पटना: चुनावी सरगर्मी के बीच बिहार में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 20-20 फॉरमेट की तरह उद्घाटन व शिलान्यास का दौर जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज मेगा शिलान्यास, उद्घाटन और उद्घाटन करने वाले हैं।
सीएम नीतीश एक साथ छह विभाग की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सुबह 11.30 बजे से सीएम का नेक संवाद वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये होगा। जिसमें स्वास्थ्य, सड़क, सहकारिता, जलवायु परिवर्तन, नगर विकास और जल संसाधन विभाग से जुड़ी योजनाएं शुरू की जाएंगी।
इसके अलावा बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो निर्माण के लिए आज से काम की शुरुआत होगी। गया के फल्गू नदी में हमेशा पानी रहने की योजना की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैक्सों के यांत्रीकरण की शुरुआत करेंगे। हर पैक्स को यंत्र खरीद के लिए 13 लाख रुपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा 4733 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क व पुल निर्माण की 200 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होना है। जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से डॉल्फिन शोध संस्थान की आधारशिला रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री द्वारा राज्य भर के अंदर पांच जिलों में बने इको पार्कों का उद्घाटन किया जाएगा । 2814 करोड़ की लागत से स्वास्थ्य विभाग की 77 योजनाओं की शुरुआत होगी। इसके तहत सीवान, सीतामढ़ी व वैशाली में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी जायेगी।
मुख्यमंत्री द्वारा दरभंगा में सदर अस्पताल के नये भवन का शिलान्यास किया जाना है। पटना के राजेंद्र नगर में बने आखों के अस्पताल का उद्घाटन होना है। सीएम जमुई में बने जीएनएम संस्थान का भी उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और डिप्टी सीएम सुशील मोदी मौजूद रहेंगे। संबंधित विभागों के मंत्री की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का संचालन होगा।