वज्रपात नई मुसीबत, 11 जिलों को कल रविवार तक किया गया अलर्ट

0

पटना : मौसम विभाग ने आज शनिवार और कल रविवार के लिए बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इन जिलों में लोगों से जरूरत न हो तो घरों से न निकलने की अपील की है। जिन जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है, उनमें पटना, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, बक्सर, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, चंपारण और गोपालगंज शामिल हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक ने बताया कि रविवार तक हम सभी को सावधान रहना होगा। उनके अनुसार राज्य में मौसम की ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं जिनमें कई जिले वज्रपात की चपेट में आ सकते हैं। इसके अलावा खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, छपरा, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, शेखपुरा और वैशाली में भी भारी बारिश का पूर्वनुमान व्यक्त किया गया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here