बाढ़ : रविवार को जन अधिकार पार्टी लो० बाढ़ संगठन इकाई के प्रदेश महासचिव अरशद रहमान, युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार, युवा परिषद् अध्यक्ष मनीष कुमार,शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष निरज कुमार के संयुक्त तत्वावधान में बाढ गुलाब बाग स्थित निजी कार्यलय में सदस्यता अभियान के तहत अमरजीत कुमार सिंह, सुधीर प्रसाद एवं सुनील कुमार अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया एवं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के विचारों में आस्था जताते हुये और बिहार बचा लो मौका है के अभियान में कदम से कदम मिलाकर बिहार के नवनिर्माण में साथ चलने का संकल्प लिया।
वर्तमान में पूरे बिहार में करोना काल से लेकर तथा बिहार में बाढ़ आने की भीषण आपदा स्थिति में जिस प्रकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव लोगों को मदद एवं आमजनों के दुख में शामिल होकर उनके आंसू पोंछने का काम कर रहे हैं,बिहार की जनता बिहार में अपने लिये नये विकल्प के रूप में पप्पू यादव जी को देख रहीं हैं।उनकी लोकप्रियता का नतीजा ही है की आज बिहार के बदलाव एवं विकास का सपना देखने वाले हर नौजवान पूरे बिहार में स्वयं पार्टी से जुड़ बिहार बदलने में सहयोग करने का काम कर रही है।
आज से सभी पार्टी पदाधिकारी एवं नये सदस्य “बाढ़ बचा लो मौका है” के नारे के साथ बाढ़ के पंचायतों में जाने का निर्णय लिया है,वहीं दुसरी ओर पार्टी जिलाध्यक्ष प्रोश्यामदेव सिंह चौहान एक टीम गठित कर आज ग्वासा- शेखपुरा पंचायत के जादोपुर गांव में सदस्यता अभियान चलाये,जिसमें दर्जनों लोगों ने पार्टी से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण किया।मौके पर निरंजन कुमार,कौशल यादव,पिंटु यादव,सरयुग दास,बिनोद कुमार,प्रमोद कुमार निराला,पियुष यादव, हरिकांत कुमार,डॉ० रंजीत कुमार यादव, मानिकचंद प्रसाद,संजय कुमार यादव, धर्मेंद्र कु० सिंह,अरूण कुमार, दीनानाथ प्रसाद,मो० शहजादा खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट