Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

सच्चे करदाताओं को पीएम मोदी की सौगात, टैक्स सिस्टम में बदलाव

नयी दिल्ली : पीएम मोदी ने देश के ईमानदार करदाताओं के लिए आज गुरुवार को टैक्स सिस्टम में तीन बड़े बदलावों का तोहफा दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा और कर प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी। टैक्स के इस नए प्लेटफॉर्म का नाम ‘ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ दिया गया है। इस नए टैक्स प्लेटफॉर्म के तहत करदाता को फेसलेस असेसमेंट, टैक्स पेयर्स चार्टर, फेसलेस अपील की सुविधा मिलेगी। साथ ही अब टैक्स देने में भी आसानी होगी और तकनीक की सहायता से लोगों पर भरोसा जताया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने जताया लोगों पर भरोसा

पीएम मोदी ने कहा कि अब जान-पहचान का मौका खत्म हो गया है। ट्रांसफर पोस्टिंग के मसलों से राहत मिलेगी। वहीं, टैक्स से जुड़े मामलों की जांच और अपील दोनों ही फेसलेस होंगे। आयकर विभाग को टैक्सपेयर का सम्मान रखना ही होगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि 2012-13 में जितने टैक्स रिटर्स होते थे और उनकी स्क्रूटनी होती थी आज उससे काफी कम है, क्योंकि हमने टैक्सपेयर्स पर भरोसा किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 130 करोड़ लोगों में से सिर्फ डेढ़ करोड़ लोग ही टैक्स भर रहे हैं। ये संख्या काफी कम है। हर व्यक्ति को इसपर चिंतन करना होगा, इससे ही देश आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ेगा। पीएम ने कहा कि 15 अगस्त से ही लोग टैक्स देने का संकल्प लें। पीएम मोदी ने कहा कि इनमें कुछ सुविधा अभी से लागू हो गई है, जबकि पूरी सुविधा 25 सितंबर से शुरू होगी। ये नई यात्रा की शुरुआत है। अब ईमानदार का सम्मान होगा।