Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

21 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

सेवा सप्ताह के तहत किया गया पौधरोपण

सारण : छपरा, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष पर चल रहे “सेवा सप्ताह” के 7वां दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी छपरा सदर पश्चिमी मंडल के तत्वाधान में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा करिंगा पंचायत के मगाईडीह गांव के छठ घाट व निर्मित हनुमान मंदिर परिसर में बरगद, पकड़ी, पीपल, कदम, तुलसी, गेंदे व अड़हुल के फूल का पौधा लगाया गया।

पोषण के प्रति समुदाय अस्तर पर किया जा रहा लोगों को जागरूक

सारण : छपरा, जिले में सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने को लेकर आईसीडीएस प्रतिदिन नई गतिविधियाँ द्वारा पोषण का संदेश लोगों के बीच पहुंचा रहा है। साथ ही पोषण माह की सफलता को लेकर प्रशासनिक स्तर से लगातार तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ताकि पोषण का संदेश जन-जन तक पहुँच सकें और लोग जागरूक हो सकें। आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना पांडेय ने बताया राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता पर बल दिया जा रहा है।

इसी क्रम में ही आंगनबाड़ी सेविका द्वारा, मां का दूध अमृत धारा-पीकर बच्चा पुष्ट हमारा, जन जन की यही पुकार- स्वस्थ रहे बिहार, सही पोषण-देश रोशन, पोषण में मुस्कान है-स्वास्थ्य की पहचान है, बच्चे में सफाई का रखें ध्यान-अच्छे मां-बाप का यही पहचान जैसे स्लोगन का दीवार लेखन कर लोगों को पोषण का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही इस दौरान किशोरी एवं माताओं को पोषण पर जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर-घर जाकर गर्भावस्था में बेहतर पोषण, 4 प्रसव पूर्व जांच, एनीमिया की रोकथाम के लिए किशोरी एवं गर्भवती महिलाओं के लिए आयरन की गोली जैसे विषयों पर जानकारी दी जा रही है।

समुदाय स्तर पर किया जा रहा जागरूक:

डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया लोगों को पोषण के महत्व की जानकारी देने के लिए गाँव स्तर पर भी तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और जन-जन तक पोषण संदेश पहुँचाया जा रहा है। ताकि हर लोगों को इसकी जानकारी मिल सकें और लोग जागरूक हो सकें। पोषण माह के तहत सामुदायस्तर पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में हाथ धुलाई, अन्नप्राशन दिवस, गोदभराई एवं प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा दिवस के आयोजन मुख्य रूप से शामिल है।

पोषण के पाँच सूत्रों पर बल:

राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने बताया पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य पोषण अभियान को जन-आंदोलन बनाना है ताकि समाज का प्रत्येक वर्ग पोषण की जरूरत को समझ सके। पोषण अभियान के तहत ही सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस पोषण माह में आम लोगों को पोषण पर जागरूक करने के लिए सामुदायिक स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों पर ज़ोर दिया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषण त्योहार से व्यवहार परिवर्तन के लिए पोषण के पाँच सूत्र दिये गए हैं। जिसमें पहले सुनहरे 1000 दिन, पौष्टिक आहार, अनीमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम एवं स्वच्छता को शामिल किया गया है।

कुपोषण दर में प्रतिवर्ष 2 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य:

पोषण अभियान के तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से निर्धारित सीमा के अंदर बच्चों में अल्प वजन, बौनापन एवं दुबलापन की दर में कमी लाई जानी है। योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों के कुपोषण दर में प्रतिवर्ष दो फीसद एवं किशोरी व महिलाओं के एनीमिया दर में प्रतिवर्ष तीन फीसद की कमी लाने की दिशा में संयुक्त प्रयास किया जा रहा है।

युवाओं के नेतृत्व से ही तरैया का विकास संभव : संगम बाबा

सारण : छपरा, तरैया विधानसभा को युवा नेतृत्व व बुजुर्गों के मार्गदर्शन की जरूरत है तभी तरैया का चहुमुंखी विकास संभव है। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया विधानसभा के तीनों प्रखंड इसुआपुर, पानापुर व तरैया में रोड शो के दौरान कहीं। वही जगह जगह पर युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं ने संगम बाबा को अपना आशीर्वाद दिया व हर क़दम पर साथ रहने का वादा भी किया।

वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि तरैया का विकास न होने का मुख्य कारण युवाओं का नेतृत्व न करना भी हैं, हम क्षेत्र के के जनता से अनुरोध करते है कि वे तरैया की बागड़ोर युवा को ही दे ताकि सभी का हक मिल सके। मौके पर विकास बाबा, विक्की सिंह, रमण सिंह, अमन सिंह, रोहित सिंह, टूटू सिंह, अंकज सिंह, अशोक सोनी, मंजीत सिंह अनुज सिंह, कुणाल मांझी, झूलन महतो विकास यादव, राजेश यादव, मनोज माँझी, कामेश्वर गिरी, कुंदन सिंह, भूषण पंडित, मनोज राय, बिट्टू सिंह, राजू पटेल, रमन सिंह, शम्भू राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

पीएम ने कई सड़क परियोजना का किया शिलान्यास

सारण : छपरा, आज प्रधानमंत्री के बिहार को विशेष पैकेज सड़कों का निर्माण सडकों का निर्माण एवं उद्घघाटन शिलान्यास। उनके अभिभाषण को आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा जी के नेतृत्व में जिले के सारे शक्ति केंद्रों बूथों पर सुना गया।

बख्तियारपुर रजौली फोरलेन सड़क का निर्माण, आरा परारिया फोरलेन सड़क का निर्माण, परारिया मोहनिया सड़क का निर्माण, नरेनपुर पूर्णिया फोरलेन सड़क का निर्माण, रामनगर चंदौली सड़क का निर्माण, 45945 गांव के घर तक फाइबर प्रोजेक्ट की शुरुआत, कोसी नदी पर नए फोर लेन पुल का निर्माण, विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल का निर्माण,कोसी नदी पर चार नए पुल का निर्माण, रामपुर कन्हौली 6 लेन सड़क का निर्माण, बिहार के 9 एनएच परियोजनाओं का शिलान्यास, गाँधी सेतु के समानांतर 4 नए फोरलेन पुल का शिलान्यास किया।

जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने स्वयं सारण अकादमी शक्ति केंद्र पर भाजपा नेत्री डॉ विजयारानी सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री शांतनु कुमार ,जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ,जिला मंत्री सत्यानंद सिंह ,सुपन राय ,बलवंत सिंह, सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह ,कृष्णकांत शाही, अमरजीत सिंह सहित तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति केंद्र पर जिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के अभिभाषण को सुना।

सामान्य व्यवहार से दूर होगा कोरोना से संबंधित तनाव

सारण : छपरा, वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रसार धीरे-धीरे कम होने लगा है। इसस उबरने वाले की संख्या में वृद्धि हो रहे हैं। काफी संख्या में लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना को मात देकर समाज की मुख्यधारा में लौटने वाले किसी भी चैंपियन के साथ इस डर से भेदभाव करना कि उससे कोरोना फैल सकता है, लड़ाई को कमजोर बनाएगा। कोरोना वायरस को मात देने वालों के साथ सामाजिक भेदभाव करना वैज्ञानिक और मानवीय दोनों दृष्टिकोण से उचित नहीं है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कही। उन्होने कहा चैंपियंस ने ऐसे वायरस को हराया है जो कि किसी को भी और कभी भी हो सकता है, इसमें उनका कोई ऐसा दोष नहीं है जिसके लिए उनके साथ सामाजिक भेदभाव किया जाए। वह भी हमारे समाज और परिवार के अभिन्न अंग हैं और इन विषम परिस्थितियों में जब वह कोरोना संक्रमण के कारण तनाव और चिंता में हैं तो उनको मानसिक संबल प्रदान करना सभी का नैतिक दायित्व बनता है।

सामान्य व्यवहार से दूर होगा तनाव:

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कोरोना उपचाराधीन के बारे में यह देखने को मिल रहा है कि उनको बीमारी से ज्यादा यह चिंता सताती रहती है कि लोग क्या कहेंगे और उनके साथ कैसा व्यवहार करेंगे। उनकी इस चिंता और तनाव को तभी दूर किया जा सकता है जब उनके साथ पहले जैसा सामान्य व्यवहार करें। कोविड-19 को मात देने वाले व्यक्ति के साथ बातचीत करना पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके अलावा यह भी जानना जरूरी है कि कोरोना से जंग जीतने वाले व्यक्ति से वायरस नहीं फैलता है, नियमित दिनचर्या शुरू करने के साथ कोरोना चैंपियन को भी कोविड-19 से बचाव के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य है।

मरीजों की सेवा कर अपना फर्ज निभा रहें योद्धाओं का करें सम्मान:

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने आमजनों से अपील करते हुए कहा अपना घर-परिवार छोड़कर कोरोना से हर किसी को सुरक्षित करने में दिन-रात जुटे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति भी लोगों को दिल से शुक्रिया अदा करना चाहिए। लोगों को इस पर विचार करना चाहिए कि जब चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, पैरामेडिकल, एएनएम और आशा कार्यकर्ता लोगों की जिंदगी को बचाने के कर्तव्य को निभाने में जुटे हैं तो ऐसे में लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

कोरोना को मात देकर लौटने वालों का करें स्वागत:

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कोरोना को हराने के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर आने वाले चैंपियंस का अगर करीबी दिल से स्वागत करें और उनका हालचाल जानें तो वह बहुत जल्दी ही चिंता और तनाव से उबर सकते हैं। इस दौरान ऐसे कई उदाहरण देखने को भी मिल रहे हैं। जहां पर चैंपियंस के अस्पताल से लौटने पर सोसायटी या आस-पड़ोस के लोगों ने फूल बरसाकर उनका एक योद्धा के रूप में स्वागत भी किया है। इसी भावना को जिंदा रखकर ही उनको मानसिक संबल प्रदान करने के साथ ही उनके कष्ट को दूर कर सकते हैं।

इन बातों का रखें विशेष ख्याल:

• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 मीटर की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
• अपनी कोहनी के अंदरूनी हिस्से में छींके, अपने हाथों की हथेलियों में न खासें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.

राजद की लगातार बढ़ रही लोकप्रियता, जुड़ रहे लोग

सारण : छपरा, मढ़ौरा सरकार की गलत नीतियों से क्षुब्ध होकर राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से प्रभावित होकर सभी वर्ग के लोग राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने नगरा प्रखंड के कोरेया ग्राम में आयोजित राजद के मिलन समारोह में कहीं उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अब सभी मोर्चे पर फेल हो चुकी है आम लोग परेशान हो चुके हैं बेरोजगारी चरम पर है उद्योग धंधे बंद है अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है इससे तंग आकर लोग हमारे नेता तेजस्वी यादव को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं और और युवा सरकार बनाने का संकल्प ले रहे हैं।

श्री राय ने कहा कि बिहार के मुखिया श्री नीतीश कुमार अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में जिस तरह से नौजवानों को ठगने का काम किया है युवा वर्ग इसका हिसाब लेने के लिए अब तैयार हो चुके हैं।बिहार सरकार की फरेबी नीति के कारण आज बिहार में चार करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हो चुके हैं।लाखों लोगों की नौकरी चली गई है । बिहार के सभी उद्योग धंधे बंद पड़े हुए हैं उद्योगों को चालू करने के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है। हमारे नेता श्री लालू प्रसाद ने अपने रेल मंत्रित्व काल में बिहार को चार रेल कारखाने की सौगात दी थी जिसमें छपरा में ही एक डीजल इंजन कारखाना और रेल पहिया कारखाना का निर्माण हुआ। हमारे नेता का स्पष्ट मानना है कि अगर हमारी सरकार बनी तो सभी बेरोजगारों को रोजगार देंगे एवं सभी उद्योग धंधे चालू किए जाएंगे। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब थक चुके हैं बूढ़े हो चले हैं इनके सरकार का इकबाल अब खत्म हो चुका है जिससे पूरा बिहार त्रस्त है अब लोग मन बना चुके हैं बिहार में युवा सरकार बनाने का। विधायक श्री राय ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोनवऔर बाढ़ से लोगों की हालत खराब है लेकिन हमारे मुख्यमंत्री जी किसी का हाल जानने भी नहीं गए जो हमारे प्रवासी मजदूर थे उन्हें कोरोना काल में बिहार में घुसने तक नहीं दिया सभी लोग याद रखे हुए हैं अब समय आ चुका है जनता उनका हिसाब जरूर लेगी।

आज के कार्यक्रम में कई दलों के लोग राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए उनमें मुख्य रूप से दीन दयाल कुशवाहा गणेश प्रसाद त्रिलोकी प्रसाद सुग्रीम सिंह शंभू शाह डॉ उमाशंकर सिंह कामेश्वर सिंह जितेंद्र बाबा सहित सैकड़ों लोग ने संकल्प लिया कि हम लोग माननीय विधायक श्री जितेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में मिलकर समाज का काम करेंगे और बेहतर समाज का निर्माण करेंगे। सभा की अध्यक्षता डॉ उमाशंकर सिंह ने किया और संचालन अमरजीत गुप्ता ने किया। सभा में मुख्य रूप से मालिक राय पूर्व राजद के प्रदेश नेता श्री अकरम सिद्धकी मुखिया बब्बन राम शुभ नारायण राय मुखिया जैनेंद्र दोस्त सहित अन्य थे।