Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

6 जुलाई : आरा की मुख्य ख़बरें

पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, सनसनी

आरा : भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के संदेश गांव के एक बगीचे में सोमवार सुबह जामुन के पेड़ से युवक-युवती का लटकता हुआ शव (Couple Dead Body) मिला है. इस शव के मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। ग्रामीण जब बगीचे की ओर से जा रहे थे, तो दोनों शवों को जामुन के पेड़ से लटकता देखा. इसके बाद ग्रामीण हो-हल्ला करने लगे और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ बागीचे में लग गई।
ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना स्थानीय थाना को दी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शवों को पेड़ से उतारा. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक संदेश थाना क्षेत्र के संदेश गांव निवासी विजेन्द्र पासवान का पुत्र निरंजन कुमार है, जबकि मृतका संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी मो. सेराजुद्दीन की पुत्री रोजी खातून है. इस मामले में ऑनर किलिंग का भी संदेह व्‍यक्‍त किया जा रहा है।

बताया जाता है कि दोनों के बीच लगभग 4 वर्षों से प्रेम-प्रसंग चला रहा था, लेकिन घर वाले इसे मंजूरी नहीं दे रहे थे. इसी कारण दोनों ने अंतत: बगीचे में जामुन के पेड़ में फासी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि घटना का कारण अभी आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस फिलहाल अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है और दोनों परिवार से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है।

इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, कि असल मामला क्या है? वैसे पहली नजर में मामला खुदकुशी का ही लग रहा है।

नहर में डूबने से युवक की मौत

आरा : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव में सोमवार की दोपहर नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड दिया। घटना के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

जानकारी के अनुसार मृत युवक पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव निवासी उदित यादव का 23 वर्षीय पुत्र कन्हैया यादव है। वह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव में अपने बहनोई के चाचा के श्राद्ध में आया था। आज दोपहर वह नहर के पास कोई कार्य कर रहा था। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गया।

बाप बेटे ने खाया जहर, स्थिति गंभीर

आरा : भोजपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र स्थित एक घर में पहले पिता ने बेटे को कुछ खाने को दिया। इसके बाद खुद खाया।जिसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी।आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए मोहल्ले वासियों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पिता को पटना रेफर कर दिया।

जबकि उसके बेटे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बेटे के अनुसार कुछ काले रंग का सामान दोनों ने खाया था। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका कि किन कारणों से बाप बेटे के शरीर में विषैला पदार्थ पहुंचा। मामले को लेकर फिलहाल अफरा-तफरी का माहौल कायम था।पुत्र आयुष व पिता-अनिल को अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टर ने अनिल को पटना रेफर कर दिया था।

नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म

आरा : भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा गांव में 11 वर्षीय बच्ची के साथ मनचले युवक द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किये जाने को लेकर बच्ची की मां ने बिहिया थाने में एक आवेदन दिया है. घटना सोमवार की सुबह की बतायी जा रही है।

दिये गये आवेदन में बच्ची की मां ने कहा है कि उसकी बच्ची गांव के हीं समीप मवेशी चरा रही थी इसी दौरान गांव के हीं सुनील साह गलत नीयत से उसे पकड़कर बांसवारी की तरफ ले जाने लगा. बच्ची की मां ने कहा है कि उसकी बेटी द्वारा इसका विरोध किये जाने पर उसके साथ युवक ने छेड़खानी करते हुए गाली-गलौज व मारपीट किया।

बाद में उसके द्वारा हल्ला किये जाने पर लोगों को आते देखकर युवक वहां से भाग निकला. आवेदन में आरोपित युवक द्वारा लड़की के गले से उसका सोने का लॉकेट व पांच सौ रूपया भी छिन लिये जाने की बात कही गयी है. पुलिस ने आवेदन मिलने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे अधेड़ को रौंदा, मौत

आरा : भोजपुर जिले के हसन बाजार ओपी क्षेत्र के तरारी रोड में मंगीतापुर गांव के समीप ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे अधेड को रौंद दिया। इलाज के लिए पीरो सीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगो में अफरा-तफरी मची रही।

जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी छबिला पासवान का 46 वर्षीय पुत्र निर्मल पासवान है। आज दोपहर वह खेत में घास काटने के लिए पैदल जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए पीरो सीएचसी ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में उसकी पत्नी छह पुत्र तथा तीन पुत्रियां हैं। उसकी मौत के बाद नौ बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।

गड्ढे में तब्दील सड़कों पर हुई धान रोपनी

आरा : आरा शहर में गड्ढे में तब्दील सड़क को लेकर आक्रोश थमने का नहीं ले रहा है। कभी सड़क जाम तो कभी धान रोपकर लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। सोमवार को जन अधिकार छात्र परिषद द्वारा शहर के अनाईठ बजार- समिति रोड में गड्ढे में तब्दील सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया गया। आंदोलनकारियों ने कहा कि गड्ढे में तब्दील सड़क के कारण बाजार समिति- धोबीघटवा रास्ते में पैदल चलना दुभर हो गया है।

गड्ढे में तब्दील सड़क पर जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा के नेतृत्व में धान रोपा गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि शहर में नगर निगम पूरी तरह फेल है। भोजपुर प्रशासन नाकाम है। रोड गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं। आए दिन हर रोज लोग हादसे के शिकार हो रहे है। कितने लोगों को पैर और हाथ टूट चुका है। अगर जिला प्रशासन एक से दो दिनों में गड्ढे को नहीं भरता हैं तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि भोजपुर आरा नगर निगम को अब नरक निगम कहना गलत नहीं होगा। नाली सफाई के नाम पर करोड़ो रुपये निकल चुका है। इसके बावजूद भी एक बारिश में पूरे आरा शहर जलमग्न हो जाता है। तमाम शहर की नालियां जाम हो चुकी है। पूरे शहर का कचरा सड़ांध मार रहा है। पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है। नगर निगम के अफसर मस्त हैं और लोग त्रस्त है। अगर एक से दो दिनों के अंदर कोई समुचित व्यवस्था नहीं होती हैं तो जन अधिकार पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।

इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता रितेश कुमार ,आकाश कुमार, सोनू कुमार, अर्जुन कुमार ,रणधीर कुमार, सुरज कुमार, रोहित शर्मा, अनंत कुमार, चिटू कुमार यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बिना कार्य कराए फर्जी हस्ताक्षर कर 7.50 लाख रुपए की कि निकासी

आरा : भोजपुर जिले के उदवंतनगर पंचायत में स्थल पर बिना कार्य कराए ही 7.50 लाख रुपए की अवैध निकासी कर लेने का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में तात्कालीन तीन जूनियर इंजीनियर ने एमबी पर अपना हस्ताक्षर होने से भी इनकार कर दिया है। इस इनकार के बाद इस मामले में किसी बड़े रैकेट के शामिल होने की आशंका बढ़ गई है। इस मामले की गंभीरता को देख जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने उदवंतनगर बीडीओ से पूरे मामले की अविलंब जांच रिपोर्ट मांगी है।

उक्त मामला उदवंतनगर पंचायत के वार्ड नंबर-9 से जुड़ा हुआ है। योजना कार्य स्थल पर कराए बगैर ही राशि निकासी कर लेने की शिकायत ग्रामीण दुलेश्वर महतो समेत कई लोगों के द्वारा डीडीसी को एक ज्ञापन देकर जांच की मांग की गई है। दिए गए ज्ञापन के अनुसार वार्ड नंबर- 9 में वर्ष 2018-19 के दौरान कपिल मुनि के घर से पूर्वी मुसहर टोली तक ईंट सोलिंग का कार्य कराने के लिए योजना को पास किया गया था। योजना की कुल लागत 7.50 लाख रुपए थी।
कुछ माह के बाद जिला पंचायती राज विभाग की वेबसाइट पर देखा गया कि 7.48 लाख रुपये में योजना के कार्य पूरा हुआ दिख रहा है। दूसरी तरफ कपिल मुनि के घर से पूर्वी मुसहर टोली तक आज भी किसी तरह का कोई कार्य नहीं हुआ है। इस प्रकार 7.48 लाख की राशि की अवैध रूप से निकासी कर ली गई है। दूसरी तरफ विभाग की वेबसाइट पर दिखाई जा रही एमबी में जो कनीय अभियंता का हस्ताक्षर है, वो पूरी तरह से जाली है।

उस समय से लेकर अब तक के तीन जेई से पूछताछ करने के बाद इस नए मामले का खुलासा हुआ है। योजना नहीं होने को ले ग्रामीणों के द्वारा डीडीसी को आवेदन दिया गया था। डीडीसी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जांच कराने का निर्देश दिया था। डीडीसी के निर्देश के बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने उदवंतनगर बीडियो से इसके लिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा के साथ रिपोर्ट मांगी है।

निर्धारित योजना के अनुसार उस स्थान पर कार्य नहीं होने के बाद भी 7.48 लाख की निकासी कैसे हो गई? दूसरी तरफ एमबी पर जो साइन है, वो जेई का नहीं है, वह भी अपने आप में सवालिया निशान खड़ा करता है। अब जांच के बाद यह भी सामने आएगा, या फिर किस ने साइन कर एमबी बुक की है। फर्जी साइन करने के मामले में भी कई लोग फंस सकते हैं।

उदवंतनगर के वार्ड नंबर- 9 में कपिल मुनि के घर से मुसहर टोली तक यदि ईट सोलिंग का कार्य हो जाता तो उससे मुसहर टोली के दर्जनों महादलित समेत 250 परिवार के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलता। कुशवाहा टोली और मुसहर टोली के साथ इस रास्ते से होकर मेन रोड पर जाने के लिए इन लोगों का एक नया रास्ता भी सुविधाजनक हो जाता।

धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ, उदवंतनगर ने बताया कि वार्ड नंबर- 9 में कपिल मुनि के घर से मुसहर टोली तक की योजना के नाम पर जो एमबी दिखाया जा रहा; उस पर हस्ताक्षर होने से तत्कालीन तीन जेई ने इनकार कर दिया है। इस योजना के बदले में दूसरी जगह कार्य करने की जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच पड़ताल कर अविलंब रिपोर्ट जिला मुख्यालय में सौंपी जाएगी।

नीलिमा सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, भोजपुर ने बताया कि उदवंतनगर के वार्ड नंबर- 9 में योजना कराए बगैर ही राशि की निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आने के बाद उदवंतनगर बीडीओ से अविलंब जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट आते ही दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।