‘तेजस्वी के नेतृत्व में अति लघुतम मानव शृंखला राजनीति को किया शर्मसार’

0

पटना : महागठबंधन द्वारा आयोजित मानव शृंखला पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि संपत्ति सृजन, भ्रष्टाचार, नरसंहार और अपराध के नाम पर लालू प्रसाद यादव ने राजनीति को शर्मसार किया था।

लेकिन, बदलते दौर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने सामाजिक सरोकार के विषयों पर मानव शृंखला का विश्व रिकॉर्ड बनाया पर पॉलिटिकल टूरिस्ट तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की यह अति लघुतम मानव श्रृंखला ने बिहार की राजनीति को शर्मसार करने का काम किया, यह पूरी तरह फ्लॉप रहा।

swatva

उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल टूरिस्ट तेजस्वी यादव लंबी तैयारी करके मानव श्रृंखला बनाने का दावा कर रहे थे पर हालात यह रही कि अब तक प्राप्त सूचना के आधार पर इनके कुल पारिवारिक संपत्ति जो कि 66 बिघा से अधिक है उसके क्षेत्रफल के बराबर भी लोगों को शामिल नहीं कर पाए।

उन्होंने कहा कि स्पष्ट तौर पर महागठबंधन द्वारा राजद के नेतृत्व में आयोजित मानव श्रृंखला का जो फलाफल है वह बिल्कुल शून्य बटा सन्नाटा रहा और जनता ने इसे राजनैतिक फर्जीवाड़ा करार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here