चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद अपराधिक मामलों का विज्ञापन प्रत्याशियों के द्वारा नहीं निकाला गया

0

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली विधानसभा चुनाव क्षेत्र सुरक्षित सीट 235 के लेकर राष्ट्रीय पार्टियों समेत 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन दर्ज कराया है।जिसमें सात अभ्यर्थियों के ऊपर अपराधिक मामला दर्ज है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा के कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के प्रकाशवीर एवं निर्दलीय उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी, निर्दलीय उम्मीदवार प्रेमा चौधरी, निर्दलीय उम्मीदवार बनवारी राम,निर्दलीय उम्मीदवार रबिन्द्र राजवंशी,निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कुमार के ऊपर मामला दर्ज है।

एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सख्त दिशा – निर्देशों के मुताबिक उम्मीदवार को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख के 4 दिनो के अंतराल में पहली बार उनके खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों का विज्ञापन दैनिक समाचार पत्र एवं टीवी चैनलों के माध्यम से प्रकाशित कराना था।लेकिन रजौली विधानसभा के प्रत्याशियों के द्वारा प्रथम फेज के अंतिम दिन तक किसी के द्वारा विज्ञापन प्रकाशित नहीं कराया गया।

swatva

निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अपराधिक मामलों का विज्ञापन हेतु प्रत्याशियों को पहला नोटिस कब का दिया जा चुका है।उसके बाद भी उनके द्वारा अब तक अपराधिक मामला का प्रकाशन नहीं कराया गया है। जिसके कारण उक्त अभ्यर्थियों को पुनः दूसरा नोटिस भेजा जा रहा है।जिसकी कार्यकाल 20 अक्टूबर तक यानी कि नाम वापसी के आठवें दिन तक है।

अगर उसके बाद भी यह लोग अपराधिक मामलों का विज्ञापन प्रकाशित नहीं कराते हैं तो पुनः तीसरी बार नोटिस दी जायेगी। उसके बाद फिर इन प्रत्याशियों के खिलाफ ऐप के माध्यम से चुनाव आयोग को सूचना दी जाएगी। इसके बाद चुनाव आयोग के द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here