Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

17 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

जितेन्द्र कुमार को मिली भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र से रिसर्च की जिम्मेदारी

नवादा : जिले के वारसलीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित गणेश बीके साहु इंटर विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अब तक देश के विभिन्न भागों में अपने योग्यता के बल पर परचम लहराया है। इसी कड़ी में एक और पूर्ववर्ती छात्र का नाम जुड़ गया है। जिसने ना सिर्फ जिले का मान बढ़ाया है, बल्कि विद्यालय का भी नाम रौशन किया है।

बता दें इस विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र जितेन्द्र कुमार को परमाणु उर्जा विभाग के अर्न्तगत आने वाले भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र मुंबई ने एडवांस्ड रिएक्टर को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है, इस पर रिसर्च करने की जिम्मेवारी दी है।

इंटेलिजेंट कंट्रोलर पर करेंगे कार्य:

भाभा अनुसंधान केंद्र के अधीनस्थ मथुरा के बीटेक इलेक्ट्रॉनिक और संचार विभाग के सहायक निदेशक प्रो. विशाल गोयल और सहायक प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार इस पर रिसर्च कर प्रोटोटाइप तैयार करेंगे।

जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बीआरएनएस की ओर से दिये गये प्रोजक्ट के माध्यम से सर्वप्रथम इंटेलिजेंट कंट्रोलर पर कार्य करेंगे। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एडवास्ड हैवी रिएक्टर पर नियंत्रित करने के लिये प्रोसेस किया जायेगा।

शोध कार्य करने में प्रगति:

जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इसमें लंबा समय लगेगा। इस प्रोजक्ट को पूरा करने के लिये 22 लाख की राशि तय की गई है। कार्य प्रारंभ करने के लिये बकायदा कुछ राशि का भुगतान भी कर दिया गया है। इस प्रोजक्ट के माध्यम से शोध कार्य करने में प्रगति के साथ ही एक उपलब्धि भी होगी।

सिमरी से की प्रारंभिक पढ़ाई:

बता दें जितेन्द्र कुमार ने अपने ननिहाल सिमरी डीह में रहकर अपनी प्रारंभिक शिक्षा ली है। बीके साहु इंटर विद्यालय से वर्ष 2000 में मैट्रिक पास की। उसके बाद उच्चतर शिक्षा के लिये देश की राजधानी दिल्ली को चुना, जहां दिल्ली विश्वविद्यालय से एमटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद पीएचडी की उपाधि लेकर जीएलवी विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफेसर अपनी सेवा देने लगे।

अब जितेन्द्र कुमार की कार्यकुशलता और दक्षता की वजह से भारत सरकार के परमाणु उर्जा विभाग के अन्तर्गत भाभा अनुसंधान केन्द्र मुंबई की संस्था ने इन्हें रिसर्च की जिम्मेवारी सौंपी है जो बीके साहु इंटर विद्यालय और बिहार के लिये गौरव की बात है।

जीवन के अंतिम पड़ाव में पौधारोपण कर प्रेरणा दे रहे शिक्षक

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के ओहारी ग्राम निवासी अकबरपुर इंटर विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक पचासी वर्षीय हरिद्वार सिंह अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। उन्होंने अपने ग्राम के अश्विन दुर्गा मंदिर के पास स्थित तालाब के चारों ओर तथा विद्यालय प्रांगण में दो सौ से अधिक अशोक पेड़ का पौधा लगा चुके हैं तथा लगाने का सिलसिला जारी है ।

पौधों की सुरक्षा के लिए किया गया पुख्ता इंतजाम:

तना ही नहीं उन्होंने पौधों की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किया है. इसकी सुरक्षा के लिए हर पौधों के लिए बांस का अलग-अलग बाड़ा भी बनाया है। उनके इस नेक पहल को देखकर स्थानीय लोग भी इनके मदद के लिए आगे आए और इनके पार्यावरण को शुद्ध करने के लिए पौधे लगाने में सहयोग किए। यही कारण है कि पौधा लगाने और उसके घेराबंदी का कार्य अब भी जारी है ।

शिक्षाविद के साथ-साथ हैं प्रखर समाजसेवी:

शिक्षक के इस पहल की गांव वाले खूब सराहना कर रहे हैं। इस कार्य में उनके घर के बच्चे भी सहयोग कर रहे हैं। इनकी सामाजिक कार्यों में शुरू से ही लगाव रहा है। जनहित के लिए अपने खुद के पैसों से कई काम किया है।

क्षेत्र में शिक्षाविद के साथ-साथ इनकी पहचान एक प्रखर समाजसेवी के रूप में हैं। इसके पहले भी इन्होंने सकरी नदी के किनारे ओहारी गांव सड़क से गुजरने वाले लोगों के लिए अपने खर्चे से यात्री शेड बनाकर आम लोगों को समर्पित कर चुके हैं। इसके साथ ही सकरी नदी पुल निर्माण संघर्ष समिति अध्यक्ष के रूप में कार्य कर सफलता प्राप्त की है,जिसका लाभ अब लोगों को मिलना आरंभ हो जाएगा ।

कुंभियातरी में शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त,एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस और एसटीएफ ने शराब निर्माण के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने रजौली थाना क्षेत्र के कुंभियातरी के जंगल में छापेमारी कर शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में निर्मित शराब, जावा महुआ तथा शराब निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों को मौके पर ही नष्ट किया गया।

उन्होंने बताया कि दर्जनों ड्राम जावा महुआ सहित अन्य उपकरणों को भी नष्ट किया गया हैं।छापेमारी के दौरान जंगल में संचालित महुआ शराब के दो भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।साथ ही दो हजार लीटर तैयार जावा महुआ शराब को जमीन पर बहा दिया गया। तैयार महुआ शराब लगभग एक 100 लीटर को जब्त कर लिया गया है।साथ हीं एक कारोबारी सिरदला थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी बीरबल राजवंशी को मौके पर से गिरफ्तार किया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य दूसरे भट्ठी संचालकों की पहचान की जा रही है। उनके ऊपर उत्पाद अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाई प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।एसटीएफ व पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।लेकिन पुलिस दो भट्ठियों को अगर तोड़कर जंगल से निकलती है तो पुन: कारोबारी चार भट्ठी तैयार कर अपने अवैध धंधे को फैलाने में लग जाते हैं।इस धंधे को बृहद रूप से फैला कर धंधेबाज पुलिस को खुलेआम चुनौती देते रहते हैं।

सूत्रों की मानें तो सुबह 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक ये कारोबारी रजौली थाना क्षेत्र से लेकर हिसुआ थाना क्षेत्र तक शराब को डिलीवरी देने के लिए निकल जाते हैं।

शराब के साथ कारोबारियों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरा बाजार के ग्रामीणों ने शराब की डिलीवरी देने आये तीन कारोबारियों को पकङ कर पुलिस के हवाले किया है। इस क्रम में दो बाईक के साथ 1000 देशी शराब पाउच बरामद किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

बताया जाता है कि सिरदला थाना क्षेत्र के गोन्दपुर गांव के तीन शराब कारोबारी शराब की बङी खेप पहुंचाने नरहट के शेखपुरा बाजार आये थे । स्थानीय लोगों की पूर्व से ही इन शराब कारोबारियों पर नजर थी। उनके पहुंचते ही तीनों को पकड़ पुलिस को सूचना दी ।

मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने तीनों को शराब व बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के गोन्दपुर गांव के मुकेश कुमार पिता सुरेश चौधरी, बिक्कू कुमार पिता सुरेश चौधरी व योगेन्द्र कुमार पिता राजो मांझी के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात अधेड़ की मौत

नवादा : गया-क्यूल रेलखंड पर नवादा रेलवे गुमटी के पास एक व्यक्ति की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की अबतक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान और मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार नवादा रेलवे स्टेशन के दक्षिण 24 नंबर गेट के समीप रेलवे ट्रैक से एक अधेड़ व्यक्ति की लाश बरामद हुई है ।  बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर पहले ट्रैक से मालगाड़ी गुजरी थी और उसी से कटकर उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं रेल और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। अबतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मृतक ने खुद आत्महत्या किया है।  फिलहाल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर उसकी पहचान और मामले की जांच में जुटी है।  बताते चलें कि नवादा में लगातार रेलगाड़ी से मौत होने का सिलसिला जारी है।

दो दिन के भीतर तीन लोगों ने रेलवे ट्रैक पर अपनी जान गवा चुके हैं। गुरुवार को नगर के एक युवक हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था और मेमो ट्रेन की चपेट में आ गया था। वहीं हिसुआ में रूपौ थाने के छनौन की एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी।

लॉकडाउन के दूसरे दिन भी सड़कों पर रहा सन्नाटा

नवादा : कोरोना के बढ़ते संक्रमण से आमजनों को बचाव व उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक पूरे बिहार में लॉकडाउन कर दिया है। लॉकडाउन के बीच जिले भर में अतिआवश्यक सेवाओं को चालू रखने का निर्देश जारी किया गया है। लेकिन निजी प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालय, धार्मिक स्थल आदि को पूरी तरह बंद रहेंगे। लॉकडाउन के पांचवें चरण के दूसरे दिन शुक्रवार को शहर में व्यापक असर दिखा। शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सामान्य दिनों की तरह लोग सड़कों पर नहीं दिखे। नगर बाजार में निर्धारित समय से अतिआवश्यक सामग्री की दुकानें खुली। दुकान खुलने का समय समाप्त होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। शहर के विजय बाजार, मेन रोड, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, सब्जी बाजार, पुरानी बाजार, गोला रोड आदि इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों पर सिर्फ जरूरी काम से निकलने वाले लोग दिखे।

बता दें कि जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। नगर परिषद इलाके में काफी संख्या में मरीज पाए गए। लोग काफी भयभीत दिख रहे हैं। बिना काम के लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वाले मास्क लगाकर ही दिख रहे हैं। लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का भी पालन किया जा रहा है।

दुकानदार भी बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान देने से परहेज कर रहे थे। बिना मास्क लगाकर दुकान पहुंचने वाले ग्राहकों को वापस लौटा दिया जा रहा था। दुकानदार द्वारा ग्राहकों को नियमों का पालन कराया जा रहा था। साथ ही ग्राहकों के हाथों पर सेनिटाइजर दिया जा रहा था। शहर में सड़क से लेकर हरेक जगह लॉकडाउन का असर देखा गया। कादिरगंज में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर कादिरगंज बाजार है। जहां लॉकडाउन के बीच अति आवश्यक सेवा के साथ कई दुकानें निर्धारित समय के बाद खुली रही। कादिरंगज ओपी थाना से कुछ दूरी पर करीब 1 बजे मुर्गा, अंडा आदि की दुकानें खुली थी।

दुकानदार द्वारा बिना मास्क लगाकर मुर्गा, अंडा आदि बिक्री की जा रही थी। इसके अलावा एक ट्रक से चावल, गेहूं आदि उतार जा रहा था। जिसमें कई मजदूर लगे थे। लेकिन एक भी मजदूर मास्क नहीं लगा रखा था। मजदूरों द्वारा शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था। और लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी।

पुलिस व प्रशासन ने संभाला कमान

सुबह होते ही शहर की सड़कों पर प्रशासनिक अधिकारियों का वाहन दौड़ना शुरू हो गया। सदर एसडीएम उमेश भारती दल-बल के साथ सड़कों पर उतर गए। माइकिग के माध्यम से लोगों को संक्रमण से बचाव को जागरूक करते दिखे। लोगों से जमावड़ा नहीं लगाने की भी अपील की।

इस दौरान खाद्य सामग्री की दुकानों पर लोगों को भीड़-भाड़ नहीं लगाने की अपील की गई। और सामग्री की खरीदारी कर घर वापस लौटने को कहा गया। साथ ही बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने एवं सिर्फ जरूरी काम से ही बाहर निकलने की हिदायत दी गई। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करने की नसीहत दी गई। सदर एसडीएम ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कारवाई की जाएगी। वहीं चौक-चौराहों पर पुलिस बलों को तैनात किया गया है ।

अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष का निधन, वकीलों में शोक

नवादा : जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष 78 वर्षीय सीताराम प्रसाद बरियार के शुक्रवार को बाथरूम में गिर जाने के कारण मौत हो गई ।सैकड़ों अधिवक्ताओं ने उनका अंतिम दर्शन कर शोक संवेदना व्यक्त की। नवादा जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव ईश्वरी प्रसाद शर्मा ,वर्तमान महासचिव संत शरण शर्मा ,वरिष्ठ अधिवक्ता मगन बिहारी शरण ,पवन कुमार दीक्षित डॉ साकेत बिहारी , रोहित सिन्हा, मो तारिक अहमद आदि ने कहा कि सीताराम प्रसाद बरियार नवादा जिला के वरिष्ठ अधिवक्ता थे । जिन्होंने लंबे समय तक गरीबों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से न्यायालय में संघर्ष करते रहे ।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए बेहतर कार्य किया ,जिसे नवादा जिला अधिवक्ता संघ कभी नहीं भूल सकता है ।अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सीताराम बाबू की प्रतिमा बैठाने का निर्णय लिया ।भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने उनके घर पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिवक्ताओं ने 2 मिनट मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

मूंग की खेती छोङ इस वर्ष की गरमा धान की खेती, दोगुने फायदे की उम्मीद

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड अन्तर्गत सरतकिया गांव में किसान अश्विनी यादव ने मूंग की खेती छोङ इस वर्ष एक एकड़ भूमि में गरमा धान लगाया है। ये फसल सिर्फ सिंचाई और रासायनिक खाद के बल पर मात्र चार माह के अंदर तैयार हो जाता है। खेत तैयार कर रोपनी से लेकर कटनी तक इस फसल की सिंचाई की जाती है।

नवम्बर और दिसम्बर माह में गरमा धान का बीज मात्र बीस से पच्चीस दिन में तैयार हो जाता है। लेकिन किसान अश्विनी यादव ने मार्च महीने में इसकी रोपनी की थी। सही समय में देर होने के बावजूद उन्हें अच्छी उपज मिली है। अश्विनी बताते हैं कि गरमा धान को पहले एक दिन तक पानी में भींगा कर फुलने और अंकुरने के लिए छोड़ दिया जाताा है। दो से तीन दिन में जब धान में अंकुर हो जाता है, तब बीज को तैयार कर खेत में छींटा जाता है।

‘दोगुनी मुनाफे होने की उम्मीद है’

किसान ने बताया कि मैं गरमा धान की खेती पहली बार कर रहा हूं। इससे पहले मूंग की खेती करता था, जिसमें लगातार तीन सालों तक नुकसान हुआ।

इस बार महंगा डीजल और रासायनिक खाद के सहारे गरमा धान की खेती कर रहा हूं, जिसमें दोगुना मुनाफे होने की उम्मीद है। समय से रोपनी नहीं होने की वजह से थोड़ी परेशानी हुई। गरमा धान की उपज इस साल काफी अच्छी होने की उम्मीद है। इस खेती के बाद आस-पड़ोस के गावों के किसानों में गरमा धान के प्रति उत्सुकता बढी है ।

बता दें इसके पूर्व जिले में 1968 से लेकर 1985 तक गरमा धान की खेती बिजली पम्प के सहारे की जाती थी। बिजली के बिहार से गायब होते ही किसानों ने इससे तौबा कर ली थी। अब जब पुनः बिजली मिलनी शुरू हुई है तो किसान इस ओर मुखातिब होना आरंभ कर दिया है ।

धनार्जय नदी पर बना डायवर्सन टूटा, आवागमन बाधित

नवादा : जिले के रजौली में धनार्जय नदी पर बनाए गए डायवर्सन बारिश की वजह से टूट गया, जिस वजह से बाजार से सिमरकोल मुख्य मार्ग एनएच-31 से संपर्क पूरी तरह टूट गया। बताया जा रहा है कि पुल निर्माण कंपनी के तरफ से पुराने पुल तोड़कर नए पुल का निर्माण करवाया जा रहा है। इसको लेकर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए डायवर्सन का निर्माण कराया गया था।

बताया जा रहा है कि लगातार बारिश होने की वजह से पानी नदी में बढ़ता चला गया और डायवर्सन से करीब एक से डेढ़ फीट ऊपर लगातार पानी बहने लगा। जिससे 25 फीट तक डायवर्सन नदी में समा गया, जिसके वजह से पिछले तीन दिनों से मार्ग पर आवागमन बंद है। ऐसे में लोगों को प्रखंड मुख्यालय और बाजार के कार्यों को करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को खाने और रोजगार दोनों की समस्या उत्पन्न हो गई है।

दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा:-स्थानीय लोगों का कहना है कि डायवर्सन टूटने से अब मुख्यालय जाने के लिए करीब 20 किलोमीटर की दूरी तयकर पहुंचना होगा। पहले जान जोखिम में डालने जैसी कोई बात नहीं थी, लेकिन अब एनएच 31 सड़क मार्ग होकर मुख्यालय आने से जाने का डर लगा रहता है। यह पुल पटना- रांची मुख्य मार्ग सहित आसपास के दर्जनों गांवों को जोड़े हुए था।

रजौली पश्चिमी, अमावां ,बहादुरपुर,लेंगुरा, धमनी, मुरहेना आदि पंचायतों के दर्जनों गांव के सैकड़ों गांव लोगों का प्रखंड सह अंचल मुख्यालय, बैंक, बाजार आना-जाना लगा रहता है। डायवर्सन के टूटने से लोगों को बाईपास होकर अनुमंडल, प्रखंड कार्यालय व बाजार आदि जाना पङ रहा है ।