडे अपना रहे हैं विकास योजनाएं पूरे बिहार में ठप है।
अपराध चरम पर है भ्रष्टाचार के कारण प्रखंड से जिला तक का हाल बेहाल है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द डबल इंजन की सरकार बिहार में गिर जाएगी। विधायक श्री राय ने केंद्र और राज्य सरकार पर किसानों के साथ धोखा और अन्याय की बातें कहीं उन्होंने कहा कि समय रहते केंद्र सरकार किसानों की मांग को पूरा नहीं करती है तो पूरा देश इस आंदोलन की चपेट में आ जाएगा और सरकार का जाना तय हो जाएगा। शिलान्यास के अवसर पर मुख्य रूप से गणेश राय मुखिया हर्षवर्धन दिक्षित मुखिया प्रतिनिधि शंकर राय पूर्व पैक्स अध्यक्ष हीरा बिंद पप्पू सिंह नदीम अहमद नंदन यादव सहित अन्य थे ।
रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई पदाधिकारी एवं मंडल प्रभारियों की बैठक
छपरा : जिला पदाधिकारी एवं मंडल प्रभारियों की बैठक भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 4 फरवरी से 14 फरवरी तक होने वाले मंडल प्रशिक्षण वर्ग की चर्चा की गई तथा सभी को जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी तथा मंडल प्रभारी उपस्थित हुए। सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग हेतु तैयारी करने की जिम्मेवारी दी गई।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, जयशंकर बैठा, डॉ धर्मेंद्र सिंह, तारा देवी, राजेश ओझा, लालबाबू कुशवाहा, महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल कुमार सिंह, रामा शंकर मिश्र, जिला मंत्री वीरेंद्र पांडे, गायत्री देवी, सुपन राय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल आईटी सेल के संयोजक निशांत राज सह संयोजक नितिन राज वर्मा मंडल प्रभारी चैतन्य नाथ सिंह, गामा सिंह, त्रिभुवन तिवारी, जितेंद्र सिंह, मुकेश कुमार गिरी, इंदर राय, विमल कुमार सिंह, हरि नारायण सिंह, गुड्डू चौधरी, श्याम नंदन विद्रोही, उमेश तिवारी, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह छपरा सदर अध्यक्ष विश्वास गौतम आदि उपस्थित हुए।
योजना का क्रियान्वयन को लेकर लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही गोल्डन कार्ड
छपरा : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का क्रियान्वयन पात्र लाभार्थियों को वर्ष में 5 लाख रूपये तक के नि:शुल्क चिकित्सा प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। योजना के संपूर्ण क्रियान्वयन के लिए लाभार्थियों को योजना से संबंधित गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराई जा रही है। पात्र लाभार्थी परिवारों को निर्गत गोल्डन कार्ड का वर्तमान प्रतिशत राज्य में 23.6 है।
गोल्डन कार्ड बनाने में शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें सभी पंचायतों के आरटीपीएस पटल पर 15 दिनों तक ई-गोल्डन कार्ड निर्माण का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा इसको लेकर बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पत्र जारी कर जिलाधिकारी को निर्देश दिया है।
जनप्रतिनिधियों का लिया जाएगा सहयोग :
शिविर के आयोजन को लेकर प्रचार- प्रसार किया जाएगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के संबंध में आम जनों को जानकारी देने के लिए सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों, विशेषकर पंचायती राज निकायों के साथ वार्ता और शिविर के सफल संचालन में सहयोग के लिए अपील की जाएगी । सभी ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन एवं योजना के लाभ के लिए विषय में माइकिंग के द्वारा प्रचार- प्रसार किया जाएगा। प्रत्येक आरटीपीएस पटल, ग्राम पंचायत, प्रखंड पर होर्डिंग- बैनर भी लगाया जाएगा।
कार्यपालक सहायक बनाएंगे गोल्डन कार्ड :
जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि पंचायती राज विभाग अंतर्गत पंचायत स्तर पर पंचायती राज कार्यपालक सहायक की सेवा उपलब्ध है। जिनकी सेवा पूर्व के विषय विशेष अभियान में सफलतापूर्वक ली गई है। इस अभियान में भी ली जाएगी। जिन ग्राम पंचायतों में पंचायती राज कार्यपालक सहायक उपलब्ध नहीं हैं , वहां आयुष्मान पखवाड़े तक के लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा अन्य विभागों यथा स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग आदि के कार्यपालक सहायक की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविर को लेकर बनाया जाएगा माइक्रोप्लान :
आयुष्मान पखवारा शुरू किए जाने से पहले जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में इस पखवाड़े से संबंध में सभी विभागीय यथा- जीविका, पंचायती राज के प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ माइक्रो प्लान तैयार किए जाने के लिए एक बैठक आयोजित की जाएगी। आयुष्मान पखवारा आयोजित किए जाने के लिए ई-कार्ड निर्गत किए जाने से संबंधित गतिविधि में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, इसके लिए निर्वाचन कार्य की भांति ग्राम पंचायतवार, वार्डवार माइक्रोप्लान संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा तैयार किया जाएगा।
बायोमेट्रिक डिवाइस की उपलब्धता :
पूर्व में पंचायत स्तरीय शिविर के आयोजन के क्रम में बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध कराई गयी है। वैसे ग्राम पंचायत जिनके लिए बायोमेट्रिक डिवाइस क्रय नहीं हो पाया था, उन पंचायतों में सिविल सर्जन बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध कराएंगे ।
वार्ड सदस्य के सहयोग से समुदाय को किया जाएगा जागरूक :
इस आयुष्मान पखवाड़े के दौरान आयोजित शिविरों में पात्र लाभार्थी परिवार के सदस्यों को वार्ड सदस्य के सहयोग से मोब्लाइज किया जाएगा। व्यक्तिगत पहचान हेतु आधार कार्ड, आधार नंबर तथा परिवारिक सदस्यता सत्यापन के लिए राशन कार्ड अथवा प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र साथ शिविर में आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस कार्य में जीविका, आशा, एएनएम के साथ-साथ एमओआईईसी और बीसीएम की सहायता ली जाएगी। शिविर के दौरान निर्गत ई-कार्ड का वितरण विशेष अभियान के 15वें दिन एक साथ आरटीपीएस पटल अथवा पंचायत भवन पर संबंधित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों एवं आशा, एएनएम के सहयोग से किया जाएगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया जाएगा प्रशिक्षण :
आयुष्मान पखवाड़ा के सफल क्रियान्वयन को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला स्तर पर बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति में कार्यरत जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला आईटी प्रबंधक जिला स्तर पर चिह्नित मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। वे इस कार्य के लिए चिह्नित कर्मियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर इनके द्वारा मुख्यालय स्तर पर जाकर चिह्नित कर्मियों का प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे।
जिला स्तर पर डीएम करेंगे अभियान का अनुश्रवण :
इस पूरे अभियान का अनुश्रवण जिला अधिकारी स्वयं करेंगे एवं इस कार्य में सिविल सर्जन एवं उनके अधीन कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी सहयोग करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक दो अथवा तीन प्रखंडों के लिए एक पर्यवेक्षीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर इस आयोजन का अनुश्रवण प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे। जिसमें उनका सहयोग प्रखंड स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा किया जाएगा।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला पदाधिकारी एवं बीडीओ होंगे सम्मानित :
आयुष्मान पखवाड़े के सफल संचालन में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला के जिला पदाधिकारी एवं जिले के प्रथम तीन प्रखंड विकास पदाधिकारी को पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
शिविर में इन बातों का रखना होगा ध्यान :
• कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड-19 के संबंध में सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा
• आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं इसकी विशेषताओं से संबंधित बैनर एवं पोस्टर लगाया जाएगा
• सभी पात्र लाभुकों को इस योजना के संबंध में तैयार किए गए पंपलेट एवं सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी
इनरव्हील क्लब ने किया कई चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था
छपरा : इनरव्हील क्लब छपरा ने बढ़ते सीतलहरी तथा ठंड के प्रकोप को देखकर शहर के कई चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की ताकि पीड़ित उसका लाभ उठाकर अपनी जान को बचा सके। वहीं इसी क्रम में क्लब के अध्यक्ष वीना सरन ने छपरा कचहरी स्टेशन परिसर के पास कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जहां इस मौके पर अर्पणा मिश्रा क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा रानी सिन्हा सहित कई अन्य शामिल रहे।
स्वामी विवेकानंद युवा मंडल एवं विश्वकर्मा युवा मंडल ने किया मास्क वितरण
छपरा : नेहरू युवा केन्द्र, सारण, छपरा के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया एवं लेखापाल ईश्वरदेव यादव के आदेशानुसार कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षा के लिए मास्क का प्रयोग आवश्यक है उक्त बातें नेहरू युवा केंद्र, सारण, छपरा के स्वामी विवेकानंद युवा मंडल एवं विश्वकर्मा युवा मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और अमित कुमार ने मास्क का वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि आज सभी गतिविधियों की छूट दी गई है उन्होंने कहा कि अभी की स्थिति में लोगों को घरों से तभी निकलना चाहिए जब बहुत आवश्यक कार्य हो उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर पहने, उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस और स्वच्छता का पालन करें।
इस दौरान स्वामी विवेकानंद युवा मंडल और विश्वकर्मा युवा मंडल की ओर से हर रोज जरूरतमंदों और करोना योद्धाओं के लिए मास्क का वितरण और सैनिटाइज किया जा रहा हैं। कार्यक्रम का नेतृत्व नेहरू युवा केंद्र ,सारण ,छपरा के स्वामी विवेकानंद युवा मंडल और विश्वकर्मा युवा मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और अमित कुमार ने किया। युवा मंडल अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम सैदपुर और चेतन परसा से शुरू किया गया है इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक- राजीव कुमार युवा मंडल सदस्य- कुमारी अनामिका अंजली कुमारी, निर्जला, नीरज, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
32 युवाओं को किया गया राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार 2020 से सम्मानित
छपरा : युवाओं की सामाजिक की फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के पंचम स्थापना दिवस समारोह सह राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों में समाजसेवा, सिनेमा, चिकित्सा, शोध एवं अनुसंधान, आदि के के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 32 युवाओं को शहर के गैलेक्सी पैलेस छपरा में राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामी अति देवानंद महाराज सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम आश्रम छपरा ,श्री हरेंद्र कुमार सिंह डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट छपरा प्रमेंद्र रंजन सिंह प्रचार्य नारायण कॉलेज गोरियाकोठी आलोक कुमार सिंह सहायक निदेशक युवा श्री आशीष कुमार यूनिसेफ डॉक्टर विजयारानी विद्यावाचस्पति त्रिपाठी पूर्व एनएसएस समन्वयक इंजीनियर ललित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान की प्रस्तुति जयोत्सना पांडे एंड ग्रुप के द्वारा दी गई।
राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार में चयनित 32 युवाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रुप से बीर सिंह, भूमिका शर्मा, योगेश हनुमंता चालवादी, विकास शिवाजीनागर पोले, याशिका यादव, मार्शल राधाकृष्णन, दिव्या मीणा, विवेक परिहार, नेहा सिंह बबीता कुमारी, रजत कुमार जगन्नाथ महंता, ऋषिका सिंह चंदेल, पंचाल जोधाबाई ,बघेला हार्दिक, शिवेन कुमार, अनीश कुमार ,सुमन राजेंद्र केवट ,रूपेश निषाद, राहत हुसैन अंसारी, सुजाता कुमारी ,डॉ अंशु ,ट्विंकल कुमारी, पायल चौहान ,कृष्ण बहादुर क्षेत्री ,डॉ. अंजली सिंह, आशा कुमारी, राजू कुमार पंडित, प्रभात कुमार ,विश्वजीत कुमार, कुमार दीपक कुमार पांडे आदि थे।
इसके साथ ही साथ बिहार में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न संस्थानों एवं व्यक्तियों को भी सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए युवाओं के द्वारा अपनी परंपरिक वेशभूषा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इसमें मुख्य रूप से गुजरात का गरबा डांडिया सिक्किम का लोक नृत्य मध्य प्रदेश का लोक नृत्य बिहार का लोक नृत्य आदि प्रमुख थे।
कार्यक्रम में बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सहायक निदेशक युवा श्री आलोक कुमार सिंह ने युवाओं को एचआईवी एवं एड्स के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया प्रत्येक वर्ष 1 से लेकर 3 फरवरी तक राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम का आयोजन करती है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से युवा भाग लेते हैं तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है जिससे कि उन्हें और ऊर्जा से कार्य करने की प्रेरणा मिले।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य प्रिंस कुमार मकेशर पंडित, महावीर कुमार रचना पर्वत, गजेंद्र कुमार ,इंजीनियर कुमार, विवेक कुमार, प्रियंका कुमारी ,रूपम कुमारी, गिन्नी कुमारी,, संजू कुमारी रिम्मी कुमारी शमशाद कुमार मयंक सिंह रोहित कुमार शिखा वर्मा सौरभ कुमार अभय कुमार आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।