‘जिला और जाति से बाहर नहीं निकल सके नीतीश’

0
JDU means Nitish and Nitish means JDU, something similar is the order of Kushwaha

पटना : आरसीपी सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि नीतीश कुमार जी को अपनी जाति और जिला से बाहर किसी अन्य पर भरोसा नहीं है, जिसे इस डूबती नैया का पतवार वे थमा सकें। इसी वजह से पार्टी के सारे वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करते हुए डूबती नैया से स्वयं कूदकर पतवार आरसीपी सिंह के हवाले कर दिये हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश में जदयू विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद नीतीश जी को यह आभास हो गया है कि अरूणाचल की पुनरावृत्ति बिहार में भी हो सकता है। जिसकी संभावना ज्यादा है। पर मुख्यमंत्री पद की लिप्सा में नीतीश जी के लिए अब विकल्प भी सीमित रह गए हैं।

swatva

राजद नेता ने कहा कि अबतक के इतिहास में किसी राजनीतिक दल के इतना बेबस और लाचार अध्यक्ष के रूप में नीतीश जी पहले व्यक्ति थे जो अपने दल की भावनाओं को भी सार्वजनिक रूप से अभिव्यक्त नहीं कर सकते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here