मुज़फ्फरपुर पीएसआई पिटाई मामले की जांच शुरू, महिला आयोग ने लिया संज्ञान
मुज़फ्फरपुर के फकुली ओपी में पदस्थापित प्रवीक्षाधीन सब-इंस्पेक्टर कविता कुमारी के आरोपों की जांच के लिए एसएसपी जयंतकान्त ने एक टीम गठित कर दी है। मामले की जांच आज से शुरू कर दी गयी। कविता का आरोप है कि जब उसके पति थाने में रिसीव करने गये तो सब इंस्पेक्टर एक पीएसआई द्वारा पिटाई की गयी।
ऐसा तब हुआ जब इंचार्ज उदय कुमार सिंह ने कविता से डयूटी पर नहीं आने का कारण पूछा तब उनके पति ने उन्हें डांटना शुरू कर दिया। यह देख एक पीएसआई ने उनके पति से मारपीट करना शुरू कर दी।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ है। कल सविता राज्य महिला आयोग में जाकर ओपी प्रभारी और पीएसआई पर आरोप लगाये। आरोप के बाद आयोग के अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने सम्मन जारी करते हुए एसएसपी से पूछा है कि घटना के संबंध में उन्हें जांच कर सूचित करें। समन के बाद एसएसपी ने एक सदस्यीय टीम गठित कर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह को जांच कर मामले की जानकारी उन्हें देने का निर्देश दिया है। आज से जांच शुरू हो गई है।