Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

शोभा अहोतकर, विकास वैभव, मनु महाराज व लिपि सिंह समेत 38 आईपीएस का तबादला

पटना : साल के आखिरी दिन नीतीश सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गृह विभाग ने 38 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इनमें से डीआईजी, एसएसपी से लेकर कई जिलों के एसएसपी भी शामिल हैं।

गृह विभाग के आदेश के अनुसार 1990 बीच की आईपीएस अधिकारी शोभा ओहटकर का तबादला करते हुए बिहार राज्य योजना पर्षद से महानिदेशक सह महा समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं, निर्मल कुमार को पुलिस महानिदेशक रेल बनाया गया है। नैयर हसनैन खान को अपर पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध इकाई, बच्चू सिंह मीणा को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा विशेष शाखा में तैनात किया गया है।

विकास वैभव को गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है। मनु महाराज को मुंगेर डीआइजी से हटाकर छपरा डीआईजी बनाया गया है। वहीं शफीउल हक को मुंगेर का डीआईजी बनाया गया है।

रोहतास एसपी का तबादला करते हुए उन्हें बीएमपी-9 जमालपुर का कमांडेंट बनाया गया है। निताशा गुड़िया को भागलपुर का नया एसएसपी बनाया गया है। धुरत सायली को नवादा का एसपी बनाया गया। साथ ही हरि प्रसाद जो कि नवादा के एसपी थे उन्हें नालंदा का एसपी बनाया गया।

आशीष भारती रोहतास, राकेश कुमार कैमूर, आदित्य कुमार एसएसपी गया, आनंद कुमार गोपालगंज, सुशांत कुमार नवगछिया, कार्तिकेय के शर्मा शेखपुरा, संतोष कुमार छपरा, दयाशंकर पूर्णिया तथा मुंगेर कांड से चर्चे में आई लिपि सिंह को सहरसा का एसपी बनाया गया।