Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश स्वास्थ्य

वैक्सीन पर उंगली उठाने का मतलब भारत के वैज्ञानिकों का अपमान- चौबे

दिल्ली : कोरोना टीकाकरण शुरू होने किए बाद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। कोरोना के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई शुरू हो चुकी है। 16 जनवरी 2021 का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।

चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस ढंग से कोरोना बीमारी को नियंत्रित किया गया और निर्णायक लड़ाई की ओर ले जाया गया। इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। चौबे ने देशवासियों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह में ना आए। विपक्षी दलों द्वारा टीके को लेकर जो अफवाह फैलाया जा रहा है। वह ठीक नहीं है। भारत के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत के बाद मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई है। वैक्सीन पर उंगली उठाने का मतलब भारत के वैज्ञानिकों का अपमान करना है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है।

इस मौके पर चौबे शनिवार को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। टीके लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स से मुलाकात की। उनका अनुभव जाना और सभी की हौसला अफजाई की।