Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

8 अगस्त : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

पानी भरे गड्ढा में डूबने से युवक की मौत, किया सड़क जाम

मधुबनी : बेनीपट्टी अंचल क्षेत्र के उच्चैठ-ठीकापट्टी मार्ग में काॅलेज से पूरब लचका के निकट गढ़ा के पानी में डूबने से उच्चैठ गांव के जीवछ मुखिया के पुत्र सुशील मुखिया 20 वर्ष की मौत हो गई है। इससे पहले भी 18 जुलाई को इसी स्थान पर बिरौली गांव के एक किशोर की डूबने से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि युवक सुबह में शौच के लिए गया था, जहां वापस आने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गढ़ा में चला गया, जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई।

इधर उस स्थल पर बारंबार घटना होने तथा आश्वासन के बाद भी जनप्रतिनिधियों द्वारा पुल निर्माण नही कराये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेनीपट्टी-बसबरिया पथ के हाथी गेट के समीप सड़क जाम कर परिचालन ठप कर दिया। साथ ही विधायक, जिला पार्षद, सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई।

इधर मुखिया द्वारा कवीर अंत्येष्टि मद की राशि पीड़ित परिवार को दिये जाने की बात बताई गई है। इस संबंध में प्रभारी सीओ सह बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि जिला को अवगत करा दिया गया है, रिपोर्ट आते ही सहायता राशि का चेक प्रदान कर दिया जाएगा।

अंधविश्वास की भेंट चढ़ी एक बूढ़ी महिला, पीट-पीटकर मार डाला

मधुबनी : झंझारपुर के आरएस ओपी क्षेत्र के बेहट उत्तरी पंचायत के वार्ड एक में अंधविश्वास के कथित आरोप में एक वृद्ध महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान सोनरे पोखर मोहल्ला के महादलित टोला निवासी स्व. अर्जुन सदाय की पत्नी पुरनी देवी के रूप में हुई है।

मधुबनी में युवा समाजसेवी रक्तदान कर लोगों को कर रहे जागरूक

बताया जाता है कि अंधविश्वास के कथित आरोप-प्रत्यारोप में पीट-पीट कर महिला की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। मृतका के पुत्र राम लोचन सदाय ने अपने बगलगीर डोमनी देवी, सत्तनी देवी, सावित्री देवी, सियाराम सदाय, अरुण सदाय एवं हरेराम सदाय को नामजद करते हुए हत्या की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। सभी आरोपित फिलहाल फरार हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आरसीसी नाला निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को लिखा पत्र

मधुबनी : झंझारपुर नगर पंचायत वासियों को शहरी क्षेत्र में गंदे नाला से जल निकासी की सपना जल्द साकार हो सकता है। झंझारपुर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा आरसीसी नाला निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल मधुबनी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र की मांग की गई है। भेजे गए पत्र में अधीक्षण अभियंता, पथ निवि, पथ अंचल-दरभंगा के पत्रांक संख्या-321, दिनांक 11 फरवरी 2020 एवं कार्यपापक अभियंता, पथ निवि, पथ प्रमंडल-मधुबनी के पत्रांक संख्या-496, दिनांक 12 मार्च, 2020 का हवाला देते हुए नपं प्रशासन ने अपने पत्र के साथ आरसीसी नाला निर्माण के प्रक्कलन सहित नक्शा भी भेजा है।

मालूम हो कि न०पं० प्रशासन द्वारा यहां के मदरसा चौक से राम चौक तक आरसीसी नाला का निर्माण का प्रस्ताव है। किन्तु इसके पीडब्लूडी सड़क में आता है, जिसके कारण नाला निर्माण के कार्य में रोड़ा उत्पन्न हो गया था। अब पथ निर्माण विभाग द्वारा ही न०पं० प्रशासन को अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने से पूर्व आरसीसी नाला का प्राक्कलन एवं नक्शा की मांग पत्र द्वारा की गई थी, जिसे न०पं० प्रशासन द्वारा पथ निर्माण विभाग को भेज दिया गया है।

इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि अनापत्ति प्रमाण-पत्र मिलते ही नाला निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नाला निर्माण होने के बाद जल निकासी की बड़ी समस्या का निदान संभव हो जाएगा।

जलजमाव के कारण दो माह से ठप से ब्रॉडबैंड सेवा, उपभोक्ता परेशान

मधुबनी : जलभराव से तबाह हो चुके मधुबनी जिले के झंझारपुर आरएस में यहां के दर्जनों उपभोक्ताओं का करीब दो माह से बेसिक फोन के साथ ही ब्रॉडबैंड सेवा भी ठप पड़ा है। स्थानीय लोगों में जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय टिवड़ेवाल, नवीन फार्मेसी के व्यवस्थापक आदि ने बताया कि दो माह पूर्व बीएसएनएल विभाग द्वारा बताया गया था कि जलजमाव समाप्त होने के बाद केबल को ठीक कर दिया जाएगा। किन्तु यहां के बैंक रोड में अभी भी जल जमाव पूर्ववत है। जिसके कारण न तो केबल ठीक किया गया और न ही उपभोक्ताओं का बेसिक फोन। जिसके कारण फोन उपभोक्ताओं को संचार व्यवस्था से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

इधर बीएसएनएल विभाग के एसडीओ प्रियशील राय ने पूछने पर बताया कि जब तक जलजमाव रहेगा, यहां के उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान होना संभव नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उपभोक्ता आवेदन जमा करें। उनसे कनेक्शन बंद रहने के समय का बिल का भुगतान नहीं लिया जाएगा।

दो दिन पूर्व नदी में डूबे युवक की तलाश जारी

मधुबनी : घोघरडीहा थाना क्षेत्र के मैनही बलथरबा में गुरुवार की देर शाम तिलयुगा नदी में एक 25 वर्षीय युवक डूब गया। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने गुरुवार की देर रात तक नदी में शव को तलाशा, लेकिन सफलता नहीं मिली।

शुक्रवार को एनडीआरएफ की दो टीम शव की तलाश में लगाई गई। लेकिन, शुक्रवार की देर शाम तक शव नहीं मिला। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि मैनही पंचायत के वार्ड न-10 निवासी परमेश्वर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह गुरुवार को नदी पार खेत मे कृषि कार्य करने गए थे। शाम में काम समाप्त कर घर लौटते वक्त नदी में डूबकर लापता हो गए। उसके साथ अन्य दो युवक नदी पार कर लिया, जबकि जितेंद्र नदी में डूब गया।

परिजनों को जानकारी मिली तो स्थानीय प्रशासन को सूचित करते हुए नदी में शव की तलाश की जाने लगी। शुक्रवार को सुबह दस बजे एनडीआरएफ की दो टीमें शव की तलाश में जुट गई। लेकिन, दिनभर के प्रयासों के बाद सफलता नहीं मिली।

उतरते बाढ़ के पानी के साथ लोगों की बढ़ी परेशानी

मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी उतरने के बाद भी समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही। बाढ़ से घर गिर गए हैं। सामान खराब हो चुके हैं। घरों में कीचड़ जमा है। गंदगी के चलते संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। प्रशासन की तरफ से छिड़काव सहित अन्य व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते हजारों बाढ़ पीड़ित परेशान हैं। किसी तरह अपना आशियाना फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहे। दूसरी ओर अभी बहुत से बाढ़ पीड़ित सड़क व ऊंची जगहों पर शरण लिए हुए हैं। बेनीपट्टी में बाढ़ का पानी तो उतर रहा है, लेकिन बाढ़ पीड़ितों की समस्या कम नहीं हुई है। एक दर्जन गांव में स्थिति अभी भी विकट है।

बेनीपट्टी के पश्चिमी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव आज भी चारों ओर से पानी से घिरा हुआ है। जहां पानी कम हुआ है। वहां कच्चे घर गिर रहे हैं। जिससे लोगों की तकलीफ बढ़ गई है। जहां पानी कम हुआ है वहां घरों में कीचड़ का साम्राज्य है। घर में रखा सामान पूरी तरह नष्ट हो चुका है। घर में सड़ांध भरे कीचड़ से संक्रामक बीमारियों का खतरा है। यह हाल नवगाछी, करहारा, सोहरौल, खसियाघाट, धनुषी सहित एक दर्जन गांव की है। जहां की स्थिति बाढ़ का पानी उतरने के बाद काफी खराब है। बांध पर विस्थापित हो रह रहे नवगाछी के रामवृक्ष सहनी, रामअशीष सहनी, कमली देवी ने कहा कि घर ढह गया है। फिर से घर बनाना होगा। जो भी सामान घर में था नष्ट हो गया व बह गया। दुर्गध के कारण पूरी तरह पानी हटने के बाद ही घर बनाया जा सकता है। सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली है। अपने पास कुछ जमा पूंजी नहीं है जिससे घर बना सकूं। सड़ांध भरे कीचड़ से संक्रामक बीमारी फैलने के आशंका है। प्रशासन बीमारी को रोकने के लिए छिड़काव नहीं करा रही है, जिससे हम बाढ़ पीड़ित परेशानी में हैं।

बेनीपट्टी में अभी भी दो सौ से अधिक परिवार विस्थापित हैं, जो बांधों व ऊंची जगहों पर शरण लिए हुए हैं। अब तो घर का अन्न भी खत्म हो रहा है, जिससे आने वाले दिन चिताजनक होने वाली है। कहीं कहीं एक अदद कर पॉलीथिन दिया गया है, जो नाकाफी है। कहीं भी प्रशासन की ओर से छिड़काव की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोग सहमे हुए हैं। बेनीपट्टी के सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ विस्थापितों को अभी जांच के बाद केवल पॉलीथिन दे रहे है।

सरकारी आवासीय कॉलोनियों होंगी जल्द अतिक्रमण मुक्त, खाली कराने की कवायद शुरू

मधुबनी : झंझारपुर अनुमंडल के मधेपुर स्थित कोसी कॉलोनी का सरकारी आवास अब अतिक्रमण से मुक्त होगा। इसके लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो चुकी है।

इन आवासों के अतिक्रमण की स्थिति वर्षों से बनी हुई है। सरकारी आवास पर मधेपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों के रसूखदार लोगों का कब्जा है। फुलपरास की विधायक गुलजार देवी इस संबंध में विधानसभा में तारांकित प्रश्न उठा चुकी हैं। विभागीय मंत्री ने तारांकित प्रश्न के जवाब में विधायक को सरकारी आवास को अतिक्रमणमुक्त कराने का आश्वासन दिया था। बावजूद, जब सरकारी आवास खाली नहीं हुआ तो विभागीय कार्यपालक अभियंता ने सिविल एसडीओ को पत्र लिखकर आवास को खाली कराने का अनुरोध किया। एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने इस संबंध में मधेपुर के सीओ को आदेश दिया है, कि सरकारी आवास को अविलंब खाली कराया जाए। उन्होंने इस पूरे तथ्य को खेदजनक करार दिया है।

बता दें कि यहां करीब 25 सरकारी आवास हैं, जिसमें से अधिकांश पर रसूखदार व्यक्तियों का कब्जा है। विधायक गुलजार देवी की पहल के कारण सरकारी आवास को अतिक्रमणमुक्त किए जाने की संभावना प्रबल हो गई है।

डिजिटल हस्ताक्षर का अप्रूवल कराने का दिया गया निर्देश

मधुबनी : जयनगर प्रखंड कार्यालय परिसर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी भरत भूषण गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव संग आयोजित बैठक में पंचायत में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई निर्देश दिए गए। पंचायत के विकास योजनाओं का संचालन आँनलाइन होने के कारण सभी संबंधित को अपना डीजीटल हस्ताक्षर का अप्रूवल कराने का निर्देश दिया गया। पंचायतों में संचालित हर घर नल जल योजना को हर हाल में 15 अगस्त तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया। नल-जल योजना पूरा नहीं होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।

इस बैठक में उपस्थित मुखिया एवं पंचायत सचिव को पंद्रहवें वित्त आयोग मद में प्राप्त राशि को खर्च करने के बाबत सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के बाबत विस्तार से जानकारी देते हुए उसका अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।

उक्त बैठक में बीपीएम अनिश कुमार अकेला, तकनीकी सहायक गंगा नंद ठाकुर, प्रशांत कुमार, आशा कुमारी, पंचायत सचिव शंभू नाथ पूर्वे, मुखिया प्रतिनिधि फूल सिंह, संतोष मुखिया समेत अन्य शामिल थे।

भाकपा बिहार के कार्यकारी राज्य सचिव बनने पर रामनरेश पांडेय को दी बधाई

मधुबनी : भाकपा मधुबनी जिला सचिव मण्डल की बैठक कोमरविन्द प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रधांजलि दी गई।

पार्टी सचिव मण्डल ने राज्यकार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति रामनरेश पांडेय को कार्यकारी राज्य सचिव चुने जाने पर हार्दिक बधाई दिया है। पार्टी के मधुबनी जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कॉम रामनरेश पांडेय के नेतृत्व में सम्पूर्ण बिहार में पार्टी संघर्ष के रास्ते आगे बढ़ते हुए, अपने पुराने तेवर के साथ आम आवाम के लिए काम करेगी।

मधुबनी जिला का पार्टी संगठन एवं मेहनतकशो, आम अवाम का संघर्ष कॉम भोगेन्द्र झा के अधूरे सपने को पूरा करते हुए बाढ़-सुखार से निजात दिलाने आंदोलन आगे बढ़ेगा।

इस बैठक में बैठक नेता कृपानंद आजाद, लक्ष्मण चौधरी, सूर्यनारायण यादव, मनोज मिश्रा, राकेश कुमार पांडेय, रामनारायण यादव, उपेंद्र सिंह, सूर्यनारायण महतो, राजश्री किरण, विजय कुमार मिश्र, मोतीलाल शर्मा ने कहा सयुक्त रूप से कहा कि रामनरेश पांडेय पार्टी शाखा मंत्री से प्रारंभ जिम्मेवारी निर्वहन करते हुए कार्यकारी सचिव के रूप में पचास वर्षों का पुरावक्ति कम्युनिस्ट कार्यकर्ता का संघर्षपूर्ण जीवन है।

मसाला व्यवसायी लूटकांड के आरोपी हुए गिरफ्तार, कांड का हुआ उद्भेदन

मधुबनी : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामिनीवाला ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ मे आयोजित प्रेस वार्ता में बताई की 26जुलाई को दिन मे 02:35बजे दिन मे पन्डौल थाना क्षेत्र क़े अन्तर्गत विवेकानद स्कूल से करीब 50मीटर आगे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मियों क़े द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर मशाला व्यवसाई शिव शंकर पूर्वे महाराजगंज मधुबनी निवासी का स्कूटी गाड़ी एवं दो लाख पैतीस हजार रुपैया लूट लिया गया था। इस घटित घटना क़े सम्बन्ध मे पीड़ित क़े द्वारा अज्ञात अपराधकर्मियों क़े विरुद्ध पन्डौल थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराया था।

कांड क़े उद्भेदन एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्यप्रकाश क़े द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामिनीवाला क़े नेतृत्च मे एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।

विशेष छापेमारी दल क़े द्वारा इस लूट कांड मे त्वरित कार्यवाई करते हुये वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत कांड मे संलिप्त कुल 06अपराधियों की गिरफ्तारी की साथ हीं कांड में प्रयुक्त एक विक्रांता मोटरसाइकिल, तीन मोबाईल, लूट क़े रुपैया से खरीदा गया चांदी का एक ब्रेसलेट एवं लूटे गये रुपैया मे से छतीस हजार रुपैया बरामद किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामिनीवाला ने बताया की इस प्रशंसनीय कार्य के लिये टीम मे शामिल सभी सदस्यो को पुरस्कृत किया जायेगा।

सुमित राउत