Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट

बिहार में 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन

पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार ने पूरे बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।

इस लॉकडाउन में इमरजेंसी सर्विस सेवा छोड़ परिवहन सेवा, शॉपिंग मॉल आदि सभी कुछ बंद रहेंगे। इस लॉकडाउन में धर्मिक संस्थान भी बंद रहेंगे। सिर्फ सुबह और शाम फल-सब्जी की दुकानें खुलेंगी। लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगेगी।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री के परिवार समेत 85 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इसके अलावा बिहार BJP के 75 नेता संक्रमित बताए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री आवास के निजी स्टाफ समेत कुछ और लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही सचिवालय के अनेक कर्मचारी भी कोरोना के चपेट में आ गये हैं। इसके अलावा बिहार में अबतक 17421 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।