Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

किसानों ने विद्युत उपकेन्द्र में जङा ताला

नवादा : नवादा में पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र स्थित कचना विद्युत उपकेन्द्र में किसानों ने आज ताला जङ दिया। किसानों ने बिजली की लगातार अनापूर्ति से परेशान होकर यह कदम उठाया। इस क्रम में सभी विद्युत कर्मी किसानों के आक्रोश को देखते हुए परिसर छोङ कर फरार हो गए। किसानों द्वारा ताला लगाये जाने से पूरे प्रखंड में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है।
बताया जाता है कि पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र में वर्षाभाव के कारण धान का आच्छादन नहीं हो सका है। सरकार ने प्रखंड को सुखाङ क्षेत्र घोषित किया है। ऐसे में किसान सूखे खेतों में वैकल्पिक फसल लगाना चाह रहे हैं। बिजली के अभाव में खेतों की सिंचाई हो नहीं रही है और महंगे डीजल से खेतों की सिंचाई कर पाना किसानों के लिए संभव नहीं है। डीजल अनुदान से भी किसान वंचित हैं और सूखा अनुदान मिलेगा या नहीं, अभी कहा नहीं जा सकता। ऐसे में किसानों का गुस्सा बिजली विभाग पर फूट पङा और उन्होंने विद्युत सब स्टेशन में ताला जङ दिया।
इस बीच पकरीबरांवा एसडीपीओ प्रकाश सिंह व बीडीओ ने किसानों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद ताला खोल दिया गया। बता दें जिले में लगातार हो रही बिजली की कटौती से किसानों में बेचैनी देखी जा रही है।