कारगिल चौक से NIT मोड़ तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश

0

पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पाण्डेय ने राज्य में निर्माणाधीन पुलों के काम को पूरी गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्रघ पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही राजधानी पटना में आर0 ब्लाॅक के जीपीओ आर्म को मार्च 2021 तक पूरा करने और कारगिल चौक से पटना मेडिकल काॅलेज अस्पताल, एनआईटी मोड़ तक की परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया है।

पांडेय बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिडेट द्वारा संचालित पुल एवं अन्य परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक में कहा कि अभी निगम द्वारा 11 मेगा पुल परियोजना, 166 अन्य पुल, 7 कर्पूरी छात्रावास के निर्माण कार्य के अतिरिक्त 61 आर.ओ.बी., 20 बाजार समिति का जीर्णोद्वार कार्य, 6 रोपवे निर्माण तथा 4 वे ब्रिज इत्यादि के कार्यो को कराने की निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

swatva

मंगल पांडेय ने कहा कि पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा वर्ष 2005-06 से अब तक कुल 2272 परियोजनाओं, जिनकी कुल लागत 14605 करोड़ रुपए है, जिसमें मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के अधीन 1147 पुल है, जिसकी लागत 2677 करोड़ है। 2005-06 से अभी तक अन्य कई योजनाओं का निर्माण कराया गया है जिसमें 13 बड़े पुल, मेडिकल काॅलेज, राजगीर कन्वेंशन सेंटर, 29 कर्पूरी छात्रावास सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here