Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

APMC खत्म होने से किसानों का शोषण रुका, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए होगी बात

पटना : देश के अलग – अलग हिस्सों में कृषि कानून को लेकर जबरदस्त विरोध किया जा रहा है। देश के विभिन्न किसान संगठनों द्वारा लगातार सिंधु बॉर्डर पिछले कई दिनों से धरना दिया जा रहा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार इस बिल को वापस ले तभी तो अपना धरना समाप्त करेंगे। वहीं इस बीच बिहार में नए कृषि कानून को लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है।

बिहार कृषि सचिव एन श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में कृषि उपज विपणन सीमित (APMC) खत्म होने से किसानों का शोषण रुका है। अब कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए किसानों से बात चीत होगी।

उन्होंने कहा कि कृषि उपज विपणन सीमित (APMC) खत्म होने की वजह से आज बिहार के किसान राष्ट्रीय कंपनियों को सीधा अपना समान बेच रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे बक्सर और पूर्णिया जैसे जिले के किसानों को सीधा फायदा हो रहा है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि बिहार में दो बड़ी कंपनियों ने अनाज संग्रह के लिए कई जगहों पर अपना गोदाम बनाया है। इससे किसानों को फायदा मिलेगा।