पटना : तेजस्वी यादव की धन्यवाद यात्रा निकाले जाने को लेकर बिहार में राजनीति फिर से तेज हो गई है। भाजपा द्वारा तेजस्वी यादव को धन्यवाद यात्रा ना निकालकर माफीनामा यात्रा निकालने को कहा गया तो वहीं जदयू द्वारा भी यह कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव धन्यवाद यात्रा निकालकर अपने पिता द्वारा किए गए गलत कामों को लेकर माफीनामा यात्रा निकाले। वहीं इसी कड़ी में अब राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने तेजस्वी यादव कोई भी यात्रा निकाल लें पर इसका फायदा उनको होने वाला नहीं है।
माधव आनंद ने कहा कि तेजस्वी तब तक मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, जब तक वह सवर्णों का आशीर्वाद प्राप्त न कर लें। सवर्ण समाज तेजस्वी के साथ नहीं है। इस समाज को अपने तरफ करने के लिए राजद को खास रणनीति बनानी होगी।
उन्होंने कहा कि राजद के वोट बैंक में भी सेंधमारी हो चुकी है। इस बार के विधानसभा चुनाव में रालोसपा गठबंधन को यादव और मुस्लिम समाज का काफी वोट मिला है इससे यह साफ होता है कि अब उनका यह वोट बैंक भी धीरे-धीरे उनसे दूर होता जा रहा है।
उन्होंने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे धन्यवाद यात्रा निकालें, या किसी भी तरह की यात्रा, ऐसा करना उनकी व्यक्तिगत सोच या रणनीति हो सकती है लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने वाला। जनता उनकी बात नहीं सुनेगी।
जानकारी हो कि मकर सक्रांति के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव धन्यवाद यात्रा पर निकल रहे हैं। इस यात्रा के माध्यम से तेजस्वी यादव इस बार के विधानसभा चुनाव में राजद नेताओं को वोटरों द्वारा दिए गए समर्थन को लेकर आभार व्यक्त करेंगे और आने वाले चुनाव के लिए समर्थन भी मांगेंगे। तेजस्वी राजद कार्यकर्ताओं को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए बोल चुके हैं।