Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending आप्रवासी मंच आरा कैमूर देश-विदेश पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज रोहतास

बारिश में बही आरा-सासाराम ट्रैक के नीचे की मिट्टी

सासाराम: धान का कटोरा कहे जाने वाले रोहतास के लिए इस बार की बारिश एक अबूझ पहेली की तरह बरस रही है। जहां देर से आये मानसून ने मायूस किसानों के चेहरे पर खुशी की फुहारें छोड़ी तो वहीं दूसरी तरफ गम की टिप-टिप भी बरसाना शुरू कर दिया। रोहतास को भोजपुर और पटना से जोड़ने वाली रेलवे की लाइफ लाइन पर इस बारिश ने रेलगाड़ियों का परिचालन ठप कर दिया है। बारिश के पानी ने रेल ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण मंगलवार की रात आरा-सासाराम रेलखंड पर गड़हनी थाना अंतर्गत सेमरांव-ध्यानी टोला स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह गई। इस कारण आरा-सासाराम रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन बाधित है। ट्रैक के नीचे से मिट्टी बहने के दौरान कोई ट्रेन गुजरने वाली नहीं थी, इसलिए कोई खास हदसा नहीं हुआ।

गाड़ियों का परिचालन ठप

परिचालन बाधित होने के चलते पटना-आरा-बिक्रमगंज-सासाराम के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार भभुआ से आरा होते हुए पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को गया जंक्शन होकर चलाया जा रहा है। जबकि आरा-सासाराम के बीच चलने वाली डेमो पैसेंजर और सासाराम-आरा-पटना फास्ट पैसेंजर को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण लगभग 8 से 10 फीट तक रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी पानी की धार के साथ बह गई। ऐसा लग रहा है मानो रेलवे लाइन हवा में झूल रही हो। रेल प्रशासन ट्रैक को ठीक करने में लगा हुआ है।