Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव को पद से हटाया

पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिससे कोरोना काल में लगातार स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर विपक्ष ने भी सरकार के ऊपर कई बार हमला बोला है।इस बीच सरकार द्वारा कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के एक बड़े अफसर के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें पद से हटा दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग में संविदा के आधार पर अवर सचिव के पद पर तैनात विवेकानंद ठाकुर को सरकार ने हटा दिया है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव सिधेश्वर चौधरी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने अवर सचिव के पद पर तैनात विवेकानंद ठाकुर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है। बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट के अवर सचिव सिधेश्वर चौधरी ने बताया कि हाईकोर्ट से जुड़े एक मामले को लेकर विवेकानंद ठाकुर पर कार्रवाई की गई और उनकी संविदा को समाप्त कर दिया गया है।

मालूम हो कि विवेकानंद ठाकुर को इसी साल फ़रवरी महीने में संविदा के आधार पर नियोजित कर सेवा अवधि का विस्तार दिया गया था। जानकारी हो कि एक सर्वे के अनुसार बिहार में कोरोना मरीज के रिकवरी रेट का दर तेजी से बढ़ा है। इसके बाबजूद कोरोना काल में यह पहला मामला सामने आया है जब सरकार ने किसी बड़े अफसर को पद से हटाया हो।