Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

“कानू—हलवाई समाज को उसका वाजिब हक मिले”

पटना : विधान पार्षद राधा चरण साह ने आज पटना में आयोजित कानू—हलवाई रैली में कहा कि बिहार में हमारी आबादी 7 प्रतिशत है, लेकिन सत्ता में हिस्सेदारी न के बराबर है। कहीं न कहीं हमारे समाज के साथ धोखा किया गया है। हमें अपनी आबादी के मुताबिक हक चाहिए। और आज की रैली इसी के लिए बुलाई गई है। कानू हलवाई राजनैतिक चेतना रैली को संबोधित करते हुए राधा चरण साह ने कहा कि आज आज़ादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारे समाज का कोई भी आदमी संसद नहीं जा सका है। राज्यसभा की तो बात ही छोड़ दीजिए। यहां तक कि कानू हलवाई समाज का कोई भी नेता पटना के गांधी मैदान में रैली तक नहीं कर सका है। हमारी मांग है कि हमें एससी/एसटी का दर्जा मिले। हमारी स्थिति महादलित समाज से बदतर है। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने कहा कि हमें किसी भी जाति से विद्वेष नहीं है। हमें हमारा हक़ चाहिए। सोचिये कि जिनकी आबादी 2 प्रतिशत है या 3 प्रतिशत है, वो भी पूरे देश का नेतृत्व कर रहे हैं। बीजेपी नेता केदार प्रसाद ने कहा कि आज की रैली के माध्यम से हमारे समाज के राजनैतिक सामाजिक आर्थिक आज़ादी की लड़ाई की शुरुआत हुई है।
इस अवसर पर कानू—हलवाई समाज के कई नेताओं ने कहा कि हमें हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। चाहे राजनैतिक लड़ाई हो या सामाजिक लड़ाई। बीजेपी नेता ने कहा कि हमारे समाज से भी कोई लालू यादव निकले जो पूरे समाज का नेतृत्व कर सके। कोई नीतीश कुमार निकले जो बिहार का मुख्यमंत्री बन सके, यही हमारी लालसा है।
मानस दुबे