पटना: अगर आप शोधपत्र प्रस्तुत करने के इच्छुक हैं, तो एएन कॉलेज यह अवसर उपलब्ध करा रहा है। एएन कॉलेज के आईक्यूएसी अनुभाग व आईसीएचआर के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। वेबिनार का विषय है— ‘Technology & Sustainable Development: The Way Forward Under Covid19’ मंगलवार को इस संबंध में एएन कॉलेज के आईक्यूएसी के अध्यक्ष सह प्राचार्य प्रो. एसपी शाही ने बताया कि इस वेबिनार का उद्देश्य सतत विकास में तकनीक के योगदान का परीक्षण करना है।
प्राचार्य ने बताया कि इस वेबिनार में तकनीक बनाम पारंपरिक ज्ञान, तकनीक व खाद्य सुरक्षा, सतत औद्योगीकरण, हरित ऊर्जा को बढ़ावा जैसे विषय शामिल रहेंगे। प्रतिभागी अपने पेपर को हिंदी अथवा अंग्रेजी में [email protected] पर भेज सकते हैं। पेपर भेजने की अंतिम तारीख 15 जुलाई है। प्रत्येक प्रतिभागी को पीपीटी द्वारा पेपर प्रस्तुत करने के लिए 20 मिनट का समय मिलेगा। प्रस्तुतीकरण के बाद 5 पांच मिनट श्रोताओं से परस्परसंवाद करने का भी समय मिलेगा।