Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

डीजीपी नहीं नेता थे गुप्तेश्वर पांडेय, नवरुणा के पिता आज भी कर रहे याद- पप्पू

पटना: चुनाव की घोषणा होता ही जाप सरंक्षक पप्पू यादव ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर पप्पू यादव ने पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि गुप्तेश्वर पांडेय बिहार के डीजीपी नहीं, नेता हैं। वे हमेशा नेतागिरी किये हैं। कभी पुलिस वाला काम नहीं किए हैं। पप्पू ने कहा कि नवरुणा के पिता आज भी उन्हें याद कर रहें है। नवरुणा हत्याकांड की जांच सीबीआई कर रही है लेकिन, वे अपने भूमिका में सफल नहीं हो सके।

वहीं जाप नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ने आपको क्या नहीं कहा था? लेकिन आप फिर उन्हीं के साथ चले गए। नीतीश जी अपने आप को तीसमार खां समझते हैं तो एक बार अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ें।

पप्पू यादव ने नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा कि मक्का किसानों को MSP नहीं मिल रहा है। स्टार्टअप का आज क्या हाल है? क्रेडिट कार्ड के बारे सबको पता है, कौशल विकास मिशन की सारी ऑफिस बन्द है। आज नीतीश कुमार कह रहे हैं कि शहरी गरीबों को बहुमंजिला मकान दिलाएंगे, पर जमीन कहाँ है। आज बिहार नदियों से घिरा है, हर साल बिहार बाढ़ की भिविषिका झेलती है, CM चुनाव नहीं, जनता को मारना चाहते हैं।