रघुवंश सिंह ने क्यों दिया इस्तीफा? राजद में रामा सिंह की इंट्री बनी वजह!
पटना : रघुबंश बाबू ने लालू और उनके सियासी उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव को आज बड़ा झटका देते हुए राजद के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। यह खबर बड़ी है लेकिन इसकी पृष्ठभूमि काफी पहले से तैयार हो रही थी। पार्टी में लगातार अपनी उपेक्षा से खफा रघुवंश प्रसाद सिंह के सब्र का पैमान कल सोमवार को तब छलक पड़ा जब राजद में कभी उनको वैशाली सीट पर शिकस्त देने वाले और लोजपा के पूर्व संसद रामा सिंह की इंट्री की तारीख का ऐलान हुआ। आइए जानते हैं कि आखिर राजद में ऐसा क्या चल रहा है जिससे रघुवंश बाबू जैसे सीनियर लीडर को यह कदम उठाना पड़ा।
दरअसल, बाहुबली रामा सिंह ने वैशाली में रघुवंश बाबू की जमीन खिसकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जब कल सोमवार को इस बात का ऐलान हुआ कि रामा सिंह राजद में शामिल किये जायेंगें, तब रघुवंश सिंह हत्थे से उखड़ गये और आज उन्होंने राजद में पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया। इस तरह राजद को आज मंगलवार को पांच एमएलसी के पाला बदलने के बाद रघुवंश सिंह के इस्तीफे से बैक टू बैक डबल झटका लगा।
अंदरखाने से यह भी खबर आ रही है कि रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी की कार्यप्रणाली और नए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से भी काफी नाराज चल रहे थे। ऐसे में वैशाली वाले दबंग रमा सिंह की पार्टी में एंट्री की सुगबुगाहट ने रघुवंश प्रसाद सिंह को आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। हालांकि रघुवंश प्रसाद अभी कोरोना को लेकर एम्स में भर्ती है और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।