4 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

सीएसपी से लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, लुटेरे गिरफ्तार

सिवान : पुलिस की एसटीएफ यूनिट ने हाल ही में बड़हरिया थाना क्षेत्र के मौलानापुर में सीएसपी संचालक से हुई लूटपाट की घटना का पर्दाफाश करते हुए इसमें शामिल कुल 7 अपराधियों को अपराध की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर ली। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि बीते 24 अगस्त को बडहडिया थाना क्षेत्र के मौलानापुर में सीएसपी संचालक से अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर ₹250000 की लूट की गई थी।

इस संबंध में बड़हरिया थाना में कांड संख्या 258/ 2020 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली कि कुछ अपराधी ग्राम रसूलपुर में एकत्रित होकर पुनः बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सिवान पुलिस की टीम एवं एसटीएफ की टीम के साथ 1/2 सितंबर की रात्रि ग्राम रसूलपुर स्थित मनोज सिंह उर्फ लंगड़ा के घर पर घेराबंदी की गई। जहां अपने आप को घिरते देख अपराधी पुलिस को लक्ष्य करके फायरिंग करने लगे। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग मैं एकअपराधी के पैर में गोली लगी।

swatva

घायल अपराधी इसरारूल मियां को पुलिस अभिरक्षा में पीएमसीएच भेजा गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से अग्नेयास्त्र, गोली,फायर किए गए गोली का खोखा सहित नकद एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने मैरवा गुठनी मार्ग पर जतौर एवं धनौती गावँ के समीप दो रोज पूर्व सीएसपी संचालक से हुए लूट कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की ।

गिरफ्तार अपराध कर्मियों मे असरारुल मियां पिता अनवारूल मियां साकीन मालिक टोला थाना बड़हरिया ,इरफान उर्फ चुन्नू पिता शरीफ मियां साकीन बभनौली थाना महादेवा ओ पी ,गोलू अंसारी पिता रियाज अंसारी साकिन थाना मैरवा, साजिद सरकार पिता अली अनवर, अजीत उर्फ भानु पिता सुदर्शन शाह साकिन बभनौली थाना महादेव ओपी, अजय कुमार सिंह सीता राम नरेश सिंह साकीन सुंदरपुर, मनोज कुमार उर्फ लंगड़ा पिता स्वर्गीय रामायण सिंह सचिव रसूलपुर थाना बड़हरिया जिला सिवान शामिल है।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक लोडेड पिस्टल, चार देसी कट्टा ,एक 9 एमएम की गोली, एक 315 बोर की गोली, 9 एमएम का चार खोखा, एक अपाची मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल एवं ₹25500 नकद बरामद की है। सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में आज जेल भेज दियागया। इस कांड के उद्भेदन में लगी पुलिस टीम मे एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार आंदर, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार, थानाध्यक्ष बड़हरिया, पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार, एस आईटी प्रभारी, पुलिस सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र राय पुलिस अवर निरीक्षक धाम सिंह थानाध्यक्ष मुफस्सिल एवं बड़हरिया थाने के सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

डॉ विजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here