पटना : भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के रोम-रोम में राष्ट्रभक्ति की भावना रची- बसी है। हम भारतीय संस्कृति में पले- बढ़े लोग हैं। अपनी अंतिम सांस तक भारतीय सभ्यता- संस्कृति पर आंच आने नहीं देंगे।
इसके साथ ही यादव ने कहा कि कांग्रेस के युवराज बताएं कि उनकी पार्टी ने भारत की अस्मिता की सुरक्षा के लिए अब तक क्या किया ? वह यह भी बताएं कि पेरिस में किसके कोट की धुलाई होती थी ?
इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज अपने दिमाग में लकीर खींच कर याद रखें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर देश के सभी वर्गों का पूरा भरोसा है। यहां ‘सूट- बूट की सरकार’ नहीं, ‘विश्वास और विकास’ की सरकार है। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
इसके आगे यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा पाश्चात्य जीवन शैली का प्रश्रय दिया। युवराज को जब भी मौका मिलता है, सैर-सपाटे के लिए विदेश भ्रमण पर निकल जाते हैं, जबकि देश में सैर- सपाटे के लिए पर्यटक स्थलों की कमी नहीं है।
उन्होंने कहा कि अनर्गल प्रलाप की वजह से ही कांग्रेस के युवराज की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता। बेहतर होगा कि युवराज कुछ बोलने के पहले थोड़ा विचार कर लें कि उनकी बातों से कहीं उनकी अज्ञानता का प्रदर्शन तो नहीं होगा।