नवादा : नवादा में हिसुआ प्रखंड अंतर्गत तिलैया जंक्शन के पास पुराने टीले से एक अद्भुत शिवलिंग प्रकट होने से लोग आश्चर्यचकित हैं। शिवलिंग पशु बांधने के क्रम में बरामद हुआ था। शिवलिंग रंग बदलता है जिसकी गहराई का पता नहीं चल पा रहा है। लोगों ने उक्त स्थान पर पूजा अर्चना आरंभ की है। मंदिर बनाने की योजना पर कार्य आरंभ किया गया है।
बताया जाता है कि लीला देवी नामक महिला वहां पशु बांधने के लिये गड्ढा खोदने का काम कर रही थी। इस क्रम में उसे बङा पत्थर दिखायी दिया। उसे उखाड़ फेंकने का प्रयास किया गया लेकिन सफल न होने पर अपने परिजनों को सूचना दी । परिजनों ने आगे खुदाई की तो शिवलिंग देख लोग सकते में आ गये। सूचना आग की तरह फैल गयी तथा देखने आने वालों की भीड़ लग गयी।
इस बाबत हिसुआ के समाजसेवी उमाचरण ने बताया कि वहां पूर्व में जमींदार का कचहरी हुआ करता था। वहां कोई मंदिर नहीं था। शिवलिंग का होना अपने आप में आश्चर्य है। उक्त स्थल पर भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया जाएगा । वैसे शिव लिंग किस काल का है इसके आकलन के लिए पुरातत्व विभाग के अवध किशोर सिंह को बुलाया गया है। थानाध्यक्ष जयंत कुमार के अनुसार शिवलिंग की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity